Telecommunication System in Hindi – टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Telecommunication System in Hindi – टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Telecommunication System in Hindi – टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम क्या है?

  • Telecommunication system एक प्रकार का सिस्टम होता है जिसके द्वारा लंबी दूरी पर data या information को ट्रांसमिट किया जाता है।
  • दूसरे शब्दों में कहें तो, “टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम एक ट्रांसमिशन सिस्टम है जिसकी सहायता से लंबी दूरी पर कम्युनिकेशन संभव हो पाता है।”
  • इसमें LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) और WAN (वाइड एरिया नेटवर्क) जैसे नेटवर्क शामिल होते है जो users को एक दुसरे के साथ संचार (communication) करने में मदद करते है।
  • Telecommunication system में यूजर वायर्ड और वायरलेस दोनों तरीको से कम्युनिकेशन कर सकता है।
  • टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल फाइलों को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए , इंटरनेट पर वेबसाइट देखने के लिए , फ़ोन कॉल करने के लिए , टेक्स्ट मैसेज के लिए और ईमेल भेजने के लिए किया जाता है।
  • इस सिस्टम में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर जैसे कॉम्पोनेन्ट शामिल होते है जो फाइलों को डाउनलोड करने में मदद करते है।
  • यह सिस्टम लम्बी दूरी में संचार करने के लिए electrical signals और electromagnetic waves (विद्युतचुम्बकीय तरंगों) का इस्तेमाल करता है।
  • टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम एक प्रकार की तकनीक भी है जिसका मुख्य उदेश्य कम समय में संचार करना है।
  • सरल शब्दो में समझे तो इस तकनीक का उपयोग करके यूजर कम समय में अपने डेटा और फाइलों को आपस में ट्रांसफर कर पाते है।
  • यह तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित होती है जिसमे यूजर का डेटा सुरक्षित रहता है। इसके उदहारण टेलीफोन नेटवर्क, रेडियो ब्राडकास्टिंग सिस्टम , कंप्यूटर नेटवर्क और इंटरनेट है।

Components of Telecommunication system in Hindi

इसके निम्नलिखित घटक होते है जिन्हे निचे विस्तार से समझाया गया है:-

1- Input & output device

इनपुट और आउटपुट डिवाइस को terminals के रूप में परिभाषित किया जाता है। यह डिवाइस संचार (communication) को शुरुआती बिंदु (starting point) और स्टॉप बिंदु (stop point) प्रदान करता है। कंप्यूटर नेटवर्क में इन डिवाइस को nodes कहते है। इन डिवाइस में कंप्यूटर के peripheral device शामिल होते है।

2- Telecommunication channels

इन channels का इस्तेमाल डेटा को प्राप्त और ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। कम्युनिकेशन चैनल्स डेटा को डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए अलग अलग प्रकार के माध्यम (medium) का उपयोग करते है। इनमे कई प्रकार के वायर्ड और वायरलेस केबल होते है जो डेटा को ट्रांसफर करने में मदद करते है।

3- Telecommunication processors

इनमे प्रोसेसर का कार्य फंक्शन को सपोर्ट करना और कण्ट्रोल करना होता है ताकि संचार करते वक़्त यूजर को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।

4- Control software

कण्ट्रोल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नेटवर्क के कार्यछमता (functionality) और नेटवर्क की गतिविधियों (activites) को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है।

5- Messages

मैसेज उस डेटा को रिप्रेजेंट करते है जिसे डिवाइस में ट्रांसफर किया जा रहा है।

6- Protocols

प्रोटोकॉल यह बताता है की टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम messages को कैसे हैंडल करता है।

Functions of Telecommunication system in Hindi – टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम के कार्य

1- Telecommunication system का मुख्य कार्य डेटा और सूचनाओं को लम्बी दूरी तक ट्रांसफर करना होता है।

2- यह ट्रांसमिशन मोड के माध्यम से सेन्डर और रिसीवर के बिच एक इंटरफ़ेस को स्थापित (establish) करता है।

3- यह डेटा को ट्रांसफर करने के लिए सबसे छोटे रास्ते को चुनने में मदद करता है।

4- टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम यह सुनिश्चित करता है की डेटा या सन्देश को सही यूजर के द्वारा प्राप्त किया गया है।

5- यह transmission error की जांच करता है।

6- यह ट्रांसमिशन के दौरान गति (speed) को मैनेज करता है।

7- यह संदेशो को एक फॉर्मेट से दुसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट करता है।

8- यह डेटा के प्रवाह (flow) को कण्ट्रोल करता है।

Advantages of Telecommunication system in Hindi – टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम के फायदे

1- इसमें डेटा तेज गति से ट्रांसफर होता है।

2- यह डेटा को लम्बी दूरी तक ट्रांसफर कर सकता है।

3- इस तकनीक का इस्तेमाल हम दुनिया में कही पर भी कर सकते है।

4- इसकी मदद से आप दुनिया भर के लोगो के साथ जुड़ सकते है।

5- इसमें संचार करना आसान है।

6- यह तकनीक सस्ती है।

Disadvantages of telecommunication system in Hindi – टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम के नुकसान

1- यह रिमोट एरिया के लिए बेहतर विकल्प नहीं है।

2- यदि इसमें इंटरनेट कनेक्शन धीमा है तो संचार करने में समस्या का सामना करना पड़ता है।

3- इसे रिमोट एरिया में एक्सेस करना काफी मुश्किल है।

4- यदि आप इस तकनीक का उपयोग करते है तो बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है।

5- कुछ डेटा या सूचनाओं को ट्रांसफर करने में ज्यादा समय लग जाता है।

Telecommunication in Hindi – टेलीकम्यूनिकेशन क्या है?

