क्या आप Home credit India से पर्सनल लोन लेना चाहते है ? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है जहा पर हम आपको होम क्रेडिट इंडिया के पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।
टॉपिक
- 1 होम क्रेडिट इंडिया पर्सनल लोन क्या है?
- 2 Home Credit Personal Loan Details
- 3 Home Credit Personal Loan Interest Rate 2022
- 4 होम क्रेडिट पर्सनल लोन के फायदे
- 5 होम क्रेडिट पर्सनल लोन के नुकसान
- 6 Home Credit Personal Loan Eligibility Criteria (होम क्रेडिट पर्सनल लोन पात्रता मानदंड)
- 7 Home Credit Personal Loan Required Documents (होम क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज)
- 8 होम क्रेडिट पर पर्सनल लोन को online अप्लाई कैसे करे ?
- 9 होम क्रेडिट पर पर्सनल लोन को offline अप्लाई कैसे करे ?
- 10 Home Credit Customer care number
होम क्रेडिट इंडिया पर्सनल लोन क्या है?
होम क्रेडिट एक अंतर्राष्ट्रीय NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) है जो लोगो को कम क्रेडिट स्कोर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है। जिन लोगो को बैंको से लोन नहीं मिलता उन लोगो को होम क्रेडिट आसानी से 25 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन दे देती है।
होम क्रेडिट आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको लोन नहीं देती बल्कि यह आपके मंथली ट्रांसक्शन के आधार पर आपको लोन देती है। होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने का सबसे बड़ा नुकसान यह है की होम क्रेडिट लोगो से ज्यादा ब्याज वसूलती है जो बैंको की तुलना में ज्यादा होता है।
होम क्रेडिट ने पैसाबाजार के साथ पार्टनरशिप कर ली है जिसके चलते अब लोगो को लोन लेने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको होम क्रेडिट इंडिया पर आवेदन करना होगा। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से इसमें आवेदन कर सकते है।
Home Credit Personal Loan Details
लोन | पर्सनल लोन |
बैंक का नाम | होम क्रेडिट |
इंट्रेस्ट रेट | 24.9 % से 55 % तक |
आधिकतम लोन | 25 लाख |
लोन अवधि | मौजूदा होम क्रेडिट ग्राहक के लिए 9 महीने से 51 महीने तक का समय नए ग्राहक के लिए 6 से 8 महीने |
आवेदन करने की आयु | 18 से 69 साल |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.homecredit.co.in |
Home Credit Personal Loan Interest Rate 2022
अगर आप किसी प्राइवेट या पब्लिक बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है तो वहा पर आपको कम इंट्रेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है। होम क्रेडिट बैंको की तुलना में ज्यादा इंट्रेस्ट पर पर्सनल लोन देता है।
इसका इंट्रेस्ट रेट 24.9 % से लेकर 55 % तक हो सकता है जो काफी ज्यादा होता है। लेकिन इसके बावजूद लोग यहां से पर्सनल लोन लेते है क्योकि उन्हें बैंको की तुलना में होम क्रेडिट पर आसानी से लोन मिल जाता है।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन के फायदे
- भारत का कोई भी व्यक्ति होम क्रेडिट पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
- इसमें आपको पर्सनल लोन को अप्लाई करने के लिए किसी भी प्रकार के Guaranter (गारंटर) की ज़रूरत नहीं पड़ती।
- आप बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ होम क्रेडिट पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- यहां पर आपको 25 लाख तक का पर्सनल लोन मिल जाता है जो काफी ज्यादा होता है।
- लोन approve होने के बाद लोन अमाउंट की राशि बहुत जल्दी आपके अकाउंट में आ जाती है। इसमें कम से कम 5 दिन का समय लगता है जो बैंको की तुलना में बहुत कम है।
- होम क्रेडिट पर नए ग्राहक भी इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन के नुकसान
- होम क्रेडिट पर्सनल लोन पर इंट्रेस्ट रेट काफी ज्यादा होता है। इसमें इंट्रेस्ट रेट 24.9 % से लेकर 55 % तक हो सकता है।
- होम क्रेडिट पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस 5 % तक होती है जो काफी ज्यादा है।
Home Credit Personal Loan Eligibility Criteria (होम क्रेडिट पर्सनल लोन पात्रता मानदंड)
- इस लोन को आवेदन करने के लिए आपके पास pan card , aadhar card होना चाहिए।
- लोन को अप्लाई करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 69 वर्ष तक होनी चाहिए।
- इस पर्सनल लोन को अप्लाई करने के लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- इस पर्सनल लोन को अप्लाई करने के लिए आपके पास एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमे आपकी लोन राशि आएगी।
- यदि होम क्रेडिट पर दूसरी पर लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो उसमे 90 दिन का समय अंतराल होना चाहिए।
Home Credit Personal Loan Required Documents (होम क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज)
- एक आइड प्रूफ होना चाहिए जैसे (पैन कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईकार्ड) .
- आपके पास एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जैसे (बिजली का बिल , आधार कार्ड और वोटर आईकार्ड) .
होम क्रेडिट पर पर्सनल लोन को online अप्लाई कैसे करे ?
- इस लोन को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको होम क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। https://www.homecredit.co.in/
- जैसे ही आपको होम क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुचेगे वहा पर आपको पर्सनल लोन का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको उस पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको लोन से जुडी हुई जानकारी देखने को मिलेगी।
- जानकारी को पूरी तरह से पढ़ लेने के बाद आपको Apply Now वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको इस लोन को अप्लाई करने का एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा आपको उस फॉर्म को सही तरीके से भर देना है।
- फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपका लोन अप्रूवल के लिए चला गया है इसके बाद होम क्रेडिट आपसे सम्पर्क करेगा और आपकी लोन राशि आपके एक्टिव बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर देगा।
होम क्रेडिट पर पर्सनल लोन को offline अप्लाई कैसे करे ?
- इस पर्सनल लोन को ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी होम क्रेडिट की ब्रांच पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको वहा पर जाकर अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करवाना होगा।
- उसके बाद वहा पर कर्मचारियों से सम्पर्क करके ऑफलाइन पर्सनल लोन के फॉर्म को अप्लाई करना होगा।
- यदि आपके डाक्यूमेंट्स और क्राइटेरिया लोन से मैच होते है तो वह आपके पर्सनल लोन को एप्रूव्ड कर देंगे।
Home Credit Customer care number
customer care number- 0124-662-8888
email-id- [email protected]
इसे पढ़ें:- HDFC एक्सप्रेस कार लोन कैसे लें?
निवेदन:- अगर आपके लिए Home credit India से पर्सनल लोन कैसे लें? का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.