हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Desktop Publishing (DTP) in Hindi (डेस्कटॉप पब्लिशिंग क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
- 1 What is DTP in Hindi – डीटीपी क्या है?
- 2 Types of DTP Page in Hindi – डीटीपी पेज के प्रकार
- 3 Applications of Desktop Publishing (DTP) in Hindi – डीटीपी के अनुप्रयोग
- 4 Advantages of Desktop Publishing (DTP) in Hindi – डीटीपी के फायदे
- 5 Disadvantages of Desktop Publishing (DTP) in Hindi – डीटीपी के नुकसान
- 6 Most Popular Desktop publishing software in Hindi – कुछ प्रसिद्ध डीटीपी सॉफ्टवेयर
What is DTP in Hindi – डीटीपी क्या है?
- DTP का पूरा नाम DeskTop Publishing (डेस्कटॉप पब्लिशिंग) है। यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किया जाता है।
- दूसरे शब्दों में कहें तो, “DTP एक पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल हाई क्वालिटी की प्रिंट की हुई चीजें बनाने के लिए किया जाता है.”
- इसके अलावा DTP का इस्तेमाल magazines, books, newspapers और comics आदि को पब्लिश करने के लिए भी किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर ग्राफ़िक्स को डिज़ाइन करने में भी मदद करता है।
- DTP में पेज लेआउट सॉफ्टवेयर मौजूद होता है जो documents को print करने में मदद करता है।
- इसके अलावा DTP हाई क्वालिटी material को तैयार करने के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन , डिजिटल ग्राफ़िक्स , मल्टीमीडिया फॉर्मेट का उपयोग करता है।
- DTP सॉफ्टवेयर में न्यूज़पेपर , मैगजीन , और किताबों को प्रिंट करने के लिए Laser Printer का उपयोग करता है।
- डेस्कटॉप पब्लिशिंग को computer-aided publishing के नाम से भी जाना जाता है।
- यह सॉफ्टवेयर word processor की तुलना में बेहतर लेआउट प्रदान करता है जिसकी वजह से पेज का डिज़ाइन अच्छा होता है।
- डेस्कटॉप पब्लिशिंग का उपयोग छोटी बड़ी कमापनियों के द्वारा पैम्पलेट , पोस्टर , बैनर , और विज्ञापन बनाने के लिए भी किया जाता है।
- इस सॉफ्टवेयर का निर्माण James Davis के द्वारा वर्ष 1983 में किया गया था।
इसे भी पढ़ें:-
Types of DTP Page in Hindi – डीटीपी पेज के प्रकार
डेस्कटॉप पब्लिशिंग में दो प्रकार के पेज होते है:-
1:- Electronic page (इलेक्ट्रॉनिक पेज)
इलेक्ट्रॉनिक पेज में PDF बुक, वेबसाइट , manuals और प्रेजेंटेशन जैसी चीजें शामिल होती है, हालांकि इन चीजों को प्रिंट नहीं किया जा सकता है। लेकिन इन्हे डिजिटल तरीके से शेयर जरूर किया जा सकता है। “अभी आप DTP के इस पोस्ट को पढ़ रहे है, यह भी एक इलेक्ट्रॉनिक पेज है.”
2:- Virtual page (वर्चुअल पेज)
DTP के इस पेज को What you see is What you Get के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ हिंदी में (आप जो देखते हैं वही आपको मिलता है) होता है।
Virtual page की मदद से हम प्रिंट किये जाने वाले पेज को visualize (कल्पना) कर सकते हैं, जिससे हमें यह पता चलता है कि आखिर प्रिंट किया हुआ पेज कैसा दिखेगा। वर्चुअल पेज की मदद से हम print किये जाने वाले पेज को आसानी से edit कर सकते हैं.
Applications of Desktop Publishing (DTP) in Hindi – डीटीपी के अनुप्रयोग
डीटीपी का इस्तेमाल बहुत सारीं जगहों पर किया जाता है जो कि नीचे दी गयी हैं:-
1- DTP का इस्तेमाल ग्राफ़िक्स को डिज़ाइन करने और उनको edit करने के लिए किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके यूजर अपनी इच्छा अनुसार ग्राफ़िक्स को डिज़ाइन कर सकता है।
2- DTP का इस्तेमाल अखबार , मैगजीन , किताबें और कॉमिक्स को पब्लिश करने के लिए भी किया जाता है।
3- डेस्कटॉप पब्लिशिंग का इस्तेमाल स्कूल और कॉलेज में टीचर और स्टूडेंट्स के द्वारा assignment और project को पूरा करने के लिए किया जाता है।
4- इसका उपयोग बिज़नेस के क्षेत्र में किया जाता है। आज के समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो डेस्कटॉप पब्लिशिंग का उपयोग करके बैनर और पोस्टर बनाती है और अपनी मार्केटिंग करती है।
इसके अलावा यह कम्पनिया इन्ही पोस्टर और बैनर की मदद से लोगो को अपने बिज़नेस के बारे में जानकारी देती है।
5- DTP का इस्तेमाल ग्रीटिंग कार्ड्स , इनविटेशन कार्ड्स और शादी के कार्ड्स बनाने के लिए भी किया जाता है।
6- डेस्कटॉप पब्लिशिंग का उपयोग resume के format को बनाने के लिए किया जाता है।
Advantages of Desktop Publishing (DTP) in Hindi – डीटीपी के फायदे
इसके फायदे निम्नलिखित होते हैं:-
1:- यह सॉफ्टवेयर की productivity (उत्पादकता) को बढ़ाने में मदद करता है।
2:- यह production (उत्पादन) के खर्च को कम करने में मदद करता है।
3- यह यूजर को creative (रचनात्मक) बनाने में मदद करता है.
