Human-Computer Interface (HCI) in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Human Computer Interface (HCI) in  Hindi (ह्यूमन कंप्यूटर इंटरफ़ेस क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके goals को भी देखेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए यह आपको समझ में आ जायेगा. तो चलिए start करते हैं:-

Human Computer Interface (HCI) in  Hindi

Human Computer Interface (HCI) को man-machine studies और man-machine interaction भी कहते है. HCI एक study है जिसमें यह देखा जाता है कि human (मनुष्य) कंप्यूटर के साथ कैसे interact करते हैं.

Human Computer Interface का अर्थ है “human और computer system के मध्य communication.”

इसमें computer system के design, execution और assessment  की study की जाती है और human use से सम्बन्धित चीजों की study की जाती है.

HCI का use ज्यादातर सभी जगहों पर किया जाता है नीचे आपको कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्र दिए जा रहे हैं. जहाँ इनका use किया जाता है.

  • Computer Science – इसका प्रयोग applications या software को design करने और engineering के लिए किया जाता है.
  • Psychology – theories और analytical की application के लिए.
  • Sociology – technology और organization के बीच interaction के लिए.
  • Industrial Design – interactive products के लिए जैसे:- mobile phones, microwave oven आदि.

HCI के तीन parts (भाग) होते हैं:-

  1. User
  2. Computer
  3. Interaction

User – यूजर से मतलब है एक user या बहुत सारें users. प्रत्येक user अलग-अलग तरीके से computer से interact करते है.

Computer – इसमें desktop से लेकर बहुत बड़े computer systems आ जाते है. mobile phone और tablets को भी हम computer कह सकते है.

Interaction – मनुष्य और कंप्यूटर में बहुत अंतर होता है. HCI यह सुनिश्चित करता है कि मनुष्य और कंप्यूटर के मध्य सफलतापूर्वक interaction हो.

Goals of HCI in Hindi – HCI के लक्ष्य

इसके goals निम्नलिखित होते हैं:-

  1. उन factors को समझना जो यह निर्धारित करते है कि लोग technology का कैसे use करते हैं.
  2. ऐसे tools और techniques को विकसित करना जिनसे suitable systems को बनाया जा सके.
  3. Efficient (कुशल), effective (प्रभावी) और safe (सुरक्षित) interaction प्राप्त करने के लिए.

इसे भी पढ़ें:-

references:- https://www.tutorialspoint.com/human_computer_interface/human_computer_interface_introduction.htm

Human computer interface in Hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये और आपके इससे related कोई questions हो तो उसे भी नीचे comment करके बताइए.

मैं आपके लिए ऐसे ही notes लाते रहता हूँ. अगर आपका किसी और subject से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो उसे भी बताइए और आप अपना सुझाव भी दे सकते हैं. जिससे कि वेबसाइट को और बेहतर बनाया जा सके. धन्यवाद.

Leave a Comment