हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Types of System in Hindi (सिस्टम के प्रकार) के बारें में पढेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
Types of System in Hindi – सिस्टम के प्रकार
सिस्टम के 6 प्रकार होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं-
- Physical and Abstract System
- Open and Closed System
- Adaptive and Non-Adaptive System
- Permanent and Temporary System
- Natural and Manufactured system
- Deterministic and Probabilistic system
Physical and Abstract System in Hindi
- Physical system वह सिस्टम होता है जिनका nature (प्रकृति) tangible होता है। Tangible का मतलब होता है जिन चीज़ो को हम छू सकते है और महसूस कर सकते हैं।
- आसान शब्दों में कहें तो, “वह सिस्टम जिसे हम touch कर सकते है और महसूस कर सकते हैं उसे Physical system कहते हैं।”
- फिजिकल सिस्टम dynamic और static दोनों तरह के होते हैं। Dynamic का मतलब होता है जो अपने आपको change कर ले और static का अर्थ है जो change नही होता।
- फिजिकल सिस्टम के उदाहरण हैं – chair (कुर्सी), desk (मेज) और computer. ये सभी tangible है। आप इनको देख और छू सकते है।
इसमें कुर्सी और मेज static है और कंप्यूटर के अंदर जो programs होते हैं वे dynamic होते हैं क्योंकि वे user के हिसाब से change होते रहते हैं।
- Abstract system एक non-physical सिस्टम होता है अर्थात हम इसे ना तो touch कर सकते है ना ही महसूस कर सकते हैं।
- Abstract system एक concept पर आधारित होता है जैसे कि – formula (सूत्र), और model आदि।
- Abstract system वास्तविक चीज़ो का एक representation (प्रस्तुतिकरण) होता है। जैसे किसी के घर का नक्शा बनाना या design बनाना आदि .
Open and closed system in Hindi
- Open system वह सिस्टम होता है जो अपने आस-पास के environment (वातावरण) के साथ interact करता है। यानी environment के साथ मेल जोल बनाकर रखता है।
- Open system यूजर की जरूरत के अनुसार अपने आपको change कर लेते है। इसके अलावा open system इनपुट को receive करते है और आउटपुट को deliver करते है। यानी यह command के अनुसार काम करते है।
- इसको एक example की मदद से समझते है। मान लीजिए एक software development कंपनी है। जो software को बनाती है। अब user वहाँ पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से software को बनवा सकता है। कंपनी उस user को software बनाकर देगी। ये user कंपनी में काम नहीं करता। फिर भी कंपनी ने उस user को काम करके दिया। कहने का मतलब यह है की open system बाहरी environment के साथ interact हो जाते है।
- Closed system वह सिस्टम होता है जो environment से isolate ( दूर) रहता है। close system किसी भी प्रकार से environment के साथ interact नहीं करता।
- Isolate रहने के कारण Closed system असल दुनिया में पाया नहीं जाता है। यह केवल एक concept है।
Adaptive and Non-Adaptive System in Hindi
- Adaptive system वह सिस्टम होता है जो अपने आपको environment (वातावरण) की जरूरत के अनुसार समय-समय पर बदल लेता है। ताकि यह लम्बे समय तक जीवित रह सके।
- इसका सबसे अच्छा उदहारण है इंसान और जानवर. दोनों ही अपने आपको environment की परिस्थिति के हिसाब से बदल लेते है। और लम्बे समय तक जीवित रहते है।
- Non adaptive system जो है वह adaptive system का बिलकुल उल्टा होता है। यह सिस्टम अपने आपको environment की जरूरत के अनुसार अपने आप को change नही करता।
- Non adaptive system अपनी performance को environment के हिसाब से improve नहीं करता।
- इसका सबसे अच्छा उदहारण है मशीन, ये अपने आपको environment के हिसाब से change नहीं करती।
Temporary and Permanent system in Hindi
Temporary system वह सिस्टम होता है जिसको कुछ ही समय के लिए बनाया जाता है और जिनका इस्तेमाल कुछ ही समय के लिए किया जाता है।
कुछ समय के बाद इस सिस्टम को नष्ट कर दिया जाता है। यानी कुछ समय के बाद temporary system को हटा दिया जाता है।
Permanent system वह सिस्टम होता है जिसे लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाता है।
यहाँ permanent का मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि यह system कभी ख़त्म ही नहीं होगा। permanent का मतलब यह होता है कि सिस्टम का इस्तेमाल लम्बे समय तक के लिए किया जा सके।
इसे पढ़ें:- सिस्टम की विशेषताएं क्या है?
Natural and Manufactured system in Hindi
Natural system वह सिस्टम होता है जिसे nature (प्रकृति) के द्वारा बनाया जाता है। यानी ये सिस्टम nature के दवारा बनाये जाते है। इस सिस्टम में किसी human being (इंसान) की ज़रूरत नहीं पड़ती।
इसमें सारा प्रोसेस natural यानी nature के द्वारा होता है। इसका सबसे अच्छा example है solar system और season .
Manufactured system को man-made system भी कहते है। क्योकि इन system को इंसान के द्वारा बनाया जाता है। इसका example है- rocket , mobile, train आदि।
Deterministic and Probabilistic System in Hindi
Deterministic system वह सिस्टम होता है जो आने वाले events की एकदम सही prediction (भविष्यवाणी) करता है।
Probabilistic system वह सिस्टम होता है जो आने वाले events की सही prediction नही करता है।
इन्हें भी देखें:– Information System के प्रकार
Reference:- https://www.mbaknol.com/management-information-systems/types-of-systems/
निवेदन:– अगर आपके लिए Types of System in Hindi (सिस्टम के प्रकार) का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने friends और classmates के साथ अवश्य share कीजिये. और आपको किसी भी subject से सम्बन्धित कोई question हो तो उसे नीचे comment करके बताइए.
Sabhi systems ke example milte jyada to jyada batter samjh skate the..
Muje computer architecture ka kuch questions ka answer chahiye