Electrical Parameters in Hindi | विद्युत पैरामीटर क्या हैं?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Electrical Parameters in Hindi (विद्युत पैरामीटर क्या हैं?) के बारें में पढेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Electrical Parameters in Hindi

Electricity उर्जा का एक रूप है. Electron के प्रवाह को electricity कहते है. Electrical के तीन मुख्य पैरामीटर होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-

  1. Volt (वोल्ट)
  2. Ampere (एम्पेयर)
  3. Ohm (ओम)
electrical parameter in Hindi

Volt (वोल्ट) क्या है?

विद्युत परिपथ (electric circuit) में इलेक्ट्रान को प्रवाहित करने के लिए एक force (बल) की आवश्यकता होती है जिसे विद्युत वाहक बल (E.M.F) कहते हैं. EMF का मात्रक volt है.

यदि 1 ohm से 1 ampere धारा प्रवाहित की जाए तो यह एक volt कहलाता है.

Ohm के नियम के अनुसार

वोल्ट = धारा × प्रतिरोध
(V = IR)

Ampere (एम्पेयर) क्या है?

विद्युत धारा (Electric current) का मात्रक Ampere है. एम्पीयर यह बताता है कि विद्युत धारा कितनी तेजी से प्रवाहित (flow) हो रही है.

ओम के नियम के अनुसार –

धारा = वोल्ट/प्रतिरोध
(I = V/R)

Ohm क्या है?

प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक ohm होता है.

प्रतिरोध = वोल्ट/धारा
(R = V/I)

Ohm’s Law (ओम का नियम) क्या है?

यदि भौतिक अवस्थायें जैसे कि – ताप, लंबाई इत्यादि स्थिर (constant) हो, तब किसी विधुत परिपथ में प्रतिरोध के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तर (वोल्टेज) उस प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली धारा (flow of current) के समानुपाती होता है।

इसका सूत्र –

V=IR
या V = I × R

यहाँ पर,
V = विभान्तर (Voltage),
I = धारा (Current
R = प्रतिरोध (Resistance)

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि “ओम का नियम तभी लागु होता है जब भौतिक अवस्थायें Constant (नियत) होती है.”

इन्हें भी पढ़ें:-

Reference:- https://www.anixter.com/en_us/resources/literature/technical-references/the-basic-principles-of-electricity.html

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये और आपके electronics और electricals से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो उसे नीचे comment करके बताइये. Keep learning..

Leave a Comment