Two Port Network in Hindi – दो पोर्ट नेटवर्क क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Two Port Network in Hindi (दो पोर्ट नेटवर्क क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके parameters को भी देखेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Two Port Network in Hindi – दो पोर्ट नेटवर्क क्या है?

Two port network एक electrical network (विद्युतीय नेटवर्क) होता है जिसमें दो terminals के pairs (जोड़े) होते है. इसमें पहला जोड़ा input terminal के लिए और दूसरा जोड़ा output terminal के लिए प्रयोग किया जाता है.

दूसरे शब्दों में कहें तो, “Two port network एक इलेक्ट्रिकल नेटवर्क होता है जिसमें दो ports होते हैं. पहला port इनपुट के लिए और दूसरा port आउटपुट प्राप्त करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. एक port में 2 terminals होते हैं.”

दो पोर्ट नेटवर्क में current (धारा) पहले port के terminals से अंदर जाती है और दूसरे port के terminals से बाहर निकलती है.

नीचे आपको two port network का चित्र दिया गया है:-

two port network in hindi-min

ऊपर दिए गये चित्र में, दो टर्मिनल (1,1) पहले port को प्रस्तुत करते हैं और दो टर्मिनल (2,2) दूसरे port को प्रस्तुत करते हैं.
दो पोर्ट नेटवर्क में चार variables होते हैं. इसमें दो इनपुट और आउटपुट धाराएँ I1 और I2 है तथा दो इनपुट और आउटपुट वोल्टेज V1 और V2 हैं. इन चारों variables में से केवल दो ही independent होते है.

Two Port Network Parameters in Hindi – दो पोर्ट नेटवर्क पैरामीटर

दो पोर्ट नेटवर्क के parameters को two port network parameters कहते हैं. ये parameters नेटवर्क के विश्नेषण (analysis) में बहुत उपयोगी होते हैं. नीचे आपको इसके प्रकार दिए गये हैं:-

  • Z parameters
  • Y parameters
  • T parameters
  • T’ parameters
  • h-parameters
  • g-parameters

Z Parameters

Z parameters को impedance parameters भी कहते है. क्योंकि यह voltage और current का ratio (अनुपात) होता है.
यहाँ पर हमने variables  V1 & V2 को dependent और I1 & I2 को independent माना है. इसलिए हमें निम्नलिखित equation (समीकरण) प्राप्त होती है:-

V= Z11I+ Z12I2

V= Z21I1 + Z21I2

यहाँ पर Z11, Z12, Z21, Z22 को दो पोर्ट नेटवर्क के लिए Z parameters कहते हैं.

इनपुट प्रतिबाधा (input impedance)

Z11 = V1/I1 , जब I= 0

आउटपुट प्रतिबाधा (output impedance)

Z22 = V2/Iजब I1 = 0

रिवर्स ट्रान्सफर प्रतिबाधा

Z12 = V1/I2 , जब I= 0

फारवर्ड ट्रान्सफर प्रतिबाधा –

Z21 = V2/Iजब I= 0

Y Parameters

Y parameters को admittance parameters भी कहते हैं. क्योंकि यह current और voltage का अनुपात होता है.
अगर हम variables I1 & I2 को dependent और V1 & V2 को independent मानते हैं तो हमें निम्नलिखित equations प्राप्त होती हैं.

I= Y11V1 + Y12V2

I= Y12V1 + Y22V2

यहाँ  Y11, Y12, Y21, तथा Y22 को दो पोर्ट नेटवर्क के लिए Y पैरामीटर कहते हैं.

Y11 = I1/Vजब V2 = 0

Y12 = I1/Vजब V= 0

Y21 = I2/V­­जब V= 0

Y22 = I2/Vजब V= 0

T Parameters

T Parameter को transmission parameter और ABCD parameter भी कहते हैं.
इसमें हमने I1 & V1 को dependent और I2  & V2 को independent माना है:-

V= AV– BI2

I= CV– DI2

A पैरामीटर

A = V1/Vजब I= 0

B पैरामीटर

B = V1/Iजब V= 0

C पैरामीटर

C = I1/Vजब I= 0

D पैरामीटर

D = I1/Iजब V= 0

T ’ parameters

T ’ parameters को inverse transmission parameter या A’B’C’D’ parameters भी कहते हैं. यहाँ पर हमने variables I2  & V2 को dependent और I1 & V1 को independent  माना है:-

V2 = A’V1 – B’I1

I= C’V– D’I1

A’ पैरामीटर

A’ = V2/V1 जब I= 0

B’ पैरामीटर

B’ = V2/Iजब V= 0

C’ पैरामीटर

C’ = I2/Vजब I= 0

D’ पैरामीटर

D’ = -I2/Iजब V= 0

h-parameters –

इन्हें hybrid parameters कहते हैं. ये ट्रांजिस्टर मॉडलिंग सर्किट में बहुत उपयोगी होते हैं. इसमें हम I2  & V1 को dependent और I1  & V2 को independent के रूप में मानते हैं:-

V= h11I+ h12V2

I= h21I+ h22V2

यहाँ पर h11, h12, h21, h22 को दो पोर्ट नेटवर्क के लिए h-parameters कहते हैं.

h11 = V1/Iजब V= 0

h12 = V1/Vजब I= 0

h21 = I2/Iजब V= 0

h22 = I2/Vजब I= 0

g-parameters –

इन्हें inverse hybrid parameter कहते हैं. इसमें हम I1  & V2 को dependent और I2  & V1 को independent के रूप में मानते हैं:-

I= g11V+ g12I2

V= g­21V+ g22I2

यहाँ पर g11, g12, g21, g22 को दो पोर्ट नेटवर्क के लिए g-parameters कहते है.

g11 = I1/V1 ­when I= 0

g12 = I1/Iwhen V= 0

g21 = V2/Vwhen I= 0

g22 = V2/Iwhen V= 0

references:- https://www.tutorialspoint.com/network_theory/network_theory_twoport_networks.htm

निवेदन:- अगर आपके लिए Two port network in Hindi की यह पोस्ट उपयोगी रही हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके किसी भी subject से related कोई सवाल हो तो उसे भी बताइए, मैं उसे जल्द से जल्द वेबसाइट में publish करूँगा. keep learning….

Leave a Comment