System Analysis and Design (SAD) in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में System Analysis and Design (SAD) in Hindi (सिस्टम एनालिसिस और डिज़ाइन क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

System Analysis and Design (SAD) in Hindi – सिस्टम एनालिसिस और डिज़ाइन क्या है?

किसी system को analyze करना और उसे design करना system analysis and design (SAD) कहलाता है.

सिस्टम एनालिसिस और डिज़ाइन का मुख्य उद्देश्य एक organization या company के सिस्टम को बेहतर बनाना होता है.

System Analysis and Design (SAD) एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें analysts एक सिस्टम को प्रभावी ढंग से बनाने के लिए अलग-अलग तकनीकों को सीखता है.

तो चलिए अब System Analysis और System Design के बारें में विस्तार से पढेंगे.

System Analysis in Hindi – सिस्टम एनालिसिस क्या है?

System analysis एक प्रक्रिया है जिसमें facts (तथ्यों) को collect और interpret किया जाता है, problems का पता लगाया जाता है और सिस्टम को components (घटकों) में विभाजित किया जाता है.

सिस्टम एनालिसिस का मुख्य उद्देश्य सिस्टम और इसके भागों को अच्छी तरह से समझना होता है.

यह problem को solve करने की एक तकनीक है जो system को बेहतर बनाता है और यह सुनिश्चित करता है कि सिस्टम के सभी parts अच्छी तरह से कार्य कर रहे हैं.

System Analysis यह बताता है कि, “सिस्टम को क्या करना चाहिए.”

Advantages of System Analysis in Hindi – सिस्टम एनालिसिस के फायदे

इसके फायदे निम्नलिखित होते हैं:-

  1. सिस्टम एनालिसिस के द्वारा सिस्टम को बेहतर तरीके से manage किया जा सकता है.
  2. इसके द्वारा risks को पहले ही identify कर लिया जाता है जिससे बाद में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.
  3. यह सिस्टम की quality को सुनिश्चित करता है.
  4. इससे पैसों की बचत होती है.
  5. यह productivity को बढ़ा देता है.

System Design in Hindi – सिस्टम डिज़ाइन क्या है?

System design एक प्रक्रिया है जिसमें नये सिस्टम की planning की जाती है या पहले से मौजूद सिस्टम को replace किया जाता है.

इसमें planning करने से पहले हमें पुराने system को अच्छी तरीके से समझने की जरूरत होती है.

सिस्टम डिज़ाइन में यह भी निर्धारित किया जाता है कि सिस्टम का भलीभांति उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है.

सिस्टम डिज़ाइन यह बताता है कि, “सिस्टम के उद्देश्यों को कैसे पूरा किया जाये.”

Advantages of System Design in Hindi – सिस्टम डिज़ाइन के फायदे

  1. सिस्टम डिज़ाइन की मदद से system को समझना आसान हो जाता है.
  2. इससे problems को पहले ही detect कर लिया जाता है.
  3. यह डिजाइनिंग की cost (कीमत) को कम कर देता है.

System Analysis and Design (SAD) मुख्य रूप से निम्न पर केन्द्रित रहता है-

  • Systems
  • Processes
  • Technology

System क्या है?

एक सिस्टम elements (तत्वों) या components (घटकों) का एक समूह होता है और इन components का उद्देश्य एक ही होता है.”

सिस्टम की विशेषता

  1. सिस्टम का एक structure (संरचना) और order (क्रम) होता है.
  2. सिस्टम में components आपस में integrate (जुड़े) होते हैं.
  3. सिस्टम में components आपस में मिलकर कार्य करते हैं.
  4. इसमें components एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं.
  5. System का एक मुख्य उद्देश्य (objective) होता है और उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए components कार्य करते हैं.

Components of System in Hindi – सिस्टम के घटक

नीचे आपको system के elements का चित्र दिया गया है:-

components of system in hindi

Output और Input –

  • सिस्टम का मुख्य उद्देश्य आउटपुट प्रदान करना होता है जो उसके user के लिए उपयोगी हो.
  • Input एक सूचना होती है जिसे सिस्टम को processing के लिए दिया जाता है.
  • Output प्रोसेसिंग के बाद प्राप्त हुआ परिणाम (result) होता है.

Processor –

  • Processor सिस्टम का एक component है जो प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को पूरा करता है अर्थात् यह input को output में बदलता है.
  • यह सिस्टम का operational component है.

Control –

  • Control सिस्टम को guide करता है अर्थात् यह सिस्टम का मार्गदर्शन करता है.
  • यह input, output और processor की कार्यविधि को control (नियंत्रित) करता है.

Feedback –

  • यह system को फीडबैक प्रदान करता है.
  • positive feedback सिस्टम की performance को प्रोत्साहित (encourage) करता है.
  • Negative feedback सिस्टम को information (सूचना) प्रदान करता है. इस सूचना के आधार पर system को बेहतर बनाया जाता है.

Environment –

  • environment एक “supersystem” होता है जिसके अंदर organization कार्य करती है.
  • यह बाहरी elements का एक source (स्रोत) होता है.
  • यह निर्धारित करता है कि सिस्टम को को कैसे कार्य करना चाहिए.

Boundaries and Interface –

  • एक सिस्टम को उसकी boundaries (सीमाओं) के द्वारा अवश्य define किया जाना चाहिए.
  • प्रत्येक system के पास boundaries होती है जो उसके प्रभाव और नियन्त्रण के क्षेत्र को निर्धारित करती हैं.
System analysis & design क्या है?

यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें सिस्टम को एनालाइज और डिज़ाइन किया जाता है.

सिस्टम एनालिसिस और डिज़ाइन का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य कंपनी के सिस्टम को improve करना होता है.

Reference:- https://www.tutorialspoint.com/system_analysis_and_design/system_analysis_and_design_overview.htm

system analysis and design (SAD) in hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए System Analysis and Design (SAD) in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

3 thoughts on “System Analysis and Design (SAD) in Hindi”

Leave a Comment