हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Tokens in Java in Hindi (जावा टोकन क्या है?) के बारें में पढेंगे. और इसके प्रकार भी देखेंगे तो चलिए शुरू करते हैं:-
Java Tokens in Hindi
Java token प्रोग्राम का सबसे छोटा element होता है जिसे compiler के द्वारा identify किया जाता है. java statements और expressions को tokens का प्रयोग करके बनाया जाता है. जावा में tokens 5 प्रकार के होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं:-
- Keywords
- Identifiers
- Constants
- Special Symbols
- Operators
Keywords
जावा में, reserved words का एक set होता है, जिनका प्रयोग हम identifiers के रूप में नही कर सकते. इस प्रकार के words को ‘reserved words’ या ‘keywords’ कहते हैं.
प्रोग्रामिंग भाषा में keywords पहले से define किये हुए words होते हैं. प्रत्येक keyword प्रोग्राम में एक special कार्य को perform करता है.
उदाहरण के लिए– break, byte, case, boolean आदि.
Identifiers
इसमें identifiers का प्रयोग variable, functions, arrays, class, package, और interface का नाम देने के लिए किया जाता है. ये user के द्वारा define किये हुए name होते हैं. identifiers के name के लिए निम्नलिखित rules होते हैं:-
- identifiers हमेशा letter, dollar sign($) या underscore से शुरू होना चाहिए.
- java में identifiers, case-sensitive होते हैं.
- identifier की length कुछ भी हो सकती है.
- identifiers के नाम में white space का प्रयोग नही कर सकते हैं.
- एक identifier का नाम किसी digit (अंक) से शुरू नहीं हो सकता है.
- सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम keywords को identifiers के रूप में प्रयोग नही कर सकते.
Constants /Literals
constants भी सामान्य variable की तरह ही होते हैं. परन्तु जब हम किसी constant को define कर देते है तो program के द्वारा फिर उसे modify नही किया जा सकता है. constant का मतलब है fix value. इन्हे literals भी कहा जाता है.
special symbols
नीचे दिए गये special symbols का प्रयोग जावा में कुछ विशेष कार्य करने के लिए किया जाता है इसलिए हम इनका प्रयोग दुसरें कार्यं के लिए नहीं कर सकते है.
[] () {}, ; * =
Brackets[] – closing और opening brackets का प्रयोग array element को reference करने के लिए किया जाता है.
Parenthesis() – इनका प्रयोग function calls और function parameters को दर्शाने के लिए किया जाता है.
braces{} – opening और closing curly braces एक कोड के ब्लॉक को बनाते है.
comma, – इसका प्रयोग एक से अधिक statements को अलग करने के लिए किया जाता है.
semi colon; – यह जावा में syntax का एक part है. यह compiler को दिखाता है कि कहाँ से instruction end होता और कहाँ से instruction शुरू होता है.
asterick * – इसका प्रयोग pointer variable को create करने के लिए किया जाता है.
assignment operator = – इसका प्रयोग values को assign करने के लिए किया जाता है.
operators
जावा में बहुत प्रकार के operators होते हैं. जो कि निम्नलिखित हैं:-
- Arithmetic Operators
- Unary
- Assignment
- Relational
- Logical
- Ternary
- Bit-wise
- Shift
- instance of operator
- precedence and associativity
निवेदन:- अगर आपके लिए यह article उपयोगी रहा हो तो इसे अपने classmates और friends के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके java और अन्य विषयों से सम्बन्धित कोई question है तो नीचे comment करके बताइए. thanks.
Namaste E-Hindi study.com,
Mai IGNOU BCA ka student hu. is website pe koi v topic mujhe achhe se samajh Mai aata h. Aap easy way me achi trah explain karte ho. I feel good to learn in mother tongue Hindi.
Thank you to you All
Thanks Mukesh, mujhe khushi hai ki yah website aapke liye useful rahi hai.
Sir,
Computer basic instructor bharti k liye question provide kra skte hae kya hindi mae or y jo notes bna rkhe hae ese hi question bhi daaliye site pr hindi mae
Java doesn’t have concept of pointers . so *(for pointer variables) this statement is wrong.
sir hum pardada pardadi ke class 12th ke student h…hum commerce strem se h…computer hamara main subject..aur apki help se hum java ko bhut acche se padh paa rahe h…so, thanks sir.