Visual Studio क्या है और इसकी विशेषताएं

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में Visual Studio in Hindi (विजुअल स्टूडियो क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Visual Studio in Hindi – विजुअल स्टूडियो क्या है?

Visual Studio एक कोड एडिटर है जिसका इस्तेमाल आकर्षक वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो, “विजुअल स्टूडियो एक इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट (IDE) है जिसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा विकसित किया गया है। Visual studio को शार्ट फॉर्म में (VS) कहते है।“

विजुअल स्टूडियोको Microsoft Visual Studio और VS के नाम से भी जाना जाता है।

इसका इस्तेमाल वेबसाइट, वेब एप्लीकेशन, वेब सर्विस और मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह cloud और console को भी develop करता है।

Visual studio का इस्तेमाल हम free (मुफ्त) में कर सकते है. इसे हम माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड करके install कर सकते हैं।

यह प्रोग्राम को विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के अलग अलग प्लेटफार्म का उपयोग करता है जैसे- Windows store, Microsoft Silverlight, और Windows API .

Visual studio एक सॉफ्टवेयर की तरह होता है जिसका प्रयोग C#, C++, Java, Python, और JavaScript जैसी भाषाओ के code को लिखने के लिए किया जाता है।

यह 36 अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषाओ को सपोर्ट करता है। इस प्रोग्राम को windows और macOS दोनों में run किया जा सकता है।

विजुअल स्टूडियो के पहले version को वर्ष 1997 में लांच किया गया था , जिसका नाम Visual Studio 97 रखा गया। विजुअल स्टूडियो के नए version को मार्च 2017 में लांच किया गया जिसका नाम Visual Studio 2017 रखा गया।

विजुअल स्टूडियो में code editor, debugger, GUI design tool, और database schema जैसे टूल शामिल होते है।

Types of Microsoft Visual Studio Edition in Hindi – माइक्रोसॉफ्ट विजुअल स्टूडियो एडिशन के प्रकार

visual studio in Hindi

1- Community (कम्युनिटी)

यह विजुअल स्टूडियो का एक फ्री एडिशन है जिसे The Community Edition के नाम से भी जाना जाता है। माइक्रोसॉफ्ट  ने इस एडिशन को वर्ष 2014 में लांच किया था।

Community का उपयोग free और paid apps को बनाने के लिए किया जाता है, जैसे -Net applications, Web applications .

इसकी कुछ Limitations (कमियां) है, यदि आप किसी बिज़नस को Run करते है और आपके बिज़नस मे 250 से ज्यादा कंप्यूटर है और आपका साल की कमाई 1 मिलियन डॉलर से अधिक है तो आप इस एडिशन का उपयोग नहीं कर सकते।

यह एडिशन C#, HTML, JavaScript, Python जैसी भाषाओ को सपोर्ट करता है।

2- Professional (प्रोफेशनल)

यह विजुअल स्टूडियो का commercial edition है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष 2010 में लांच किया था। यह एडिशन developers को एप्लीकेशन विकसित करने के लिए Professional Tools प्रदान करता है।

इसके अलावा यह developer को  शक्तिशाली Feature जैसे- CodeLens, Project Planning Tools, और Chart प्रदान करना है।

आप इस एडिशन का trial ले सकते है इसके बाद आपको इसे खरीदना पड़ता है। यह XML और XSLT Editing को Support करता है।

3- Enterprise (एंटरप्राइज)

यह विजुअल स्टूडियो का तीसरा और आखरी एडिशन है जो 90 दिन का free trial देता है।

यानी आप इस एडिशन को 90 दिन तक free में उपयोग कर सकते है इसके बाद आपको इसे खरीदना पड़ेगा। यह एडिशन developers को हाई क्वालिटी के सॉफ्टवेयर प्रदान करता है।

Features of Visual Studio in Hindi – विजुअल स्टूडियो की विशेषताएं

इसकी विशेषताएं निम्नलिखित होती हैं:-

1- विजुअल स्टूडियो में कोड एडिटर होता है, जो Syntax Highlighting और Code Completion को सपोर्ट करता है।

2- इसमें Autocomplete Suggestions का option होता है। अर्थात् यह कोड को अपने-आप complete कर देता है.

3- इसमें दो तरह के debugger को add किया गया है, Source Level Debugger और Machine Level Debugger .

4- यह 36 अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषाओ को सपोर्ट करता है।

5- यह developers को एप्लीकेशन विकसित करने के लिए बहुत से tools प्रदान करता है, जैसे Windows Form Designer, WPF Designer, Web Designer Development और Class Designer आदि .

6- इसमें डेवलपर इसकी कार्यक्षमता को बढ़ा सकता है।

Benefits of Visual Studio in Hindi – विजुअल स्टूडियो के फायदे

इसके फायदे निम्न हैं:-

1- विजुअल स्टूडियो में Live Assistance टूल होता जिसका इस्तेमाल करके error को आसानी से detect और correct किया जा सकता है.

2- इसका उपयोग करके डेवलपर बेहतरीन क्वालिटी के सॉफ्टवेयर और वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकता है।

3- इसमें debugging करना आसान होता है।

4- विजुअल स्टूडियो में यूजर अपनी इच्छा अनुसार एप्लीकेशन को customize कर सकता है।

Visual Studio को डाउनलोड कैसे करें?

विजुअल स्टूडियो को आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके free में डाउनलोड कर सकते हैं:-

https://visualstudio.microsoft.com/downloads/

Visual studio के tools

विजुअल स्टूडियो बहुत सारें tools प्रदान करता है जिनकी मदद से हम आसानी से वेबसाइट या एप्लीकेशन का निर्माण आसानी से कर सकते हैं ये tools नीचे दिए गये हैं:-

  1. Windows Form Designer
  2. WPF Designer
  3. Web Designer Development
  4. Class Designer
  5. Data Designer
  6. Mapping Designer
  7. Open Tab Browser
  8. Properties Editor
  9. Object Browser
  10. Solution Explorer
  11. Team Explorer
  12. Data Explorer
  13. Server Explorer
  14. Dotfuscator Community Edition
  15. Text Generation Framework
  16. NET Website Administration Tool
  17. Visual Studio Tools for Office

Visual Studio के versions

namerelease dateversion number
VS 20222021-11-0817.0
VS 20192019-04-0216.0
VS 20172017-03-0715.0
VS 20152015-07-2014.0
VS 20132013-10-1712.0
VS 20122012-09-1211.0
VS 20102010-04-1210.0
VS 20082007-11-199.0
VS 20052005-11-078.0
VS .NET 20032003-04-247.1
VS .NET (2002)2002-02-137.0
VS 6.01998-09-026.0
VS 971997-03-195.0
विजुअल स्टूडियो क्या है?

विजुअल स्टूडियो एक कोड एडिटर होता है जिसका इस्तेमाल सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है.

विजुअल स्टूडियो के कितने एडिशन होते हैं?

इसके तीन एडिशन होते हैं:- कम्युनिटी, प्रोफेशनल और एंटरप्राइज.

निवेदन:- अगर आपके लिए Visual Studio in Hindi (विजुअल स्टूडियो क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment