हेल्लो दोस्तों! आज हम इस post में job scheduler in Hindi के बारें में पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Job Scheduler in Hindi
Job scheduling एक प्रक्रिया है जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा बहुत सारें tasks (कार्यों) के लिए सिस्टम रिसोर्स allocate किये जाते है. और जो इस प्रक्रिया को पूरा करता है उसे Job scheduler कहते हैं.
दूसरे शब्दों में कहें तो, “एक job scheduler कंप्यूटर एप्लीकेशन है जो jobs के background program के execution को नियंत्रित करता है. इसको batch scheduler भी कहते हैं.”
system जो है वह priority वाली job queues को handle करता है जो CPU के time का wait करते हैं और यह भी निर्धारित करता है कि किस job को किस queue में से लेना है और job को कितना समय allocate करना है. इस प्रकार की scheduling यह सुनिश्चित करती है कि सभी कार्य निष्पक्ष और समय पर किए जाएं।
job sheduler ऐसा program होता है जो कि scheduling को पूरा करता है और इसके साथ साथ कई बार computer के batch jobs या units को track करता है.
job scheduler के पास jobs को automatically नियंत्रित और शुरू करने की क्षमता होती है.
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि process scheduling जो है वह job scheduling से अलग topic है.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट थोड़ी सी भी helpful रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके operating system से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो उन्हें नीचे कमेंट करके बताइए.