Transport Layer in Hindi – OSI Model

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में आपको Transport Layer in Hindi (ट्रांसपोर्ट लेयर क्या है?) के बारें में जानकारी देने वाले है. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Transport Layer in Hindi – ट्रांसपोर्ट लेयर क्या है?

यह OSI model की चौथी लेयर है जिसे हम transport layer कहते है। इस लेयर का प्रयोग error correction के लिए किया जाता है।

यह लेयर डेटा को transfer करने से पहले डेटा में error को detect करती है और उसमे सुधार करती है। इस लेयर का उपयोग डेटा के flow control के लिए भी किया जाता है।

यह लेयर सुनिश्चित (ensure) करती है की डेटा sequence में ट्रांसफर हो रहा है। यह लेयर अपने कार्यो को पूरा करने के लिए TCP (transmission control protocol) और UDP (user data protocol) का प्रयोग करती है।

यह एक end-to-end लेयर भी है जिसका उपयोग host को सन्देश देने के लिए किया जाता है। यह लेयर application layer डेटा लेती है और इस डेटा को छोटे छोटे टुकड़ो में divide कर देती है जिससे डेटा का साइज छोटा हो जाता है।

ट्रांसपोर्ट लेयर दो तरह के कनेक्शन प्रदान करती है, peer-to-peer और end-to-end कनेक्शन।

यह लेयर दो कंप्यूटर का उपयोग करके संचार (communication) को उपलब्ध करवाती है। इस लेयर को segment layer भी कहा जाता है।

यह लेयर कंप्यूटरों में run कर रहे software processes के बीच एक logical connection को स्थापित (establish) करती है ताकि सभी devices आपस में communicate कर सके।

transport layer in hindi

Functions of Transport Layer in Hindi ट्रांसपोर्ट लेयर के कार्य

1- यह लेयर डेटा को एक कंप्यूटर से दुसरे तक transfer करती है।

2- यह लेयर application layer से डेटा को प्राप्त करती है और उसे छोटे छोटे टुकड़ो में divide कर देती है जिससे डेटा का साइज छोटा हो जाता है और डेटा तेज गति से ट्रांसफर होता है।

3- यह दो प्रकार की service प्रदान करती है:- connection oriented और connection less

4- यह लेयर डेटा के प्रवाह (flow) को कण्ट्रोल करती है।

5- यह डेटा में मौजूद error को detect करके उसे ठीक कर देती है।

6- यह डेटा sequence में transfer करती है।

7- यह लेयर खोए हुए डेटा को retransmit करती है।

8- यह लेयर traffic को कण्ट्रोल करती है।

Exam में पूछे जाने वाले सवाल

Transport Layer क्या है?

यह OSI model की चौथी लेयर है जिसे हम transport layer कहते है। इस लेयर का प्रयोग error correction के लिए किया जाता है।

Transport Layer का क्या कार्य है?

यह लेयर डेटा को एक कंप्यूटर से दुसरे तक transfer करती है

Reference:- https://www.javatpoint.com/computer-network-transport-layer

निवेदन:- अगर आपके लिए Transport Layer in Hindi (ट्रांसपोर्ट लेयर क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

1 thought on “Transport Layer in Hindi – OSI Model”

Leave a Comment