हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (JavaScript Loops in Hindi – जावास्क्रिप्ट लूप क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
JavaScript Loops in Hindi – जावास्क्रिप्ट लूप क्या है?
- JavaScript में Loops का इस्तेमाल किसी code को बार-बार execute करने के लिए किया जाता है. इसमें code को तबतक execute किया जाता है जबतक कि condition पूरी नहीं हो जाती.
- दूसरे शब्दों में कहें तो, “जावास्क्रिप्ट लूप एक प्रकार की सुविधा है जिसकी मदद से कोड को iterate किया जा सकता है।“
- जावास्क्रिप्ट में लूप का इस्तेमाल किसी कार्य को बार बार करने के लिए किया जाता है। लूप का इस्तेमाल करके यूजर प्रोग्राम के किसी भी statement को बार-बार या कई बार execute कर सकते है।
- जावास्क्रिप्ट लूप का इस्तेमाल Array के साथ सबसे ज्यादा किया जाता है.
- इसे हम एक उदहारण के माध्यम से समझने की कोशिश करते है – मान लीजिये आपको किसी वेब पेज में ‘hello world’ शब्द को पचास बार लिखना है तो ऐसे में आप उसी शब्द को पचास बार कॉपी और पेस्ट करेंगे। यदि आप इस काम को करने के लिए लूप का इस्तेमाल करते है तो आपको सिर्फ एक छोटा सा code लिखना होगा.
Types of JavaScript Loop in Hindi – जावास्क्रिप्ट लूप के प्रकार
इसके चार प्रकार होते है जिन्हे निचे समझाया गया है :-
1- For Loop (फॉर लूप)
For loop का इस्तेमाल जावास्क्रिप्ट में सबसे ज्यादा किया जाता है. यह loop किसी निश्चित समय के लिए code को execute करता है.
इस लूप में वैल्यू को set किया जाता है और उसके बाद वैल्यू को कण्ट्रोल करके उसे count किया जाता है, यदि count condition सही होती है तो लूप execute होता रहेगा और यदि count condition गलत है तो लूप terminate हो जाता है|
For Loop का सिंटेक्स –
for(initialization; condition; increment) {
// Code
}
2- While Loop (वाईल लूप)
While Loop में कोड तब तक लगातार execute होते रहता है जब तक कि एक condition सत्य(true) नहीं हो जाती है. यह सबसे पहले condition की जांच करता है और बाद में code को execute करता है.
इसका syntax-
while (condition)
{
// code
}
3- Do while loop (डु वाईल लूप)
Do while loop भी while लूप की तरह ही है परन्तु यह पहले code को execute करता है और बाद में condition की जांच करता है. यह loop यह सुनिश्चित करता है कि प्रोग्राम को कम से कम एक बार execute किया गया है.
इसका syntax
do{
// code
}while (condition);
4- for in loop (फॉर इन लूप)
यह लूप एक विशेष प्रकार का loop है, इसका इस्तेमाल ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टी को iterate करने के लिए किया जाता है।
इसका syntax –
for(variable in object) {
// Code
}
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
जावास्क्रिप्ट लूप एक प्रकार की सुविधा है जिसकी मदद से कोड को iterate किया जा सकता है.
यह चार प्रकार के होते है।
Reference:– https://www.w3schools.com/js/js_loop_for.asp
निवेदन:- अगर आपके लिए (JavaScript Loops in Hindi – जावास्क्रिप्ट लूप क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.