लिनक्स की विशेषताएं – Features of Linux in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Features of Linux in Hindi (लिनक्स की विशेषताएं) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Features of Linux in Hindi – लिनक्स की विशेषताएं

Linux की बहुत सी विशेषताएं होती है जिन्हें नीचे दिया जा रहा है:-

1- Free & Open-source (मुफ्त और ओपन-सोर्स)

Linux एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका मतलब यह है कि इसका इस्तेमाल कोई भी free (मुफ्त) में कर सकता है. Linux को हम free में इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा हम linux में अपने हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं.

2- Graphical user Interface (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस)

Linux में windows की तरह ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) होता है. इसलिए हम इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

3- Security (सुरक्षा)

Linux बहुत ही सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम है. क्योंकि इसमें वायरस आने के chance बहुत ही कम होते हैं जिससे hacker इसको hack नहीं कर पाते. इसके अलावा लिनक्स को एक्सेस करने के लिए login और password डालना पड़ता है.

4- Multiuser (मल्टीयूज़र)

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग एक समय में एक से ज्यादा users कर सकते हैं. इसलिए इसे मल्टीयूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं.

5- Multitasking (मल्टीटास्किंग)

Linux में एक समय में एक ज्यादा task (कार्य) को पूरा किया जा सकता है. इसलिए यह multitasking ऑपरेटिंग सिस्टम भी है.

6- Portable (पोर्टेबल)

यह portable होता है जिसका मतलब यह है कि यह सभी प्रकार के कंप्यूटर हार्डवेयर को सपोर्ट करता है.

7- Shell (शैल)

लिनक्स में एक विशेष इंटरप्रेटर प्रोग्राम होता है जिसे shell कहते हैं. Shell का इस्तेमाल commands को execute करने के लिए किया जाता है.

8- Application Support (एप्लीकेशन सपोर्ट)

लिनक्स के पास खुद की software repository होती है जहाँ से यूजर जितनी चाहे उतनी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकता है.

9- File System (फाइल सिस्टम)

यह hierarchical फाइल सिस्टम प्रदान करता है जिसके द्वारा files को सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाता है.

10- New Updates (नए अपडेट)

Linux में यूजर अपनी इच्छा के अनुसार इसे update कर सकता है. विंडोज में update अपने आप हो जाते हैं परन्तु linux में यूजर updates को कंट्रोल कर सकता है.

11- Language support (लैंग्वेज सपोर्ट)

लिनक्स programmer के लिए सबसे best ऑपरेटिंग सिस्टम है क्योंकि यह सभी प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषाओँ जैसे कि – C, C++, JAVA, और Python आदि को सपोर्ट करता है. इसमें programming करना भी बहुत आसान होता है.

12- Lightweight (हल्का)

इसका साइज़ बहुत ही कम होता है इसलिए इसको स्टोर करने के लिए बहुत कम मैमोरी की जरूरत पड़ती है.

13- Customize keyboard (कस्टमाइज कीबोर्ड)

लिनक्स में हम कीबोर्ड को अपनी जरूरत के अनुसार customize कर सकते हैं. इसमें हम keyboard की लैंग्वेज को बदल सकते हैं.

14- Flexible (फ्लेक्सिबल)

लिनक्स बहुत ही flexible होता है.

14- Live CD/USB

यह Live CD/USB की सुविधा प्रदान करता है.

Reference:https://monovm.com/blog/Linux-Features/

features of linux in hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए Features of Linux in Hindi (लिनक्स की विशेषताएं) का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment