RIP Configuration in Hindi | RIP कॉन्फ़िगरेशन क्या है?

RIP Configuration in Hindi

किसी भी routing protocol को global configuration mode में configure किया जाता है। जब आप RIP को configure करते हैं तो सबसे पहले आप जिस router को configure करना चाहते है उसमें login होकर global configuration mode में enter होते है।

RIP को configure करने के लिए आप सबसे पहले router rip कमांड को execute करवाते है। यह कमांड RIP routing process को enable करती है। इस command को execute करने से आप global configuration mode से router configuration mode में आ जाते है। इसे RIP enable command भी कहते है।

RIP हमेशा direct connect हुए routers के बारे में ही दूसरे router को updates भेजता है। ऐसा network command के द्वारा किया जाता हैं। Network command ये बताती है कि आप कौन से direct connect हुए routers को routing updates के द्वारा दूसरे RIP routers के साथ share करना चाहते है। सिर्फ उन्हीं routers के साथ routing information share की जाती है जो network command के द्वारा listed होते है। आइये इस एक उदाहरण से समझने का प्रयास करते है।

RIP Configuration in Hindi

ऊपर दिए हुए diagram को देखिये। इसमें 3 routers है A, B और C.
Router A पर आप RIP इस प्रकार configure कर सकते है।

RouterA(config)# router rip
RouterA(config-router)# network 192.18.0.0
RouterA(config-router)# network 192.17.0.0

Router B पर आप RIP इस प्रकार configure कर सकते है।

RouterB(config)# router rip
RouterB(config-router)# network 192.18.0.0
RouterB(config-router)# network 192.19.0.0

इसके बाद Router C पर RIP को इस प्रकार configure किया जायेगा।

RouterC(config)# router rip
RouterC(config-router)# network 192.17.0.0
RouterC(config-router)# network 192.16.0.0

यहाँ पर पहले RIP को enable किया गया है, इसके बाद network command के द्वारा ये define किया गया है कि किन routers को routing information भेजी जानी चाहिए। एक ध्यान देने योग्य बात ये है कि सभी IP addresses को class-full boundaries में define किया जाता है और उनके साथ किसी भी subnet mask को define नहीं किया जाता है।

RIP timers configuration in Hindi

RIP timers का इस्तेमाल RIP operations को control करने के लिए किया जाता है। इनकी default value इस प्रकार होती है।

  • Update timer – 30
  • Route timeout timer (Invalid timer) – 180
  • Hold down timer – 180
  • Flush timer – 240

आप इन default values को change कर सकते है इसके लिए आप timers basic command को execute करवाते है। ये command सभी timers की default values को change कर देती है। इस command के बाद आप ऊपर दिए गए order में timers की values space से separate करके लिखते है। जैसे कि –

Router(config)# router rip
Router(config)# timers basic 20 80 80 120

यदि आप वापस से default timers को enable करना चाहते है तो इसके लिए आप no timers basic command यूज़ करते हैं।

Router(config)# no timers basic

RIP passive interfaces configuration in Hindi

Passive routers वो RIP routers होते है जो routing updates सिर्फ receive करते है लेकिन send नहीं करते है। आप किसी भी router के एक particular interface को passive बना सकते है। ऐसा करने से उस interface से कोई भी routing update जाएगी नहीं लेकिन दूसरे RIP router के द्वारा भेजी गई routing updates आ सकती है। उदाहरण के लिए निचे दिए गए diagram को देखिये।

rip passive interfaces configuration in Hindi

इस example में router B के interface s0 को passive बनाया गया है। अब A को routing updates नहीं भेजी जाएगी। लेकिन router A से routing updates receive की जा सकती है।

ऐसा आप passive-interface command के द्वारा करते है। इस command के बाद आप उस interface का नाम लिखते है जिसे आप passive बनाना चाहते है।

RouterB(config) # passive-interface so

यदि आप किसी router के सभी interfaces को एक साथ passive बनाना चाहते है तो इसके लिए passive-interface कमांड को default value के साथ execute करते है।

RouterB(config) # passive-interface default

यदि आप वापस से किसी interface को active करना चाहते है तो no passive-interface कमांड को execute कर सकते है।

RouterB(config) # no passive-interface so

RIP neighbors configuration in Hindi

Default रूप से RIP, routing updates को broadcast करता है। लेकिन आप चाहे तो बाकि सब routers को छोड़ कर विशेष routers को unicast updates भेज सकते है। ऐसा करने से routing updates broadcast नहीं होगी लेकिन specific neighbors को unicast updates भेजी जाएगी। Specific routers को routing updates भेजने के लिए आप उन्हें neighbor command से configure करते है।

RouterC(config)# neighbor 192.17.1.2

RIP updates triggering configuration in Hindi

RIP updates हर 30 second में भेजी जाती है लेकिन आप चाहे तो इसे configure कर सकते है ताकि जब table में कोई change हो तब ही routing updates भेजी जाये। ऐसा आप इस प्रकार कर सकते है।

RouterC(config)# interface s0.150 point-to-point
RouterC(config)# ip rip triggered

Leave a Comment