4- DTP में किसी document को प्रिंट करने में बहुत कम समय लगता है।
5- डेस्कटॉप पब्लिशिंग का उपयोग करना किसी भी यूजर के लिए सरल और आसान होता है।
6- वर्ड प्रोसेसर की तुलना में DTP को control (नियंत्रित) करना काफी आसान होता है।
7- इस सॉफ्टवेयर में यूजर page layout के space (स्थान) को बड़ा सकता है।
8- डेस्कटॉप पब्लिशिंग में यूजर अपनी इच्छा अनुसार documents को customize कर सकता है अर्थात् छोटा या बड़ा कर सकता है.
Disadvantages of Desktop Publishing (DTP) in Hindi – डीटीपी के नुकसान
इसके नुकसान नीचे दिए गये हैं:-
- डेस्कटॉप पब्लिशिंग काफी महंगे सॉफ्टवेयर होते है।
- इस सॉफ्टवेयर में कुछ प्रोजेक्ट काफी जटिल (complex) होते है।
- डीटीपी में बड़ी मात्रा में scalability देखने को नहीं मिलती।
Most Popular Desktop publishing software in Hindi – कुछ प्रसिद्ध डीटीपी सॉफ्टवेयर
नीचे आपको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले डीटीपी सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गयी है:-
1– Adobe Photoshop (एडोबी फोटोशॉप)
यह Desktop Publishing का एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग इमेज को edit करने, ग्राफ़िक को डिजाईन और डिजिटल आर्ट बनाने के लिए किया जाता है।
Adobe Photoshop में यूजर कैमरे और मोबाइल से ली गई फोटो को आसानी से एडिट कर सकता है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल Web Designing के लिए भी किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में ऐसे ऐसे Tools मौजूद हैं जिनकी मदद से Graphics को Website पर Export किया जा सकता है।
2– Adobe Page Maker (एडोबी पेज मेकर)
यह एक GUI पर आधारित सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल Text और Image के Format को बदलने के लिए किया जाता है। इसके आलावा Adobe PageMaker का प्रयोग Invitation Card, Visiting Card, Voucher आदि को बनाने के लिए भी किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर PDF format को सपोर्ट करता है।
3– Coreldraw (कोरेलड्रा)
यह एक ग्राफ़िक को डिज़ाइन करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग Vector Graphics बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा CorelDraw का इस्तेमाल Banner, pamphlets और poster बनाने के लिए भी किया जाता है। दुसरे सॉफ्टवेयर की तुलना में CorelDraw का उपयोग करना किसी भी यूजर के लिए आसान होता है।
4– Adobe InDesign (एडोबी इनडिज़ाइन)
यह एक Desktop Publishing और Typesetting software है जिसका उपयोग पोस्टर, मैगजीन, अखबार, किताबें और pdf फाइल बनाने के लिए किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में बने फॉरमेट को Digital रूप से Share किया जा सकता है और Print भी किया जा सकता है।
5– Microsoft Publisher (माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर)
यह एक डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग Business Cards, Greetings cards और Calendar बनाने के लिए किया जाता है। Microsoft Publisher में ऐसे ऐसे टूल्स मौजूद होते है जिनकी मदद से पेज को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता है।
6– Microsoft Word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड)
यह एक Text Editing प्रोग्राम है जिसका जिसका इस्तेमाल text को लिखकर उसके font को change करने के लिए किया जाता है। Microsoft Word में एडवांस टूल्स होते है जिनकी मदद से Text Documents को बनाया जाता है। इसके अलावा इस Software का उपयोग Resume बनाने के लिए भी किया जाता है।
7– Corel Ventura (कोरेल वेंचुरा)
यह एक प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल books और बड़े documents बनाने के लिए किया जाता है। corel ventura में corel draw के बहुत से functions मौजूद होते है। इस प्रोग्राम का निर्माण Xerox company के द्वारा किया गया था।
8– QuarkXPress
यह एक डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग जटिल page layout बनाने के लिए किया जाता है। QuarkXPress के द्वारा बनाये गए काम्प्लेक्स पेज लेआउट को edit भी किया जा सकता है।
यह सॉफ्टवेयर macOS और Windows पर run करता है। इस सॉफ्टवेयर को पहली बार वर्ष 1987 में Quark, Inc के द्वारा लांच किया गया था।
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
यह एक सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग documents को print करने के लिए किया जाता है.
इसके दो page होते हैं:- पहला virtual page और दूसरा electronic page.
Reference:- https://www.tutorialspoint.com/adobe_indesign_cc/desktop_publishing_introduction.htm
निवेदन:- अगर आपके लिए Desktop Publishing (DTP) in Hindi (डेस्कटॉप पब्लिशिंग क्या है?) का यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.
Dtp subject ki pdf chahiye thi
Sir mujhe pure corse ka pdf cahiye aapki yah post mujhe bahut aacha laga sir vary nice post
Thanks you so much ❤️ dear sir mam