हेल्लो दोस्तों! आज हम इस article में network troubleshooting in Hindi (नेटवर्क ट्रबलशूटिंग क्या है?) के बारें में पढ़ेंगे और इसकी process को भी देखेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Network Troubleshooting in Hindi
Network troubleshooting एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक computer network में आने वाली problems को indetify, diagnose और solve किया जाता है. यह एक logical process है जिसका प्रयोग network engineers नेटवर्क की problems को solve करने और network के कार्यों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं.
troubleshooting के अंतर्गत बहुत सारीं प्रक्रियाएं आती है, जिनमें कुछ निम्नलिखित हैं:-
- एक computer के अंदर आने वाली problems को find करना और solve करना तथा internet connection को दुबारा से स्थापित करना.
- router, switch या किसी दूसरी networking device को configure करना.
- cables या wi-fi devices को install करना.
- router switch में firmware devices को update करना.
- viruses को remove करना.
- एक network printer को add करना, configure करना, और दुबारा से install करना.
network troubleshooting को manually भी किया जा सकता है और automatically भी किया जा सकता है. automatically के लिए हम automated tools का प्रयोग करते है.
network troubleshooting steps in Hindi
इसके steps निम्नलिखित हैं:-
1:- Hardware को check करें:-
जब हम troubleshooting की प्रक्रिया को शुरू करते हैं तो सबसे पहले हमें अपने हार्डवेयर को check करना चाहिए. यह देखना चाहिए कि हमारे सारें हार्डवेयर connected हैं, on है और work कर रहे हैं. यदि कोई तार अच्छी तरह से connect नहीं है या फिर हमारा router swicth off है तो हमें इसको सही करना चाहिए.
2:- Ipconfig का प्रयोग करें:-
हमें अपना command prompt खोलना चाहिए और terminal में ipconfig को type करना चाहिए. यदि आपके computer का ip address 169 से शुरू हो रहा है तो आपके computer का आई.पी एड्रेस valid नहीं हा. यदि आपके computer का ip address 169 के अलावा किसी और से शुरू हो रहा है तो आपके computer का ip address सही है.
आप ipconfig /release और उसके बाद ipconfig /renew को type करके नए ip address की request कर सकते है. बहुत से cases में ऐसा करके problem को solve किया जा सकता है.
3:- ping और tracert का प्रयोग करें:-
अगर आपका router सही काम कर रहा है और आपका IP address 169 के अलावा किसी और से शुरू हो रहा है तो problem आपके router और आपके internet के मध्य हो सकती है. इसके लिए आपको ping tool का प्रयोग करना चाहिए. आपको large server जैसे कि google को ping send करना चाहिए. google के dns server को ping भेजने के लिए आप command prompt में ping 8.8.8.8 –t टाइप करके ऐसा कर सकते हैं. अगर ping को send करने में fail हो जाता है तो command prompt इस issue के बारें में कुछ basic information देता है.
आप tracert 8.8.8.8 का प्रयोग करके भी इसके बारें में पता लगा सकते हैं. यह आपके router और google dns server के मध्य के बीच सभी steps को दिखायेगा.
4:- DNS check को परफॉर्म करें:-
nslookup कमांड का प्रयोग करके आप यह पता कर सकते हैं कि जिस server से आप connect करना चाहते है उसमें कोई problem है या नहीं.
5:- अपने ISP से contact करें:-
ऊपर दिए गये सभी steps से अगर आपकी problem solve नहीं हुई हो तो आप अपने internet service provider से संपर्क करें. और उनसे पता लगाये कि internet से related कोई issue तो नहीं है.
6:- virus और malware applications को check करें:-
आप अपने computer में मौजूद antivirus application को check करें और यह देखे कि वह सही ढंग से setup हुआ है या नहीं. यह check करे कि इसने आपके internet को block तो नहीं किया हुआ है.
इस पोस्ट को english में पढने के लिए क्लिक करें.
निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट helpful रही हो तो इसे अपने friends के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी questions है उन्हें नीचे कमेंट करके बताइए. धन्यवाद.
IN THIS PAGE LAST DIAGRAM IS NOT PROPER TO UNDERSTAND SO PLEASE SEND THE PROPER DIAGRAM IN READABLE FORM
Kafi helpfull hai ye ise read karke hamne apne system aa rahi problem ko pura sahi tarike se solve kar liya thank u sir