ASCII कोड क्या है? – ASCII Code in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में What is ASCII code in Hindi (ASCII कोड क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

ASCII Code in HindiASCII कोड क्या है?

  • ASCII का पूरा नाम American Standard Code for Information Interchange (अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंटरचेंज) होता है।

  • ASCII कोड एक डाटा एनकोडिंग फॉरमेट है जिसका इस्तेमाल दो कंप्यूटरों के बीच कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है.

  • दूसरे शब्दों में कहें तो, “ASCII Code एक alphanumeric code होता है जिसका प्रयोग दो कंप्यूटर के मध्य data communication के लिए किया जाता है.”

  • ASCII पहला character set होता है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट में computers के बीच किया जाता है.

  • इस कोड में number, uppercase lowercase english letter, और symbol शामिल होते हैं.

  • यह एक 7 bit कोड होता है जो 128 अलग-अलग characters को प्रस्तुत कर सकता है.

  • ASCII कोड 00h से शुरू होता है और 7Fh पर खत्म होता है, इसमें 00h से 1Fh तक का इस्तेमाल control characters के लिए किया जाता है और 20h से 7Fh तक का इस्तेमाल graphic symbols के लिए किया जाता है.

  • ASCII को पहली बार वर्ष 1963 में X3 committee के द्वारा विकसित किया गया था। इसका पहला वर्शन (ASA X3.4-1963) था।

इसे पढ़ें:-

Types of ASCII characters in Hindi – ASCII करैक्टर के प्रकार

इसके 4 प्रकार होते हैं जो कि नीचे दिए गये है:-

ASCII Code in Hindi

Control Characters –

कंप्यूटर या प्रिंटर को कमांड भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले non-printable characters को control characters कहा जाता है। ये टेलेक्स (telex) तकनीक पर आधारित हैं। इनका इस्तेमाल आजकल बहुत कम किया जाता.

Special Characters –

वे सभी printable characters जो न तो number होते हैं और न ही letter होते हैं उन्हें special characters कहते हैं. इनका इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है.

Numbers Characters –

इसमें 0 से 9 तक के दस अरबी अंक शामिल होते हैं।

Letters Characters –

इसमें दो समूहों के letters शामिल रहते हैं पहला uppercase letter और दूसरा lowercase letter.

History of ASCII code in Hindi – इसका इतिहास

वर्ष 1960 में अमेरिकन राष्ट्रीय मानक संस्थान के द्वारा एक बैठक की गयी थी जिसमे डाटा कम्युनिकेशन करने के लिए text फाइलों को numbers में बदलने की चर्चा हुई थी ताकि data communication को सरल बनाया जा सके।

बैठक के बाद वर्ष 1960 के अक्टूबर में ASA (AMERICAN STANDARDS ASSOCIATION) के द्वारा ASCII code को विकसित करने का काम शुरू हुआ।

जिस कमेटी के द्वारा ASCII code को विकसित किया गया उस कमेटी का नाम X3 committee था।  

ASCII के पहले वर्शन को वर्ष 1963 में लांच किया गया था जिसका नाम ASA X3.4 रखा गया। 

वर्ष 1967 में ASA का नाम बदलकर USAS (UNITED STATES OF AMERICA STANDARD INSTITUTE) रखा गया जिसे USAS X3.4 के नाम से भी जाना जाता है।

ASCII code का पहला उपयोग वर्ष 1963 में टेलीफोन में 7 bit code के रूप में किया गया था। जल्द ही, ASCII सबसे लोकप्रिय encoding system बन गया था। लोगो ने वर्ष 2007 तक इसको काफी ज्यादा पसंद किया गया। वर्ष 2007 के बाद UTF-8 ने ASCII की popularity छीन ली थी।

UTF-8 क्या है?

ASCII की तरह यह भी एक प्रकार का encoding system है जो टेक्स्ट फाइलों को नंबर में कन्वर्ट करने का काम करता है। ASCII में टेक्स्ट फाइलों को overhead किये बिना UTF-8 का उपयोग करके encoded किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:कंप्यूटर लैंग्वेज क्या है?

ASCII table

नीचे आपको इसकी table दी जा रही है यह सभी characters आपको अपने laptop या कंप्यूटर के keyboard में मिल जायेंगे.

DECIMALHEXADECIMALBINARYASCII SymbolDescription
322000100000 Space
332100100001!Exclamation mark
342200100010Double quotes (or speech marks)
352300100011#Number
362400100100$Dollar
372500100101%Per cent sign
382600100110&Ampersand
392700100111Single quote
402800101000(Open parenthesis (or open bracket)
412900101001)Close parenthesis (or close bracket)
422A00101010*Asterisk
432B00101011+Plus
442C00101100,Comma
452D00101101Hyphen
462E00101110.Period, dot or full stop
472F00101111/Slash or divide
4830001100000Zero
4931001100011One
5032001100102Two
5133001100113Three
5234001101004Four
5335001101015Five
5436001101106Six
5537001101117Seven
5638001110008Eight
5739001110019Nine
583A00111010:Colon
593B00111011;Semicolon
603C00111100<Less than (or open angled bracket)
613D00111101=Equals
623E00111110>Greater than (or close angled bracket)
633F00111111?Question mark
644001000000@At symbol
654101000001AUppercase A
664201000010BUppercase B
674301000011CUppercase C
684401000100DUppercase D
694501000101EUppercase E
704601000110FUppercase F
714701000111GUppercase G
724801001000HUppercase H
734901001001IUppercase I
744A01001010JUppercase J
754B01001011KUppercase K
764C01001100LUppercase L
774D01001101MUppercase M
784E01001110NUppercase N
794F01001111OUppercase O
805001010000PUppercase P
815101010001QUppercase Q
825201010010RUppercase R
835301010011SUppercase S
845401010100TUppercase T
855501010101UUppercase U
865601010110VUppercase V
875701010111WUppercase W
885801011000XUppercase X
895901011001YUppercase Y
905A01011010ZUppercase Z
915B01011011[Opening bracket
925C01011100\Backslash
935D01011101]Closing bracket
945E01011110^Caret – circumflex
955F01011111_Underscore
966001100000`Grave accent
976101100001aLowercase a
986201100010bLowercase b
996301100011cLowercase c
1006401100100dLowercase d
1016501100101eLowercase e
1026601100110fLowercase f
1036701100111gLowercase g
1046801101000hLowercase h
1056901101001iLowercase i
1066A01101010jLowercase j
1076B01101011kLowercase k
1086C01101100lLowercase l
1096D01101101mLowercase m
1106E01101110nLowercase n
1116F01101111oLowercase o
1127001110000pLowercase p
1137101110001qLowercase q
1147201110010rLowercase r
1157301110011sLowercase s
1167401110100tLowercase t
1177501110101uLowercase u
1187601110110vLowercase v
1197701110111wLowercase w
1207801111000xLowercase x
1217901111001yLowercase y
1227A01111010zLowercase z
1237B01111011{Opening brace
1247C01111100|Vertical bar
1257D01111101}Closing brace
1267E01111110~Equivalency sign – tilde
1277F01111111Delete

Reference:https://www.javatpoint.com/ascii-code-in-digital-electronics

निवेदन:- अगर आपके What is ASCII Code in Hindi (ascii कोड क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment