हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में Features of Android in Hindi (एंड्राइड की विशेषताएं) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Features of Andorid in Hindi – एंड्राइड की विशेषताएं
Android एक बहुत ही प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम है. Android में बहुत हीअच्छे features हैं जिसकी वजह से यह दूसरे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम से बेहतर है। Android के कुछ features है जो इसे सबसे अनोखा बनाते है, उनके बारे में निचे दिया जा रहा है।
1- User Interface (यूजर इंटरफ़ेस) – एंड्राइड एक बहुत ही सुंदर और interactive यूज़र इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
2- Multiple Language Support (बहुत सारीं भाषाओँ का सपोर्ट) – एंड्राइड बहुत सारीं भाषाओँ को support करता है।
3- Media support (मीडिया सपोर्ट)– एंड्राइड सभी मीडिया फॉरमेट जैसे कि – (mp3, jpg, mp4, flv) को सपोर्ट करता है।
4- Connectivity (कनेक्टिविटी)– यह bluetooth, wifi और hotspot के द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
5- Storage (स्टोरेज) – यह data को स्टोर और मैनेज करने के लिए एक एप्लीकेशन प्रदान करता है जिसकी मदद से हम data को आसानी से स्टोर और मैनेज कर सकते हैं.
6- Applications (एप्लीकेशन) – Android में आप अपनी मन पसंद applications को install कर सकते है।
7- Open Source (ओपन-सोर्स) – यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है इसका कोड हर डेवलपर के लिए फ्री उपलब्ध है। इसे कोई भी internet से मुफ्त में डाउनलोड कर सकता है.
8- Message (मैसेज) – यह SMS और MMS को सपोर्ट करता है.
9- Multi Tasking (मल्टी-टास्किंग)– एंड्राइड में हम एक समय में बहुत सारें कार्य कर सकते हैं.
10- यह web applications और video calling को भी सपोर्ट करता है।
Reference:- https://www.geeksforgeeks.org/key-features-of-android-10/
निवेदन:- अगर आपके लिए Features of Andorid in Hindi (एंड्राइड की विशेषताएं क्या है?) का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.
Mujhe mobile application development ke bare me pura hindi notes chahie