बैच ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और इसके प्रकार

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Batch Operating System in Hindi (बैच ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके Types को भी देखेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:- 

Batch Operating System in Hindi – बैच ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

  • Batch operating system एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसके साथ यूजर direct (सीधे) interact नही कर सकता।

  • इसमें एक तरह की jobs को एक batch में रखा जाता है। इसमें Jobs को batch में रखने का काम ऑपरेटर का होता है।

  • बैच ऑपरेटिंग सिस्टम में jobs को batch में रखकर execute किया जाता है।

  • यह ऑपरेटिंग सिस्टम user के साथ interact नहीं करता है इसलिए user को कमांड देने के लिए puch card का उपयोग करना पड़ता है। punch card एक तरह से ऑफलाइन device है। यह एक प्रकार का कागज का टुकड़ा होता है। जिसके अंदर छोटे छोटे holes यानी छेद होते है और इन्ही holes के अंदर jobs का batch बनाकर रखा जाता है।

  • बैच ऑपरेटिंग सिस्टम की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यह users के साथ सीधे इंटरैक्ट नहीं कर सकता है। जिससे अगर किसी job में कोई गडबडी हो गयी तो सभी jobs इससे प्रभावित होते हैं और अन्य jobs को तक तब wait करना पड़ता है जब तक कि गड़बड़ी सही नहीं हो जाती है।

  • बैच ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ अच्छे उदहारण है  Payroll System, Bank Statements आदि।

  • यह second generation computer का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था।
batch operating system in Hindi
इसका चित्र

Types of Batch Operating System in Hindi – बैच ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

इसके दो प्रकार होते हैं जो कि नीचे दिए जा रहे हैं-

  1. Simple Batched System
  2. Multi-programmed batched system
types of batch operating system in hindi

Simple Batched System

जिस ऑपरेटिंग सिस्टम में user और computer का आपस में कोई interaction ना हो उसे हम simple batched system कहते है। साधारण भाषा में कहे तो इसमें यूजर सीधे कंप्यूटर को command नहीं दे सकता है।

command या instruction देने के लिए यूजर को punch card का इस्तेमाल करना पड़ता है। तब जाकर computer किसी jobs को execute कर पाता है।

Multi-programmed batched system

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे पहले jobs को select किया जाता है। jobs को select करने के बाद memory की मदद से एक एक करके jobs को execute किया जाता है।

Multi-programmed batched system में CPU हमेशा busy रहता है। यानी CPU को jobs को execute करने के लिए काफी ज्यादा काम करना पड़ता है।

इसे पढ़ें:- ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

Advantages of Batch operating system in Hindi – बैच ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे

इसके फायदे नीचे दिए गए हैं-

1 – इसमें एक तरह की jobs को batch में रखा जाता है। batch में रखी गयी jobs को एकसाथ तेजी से execute किया जाता है जिससे समय की बचत होती है।

2 – किसी job को execute होने में कितना समय लगेगा इस बात का पता batch operating system के द्वारा लगाया जा सकता है।

3 – यह बड़ी बड़ी jobs को आसानी से manage कर सकता है।

4 – यह CPU की काम करने की क्षमता को बढ़ा देता है और इसके साथ साथ यह CPU की performance को भी बढ़ा देता है।

5 – इसका idle time (निष्क्रिय समय) बहुत ही कम होता है।

6 – इसमें किसी काम को पूरा करने में काफी कम समय लगता है।

Disadvantages of batch operating system in Hindi – बैच ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकसान

1 – इसमें debugging करना काफी ज्यादा मुश्किल है। इसका मतलब यह है की इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कमियों को ढूढ़ना और उनमे सुधार करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है।

2 – यह बहुत ही expensive (महंगा) होता है।

3 – इसमें jobs एक sequence (क्रम) में होती है। जिसके कारण अगर कोई job complete नहीं हुई। तो बची हुई jobs को इंतज़ार करना पड़ता है। जिसमे काफी समय बर्बाद हो जाता है।

4 – इसमें यूजर सीधे computer के साथ interact नहीं कर सकता। यानी डायरेक्ट computer को command नहीं दे सकता। जिसके कारण user को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।

Features of batch operating system in Hindi – बैच ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं

इसकी बहुत सारीं विशेषताएं होती है जिनमें में से कुछ को नीचे दिया गया है-

1 – इसमें CPU उन jobs को सबसे पहले Execute करता है जिन्हें ऑपरेटर सबसे पहले भेजता है। जिसे हम ‘first come, first serve’ (पहले आओ और पहले पाओ) के नाम से भी जानते है।

2 – इसमें जब किसी job को पूरी तरह execute कर लिया जाता है। तो उस job के द्वारा लिए गए memory space को खाली कर दिया जाता है।

3 – इसमें user सीधे operating system के साथ interact नहीं कर सकता।

4 – इसमें user को system के साथ interact करने के लिए punch card की ज़रूरत पड़ती है।

Reference:- https://www.javatpoint.com/batch-operating-system

निवेदन:– अगर आपके लिए Batch operating System in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये. और आपको किसी भी subject से सम्बन्धित कोई question हो तो उसे नीचे comment करके बताइए.

1 thought on “बैच ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और इसके प्रकार”

Leave a Comment