Network Functions Virtualization (NFV) in Hindi – IoT

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Network Functions Virtualization (NFV) in Hindi (नेटवर्क फ़ंक्शंस वर्चुअलाइज़ेशन क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके advantages और इसके architecture को भी देखेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

NFV in Hindi

NFV का पूरा नाम Network Functions Virtualization है. यह एक network architecture है जिसका प्रयोग network services को design, deploy, और manage करने के लिए virtualized method की तरह किया जाता है.

दूसरे शब्दों में कहें तो, “NFV एक तरीका है जिसके द्वारा network services को virtualize किया जाता है जैसे कि – routers, firewall, और load balancers आदि.”

NFV की मदद से हम dedicated hardware devices जैसे कि – physical routers, physical firewall और physical load balancer की जगह virtual machines का उपयोग कर सकते है.

यह virtualized networking components का प्रयोग हार्डवेयर से स्वतंत्र infrastructure को support करने के लिए करता है.

नेटवर्क फ़ंक्शन जिन्हें NFV के साथ virtualize किया जा सकता है वे हैं:- Domain Name Service (DNS), Network Address Translation (NAT), firewall, router, और caching आदि. इन network functions को Virtual Network Functions (VNFs) कहते हैं.

Network functions virtualization में हार्डवेयर के स्थान पर software functions का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि administrator को physical devices को manage और deploy करने की जरूरत ना पड़े.

यह यूजर को server level पर network functions के साथ interact करने की सुविधा प्रदान करता है.

Advantages of NFV in Hindi – NFV के फायदे

इसके लाभ निम्नलिखित हैं:-

  1. flexibility
    इसका मुख्य लाभ यह है कि यह flexibility प्रदान करता है. इसके कारण service providers तेजी से services और apps प्रदान करते हैं. और इसमें operators आसानी से और तेजी से नयी services को deploy तथा install कर सकते हैं.

  2. Cost (कीमत)
    इसमें network operators अपने network को virtualize करते हैं. जिससे उनका बहुत सारा पैसा बचता है क्योंकि इसमें dedicated hardware के स्थान पर virtual machines का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें बहुत सारें functions एक single server पर run हो सकते हैं.

  3. Security (सुरक्षा) –
    networking में security एक बहुत बड़ी समस्या है. इसमें operators अपने network को manage और monitor कर सकते हैं जबकि customers अपने खुद के virtual space और firewalls को network के अंदर सुरक्षित तरीके से run कर सकते हैं.

  4. Scalability –
    इसमें demand के आधार पर operators अपनी services को scale up और scale down कर सकते हैं. किसी भी business के लिए scalability बहुत जरुरी है.

  5. यह network power consumption को कम करता है.

  6. इसमें network को upgrade करना आसान है.

NFV Architecture in Hindi

इसका architecture थोडा complex (जटिल) होता है. इसके निम्नलिखित components होते हैं:-

  • Virtual Network Function
  • Element Management (EM)
  • VNF Manager
  • Network Function Virtualization Infrastructure (NFVI)
  • Virtualized Infrastructure Manager (VIM)
  • NFV Orchestrator
Nfv architecture in Hindi
NFV architecture का चित्र

Virtual Network Functions (VNFs)

VNF के अंदर virtual network function एक मुख्य block होता है. ये software applications होती हैं जिनका प्रयोग network functions को deliver करने के लिए किया जाता है जैसे कि – file sharing, directory services, और IP configuration और video आदि.

Element Management (EM)

EM का प्रयोग virtual network functions को manage करने के लिए किया जाता है. इसके साथ साथ यह configuration, fault, accounting, performance, और security management का कार्य भी करता है.

VNF Manager

VNF manager का प्रयोग एक या एक से ज्यादा VNFs को manage करने के लिए किया जाता है. यह lifecycle management के लिए उत्तरदायी (rensponsible) रहता है. EM और VNF manager में अंतर यह है कि EM जो है वह functional components को manage करता है जबकि VNF Manager जो है वह virtual components को manage करता है.

Network Function Virtualization Infrastructure (NFVI)

Network virtual functions एक environment के अंदर run होते है जिसे NFVI कहते हैं. इसमें physical resources, virtual resources और virtualization layer सम्मिलित रहती हैं.

Virtualized Infrastructure Manager (VIM)

VIM एक system है जो कि NFVI को manage करता है. इसका प्रयोग NFVI के computing, network, और storage resources को manage और control करने के लिए किया जाता है.

NFV Orchestrator

इसका प्रयोग VNF के network services को create, manage और terminate करने के लिए किया जाता है.

इसे पढ़ें:- SDN (software defined network) क्या है?

Difference between NFV and SDN in HIndi

इनके मध्य अंतर नीचे table में दिया गया है:-

SDNNFV
यह मुख्यतया data centers पर केन्द्रित (focused) रहता है.यह services providers या operators पर केन्द्रित रहता है.
यह control plane और data forwarding plane को अलग करता है.यह हार्डवेयर नेटवर्क डिवाइसों को सॉफ्टवेयर के साथ replace करता है.
यह OpenFlow को कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल के रूप में प्रयोग करता है.अभी तक NFV के लिए कोई भी प्रोटोकॉल निर्धारित नहीं है.
यह Open Networking Foundation को support करता है.इसे ETSI NFV Working group के द्वारा संचालित किया जाता है.
यह network की cost को कम करता है क्योंकि इसमें महंगे switches और routers की आवश्यकता नहीं होती.यह network की scalability और agility को बढाता है. क्योंकि इसमें dedicated हार्डवेयर के स्थान पर virtual machines का प्रयोग किया जाता है.
SDN के लिए corporate IT एक business initiator की तरह कार्य करता है.NFV के लिए Service providers या operators एक business initiator की तरह कार्य करते हैं.
इसमें एप्लीकेशन industry-standard servers या switches पर run होती है.NFV applications जो है वह industry-standard servers पर run होती है.
इसके अनुप्रयोग – NetworkingCloud orchestrationइसके अनुप्रयोग – Routers, firewalls, gatewaysWAN acceleratorsSLA assuranceVideo serversContent Delivery Networks (CDN).

इसे पढ़ें:-

References:- https://www.comparitech.com/net-admin/nfv-network-function-virtualizations/

निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट useful रही हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये और आपके Internet of Things या किसी अन्य subject से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके बताइए. Thanks.

Leave a Comment