Telecommunication को टेलीकॉम भी कहते है। यह एक ऐसी व्यवस्था जिसमे यूजर डेटा और सूचनाओं को लम्बी दूरी तक ट्रांसफर कर सकता है।

यह डेटा voice , वीडियो , टेक्स्ट और इमेज के फॉर्मेट में हो सकता है। इसे और सरल भाषा में समझे तो टेलीकम्यूनिकेशन एक प्रकार की तकनीक है जो इंटरनेट , फाइबर ऑप्टिक्स , रेडियो , ब्रॉडकास्टिंग जैसी तकनीकों का उपयोग करके डेटा और सूचनाओं को ट्रांसफर या exchange करती है।

इसे हिंदी में दूर संचार कहा जाता है जिसका अर्थ लम्बी दूरी का संचार (communication) होता है।
इसमें सूचनाओं को ट्रांसफर करने वाली टेक्नोलॉजी और संचार का इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है जैसे :- रेडियो और टेलीविजन ब्राडकास्टिंग , microwave communication , और telegraph .

इस तकनीक में दो प्रकार के स्टेशन होते हैं और प्रत्येक स्टेशन में एक transmitter और एक receiver होता है।

Types of Telecommunication Networks in Hindi – टेलीकम्यूनिकेशन के प्रकार

इसके प्रकारो को निचे समझाया गया है:-

1- LAN

LAN का पूरा नाम (लोकल एरिया नेटवर्क) होता है। यह एक कंप्यूटर नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है।

इस नेटवर्क को छोटे छेत्रो के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोकल एरिया जैसे कि- ऑफिस, स्कूल, और कॉलेज आदि में किया जाता है।

Local area network की मदद से हम एक कंप्यूटर के data को दूसरे कंप्यूटर में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
LAN छोटे क्षेत्र में ही कंप्यूटरों को कनेक्ट कर सकता है अर्थात इसकी range (सीमा) बहुत ही कम होती है। इसकी सीमा लगभग 100 मीटर से लेकर 1 किलो मीटर तक होती है।

Features of LAN

1- इसमें सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को शेयर किया जा सकता है।

2- इसमें संचार करना आसान है।

3- यह नेटवर्क सुरक्षित है।

4- इसमें संसधनों को शेयर किया जा सकता है।

2- WAN

इसका पूरा नाम (Wide Area Network) होता है। यह नेटवर्क पब्लिक और प्राइवेट दोनों हो सकता है। इस नेटवर्क को बड़े एरिया को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस नेटवर्क की range (सीमा) बहुत ही अधिक होती है। इस नेटवर्क में बहुत सारें LAN और MAN शामिल होते है। WAN को LAN of LANs भी कहा जाता है।

इसे हम इंटरनेशनल नेटवर्क भी कहते है। क्योंकि यह नेटवर्क state to state और country to country की connectivity की सुविधा प्रदान करता है।

इसका सबसे अच्छा उदाहरण internet है। दुनिया के किसी भी कोने से आप internet को access कर सकते है।

Features of WAN

1- इसमें डेटा तेज गति से ट्रांसफर होता है।

2-इसमें एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को शेयर किया जा सकता है।

3- इसका उपयोग करना आसान है।

4- यह 1000 किलोमिटर या उससे अधिक range को कवर करता है।

3- MAN

MAN को पूरा नाम (Metropolitan Area Network) है। यह LAN का बड़ा वर्शन है जो LAN नेटवर्क की तकनीक का उपयोग करता है। इस नेटवर्क का उपयोग बड़े नेटवर्क बनाने के लिए किया जाता है।

यह नेटवर्क दो devices को आपस में कनेक्ट करता है ताकि यूजर डेटा को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सके।

यह नेटवर्क LAN की तुलना में बड़े एरिया (large area) को कवर करता है। इसके अलावा यह यूजर को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इस नेटवर्क को पब्लिक और प्राइवेट दोनों कंपनियों के द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है।

Features of MAN

1- यह तेज गति से संचार करता है।

2- यह नेटवर्क devices को कनेक्ट करने के लिए wires, cables और modem जैसे devices का प्रयोग करता है।

3- यह प्राइवेट डेटा को स्टोर करने में सक्ष्म है।

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम क्या है?

टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम एक ट्रांसमिशन सिस्टम है जिसकी सहायता से लंबी दूरी पर कम्युनिकेशन संभव हो पाता है.

टेलीकम्यूनिकेशन क्या है?

यह एक ऐसी व्यवस्था जिसमे यूजर डेटा और सूचनाओं को लम्बी दूरी तक ट्रांसफर कर सकता है.

Reference:https://www.springer.com/journal/11235

telecommunication system in hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए (Telecommunication System in Hindi – टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment