Presentation Layer in Hindi – OSI Model

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में Presentation Layer in Hindi (प्रेजेंटेशन लेयर क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Presentation Layer in Hindi – प्रेजेंटेशन लेयर क्या है?

यह OSI model की छटी लेयर है जिसे हम syntax layer भी कहते है। इस लेयर का उपयोग डेटा के encryption तथा decryption के लिए किया जाता है।

यह लेयर फाइल ट्रांसफर रेट को बढ़ाती है जिसकी वजह से फाइल तेज गति से transfer होती है। यह लेयर application layer में डेटा को present करती है।

यह लेयर डेटा को compress करती है जिसकी वजह से डेटा का size छोटा हो जाता है। इस लेयर का प्रयोग मल्टीमीडिया फ़ाइलों को ट्रांसफर करने के लिए भी किया जाता है।

यह लेयर session layer से प्राप्त होने वाले डेटा की जांच करती है इसके बाद उस डेटा को standardized format में प्रेजेंट कर देती है।

presentation layer यह सुनिश्चित करती है की डेटा को प्राप्त करने वाला कंप्यूटर डेटा को समझ पाए और उस डेटा का प्रयोग कर सके।

यह लेयर एक translater की तरह काम करती है जो डेटा को उस भाषा में translate करती है जिस भाषा में कंप्यूटर डेटा को समझ पाए।

यह लेयर ऑपरेटिंग सिस्टम का एक हिस्सा है जो डेटा को एक presentation format से दूसरे format में कनवर्ट करता है। इस लेयर में AFP , LPP , NCP , NDR जैसे प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है।

Presentation Layer In Hindi

Function of Presentation Layer in Hindi – प्रेजेंटेशन लेयर के कार्य

1- यह लेयर डेटा को compress करके उसका साइज छोटा कर देती है।

2- यह लेयर नेटवर्क पर भेजे जाने वाले डेटा को encrypt करता है।

3- यह लेयर डेटा को manage करती है।

4- यह लेयर डेटा को transmitter पर encryption और receiver पर decryption करती है।

5- यह लेयर संचार करने में मदद करती है।

6- यह लेयर message को encode करने का काम करती है।

7- यह लेयर डेटा को accurate format में ट्रांसफर करती है।

8- presentation layer डेटा को translate करती है जिसकी वजह से रिसीवर डेटा को समझ पाता है।

9- यह लेयर जरूरत पड़ने पर ASCII को EBCDIC में translate कर सकती है।

Exam में पूछे जाने वाले सवाल

प्रेजेंटेशन लेयर क्या है?

यह OSI model की छटी लेयर है जिसे हम syntax layer भी कहते है। इस लेयर का उपयोग डेटा के encryption तथा decryption के लिए किया जाता है।

प्रेजेंटेशन लेयर में कोनसे प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है?

इस लेयर में AFP , LPP , NCP , NDR जैसे प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है।

Refrence:- https://www.geeksforgeeks.org/presentation-layer-in-osi-model/

निवेदन:- अगर आपके लिए Presentation Layer in Hindi (प्रेजेंटेशन लेयर क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment