Cellular Network in Hindi – सेलुलर नेटवर्क क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Cellular Network in Hindi – सेलुलर नेटवर्क क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Cellular Network in Hindi – सेलुलर नेटवर्क क्या है?

Cellular network एक प्रकार का वायरलेस नेटवर्क है जो बहुत सारे cells से मिलकर बना होता है जिसके माध्यम से मोबाइल डिवाइस आपस में एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेशन करते है।

इस नेटवर्क में एक प्रकार का टावर होता है जिसे हम बेस स्टेशन (Base station) कहते है। बेस स्टेशन सेल को नेटवर्क कवरेज प्रदान करता है जिसके माध्यम से डेटा और फाइलों को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया जाता है।

प्रत्येक सेल का एक टावर होता है जो एक निश्चित स्थान (fixed location) पर होता है। इस टावर को हम BTS (बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन) कहते है।

एक सेलुलर नेटवर्क में एक बड़े ट्रांसमिटर की तुलना में अधिक क्षमता (capacity) होती है और यह ट्रांसमिटर की तुलना में कम बिजली का उपयोग करता है।

सेलुलर नेटवर्क को हम रेडियो नेटवर्क भी कहते है इसमें मौजूद cell की रेंज 30 किलोमीटर या उससे अधिक हो सकती है। इसमें जो सेल होते है उनका आकार यूजर की संख्या पर निर्भर होता है। यह नेटवर्क लम्बी दूरी तक संचार (communication) करने में सक्षम होते है।

एक लोकप्रिय सेलुलर नेटवर्क में मोबाइल कम्युनिकेशन, जनरल पैकेट रेडियो सर्विस (GPRS), GSM और कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस (CDMA) शामिल होते है।

सेलुलर नेटवर्क मोबाइल यूजर को आपस में जुड़ने और संचार करने में मदद करता है। यह नेटवर्क डेटा को ट्रांसफर करने के लिए कम बिजली, कम रेंज और अधिक ट्रांसमिटर का उपयोग करते है।

इन नेटवर्क को पुराने जमाने के टेलीफोन नेटवर्क के लिए विकसित (develop) किया गया था जिसमे सुरक्षा की कमी देखने को मिलती है।

Cellular Network in hindi

इसे भी पढ़े –

Features of Cellular Network in Hindi – सेलुलर नेटवर्क की विशेषताएं

1- सेलुलर नेटवर्क में बड़े ट्रांसमिटर की तुलना में अधिक क्षमता होती है।

2- यह नेटवर्क टावर के करीब होता है।

3- इसमें सेल को टावर के साथ जोड़ा जा सकता है।

4- यह नेटवर्क बड़े छेत्र को कवर करता है।

5- इसमें रेडियो चैनल का उपयोग दोबारा (reuse) किया जा सकता है।

6- इसमें संचार हमेशा मोबाइल और बस स्टेशन के बीच होता है।

7- इसमें प्रत्येक सेल को एक fixed location में डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है।

8- इस नेटवर्क में कवरेज छेत्र सेल सिमा (cell range) के भीतर होता है।

Shape of Cells in Hindi – सेलुलर नेटवर्क में सेल के आकार

इसके दो आकार हो सकते है जिन्हे निचे बताया गया है:-

1- Square

एक सेलुलर नेटवर्क में सेल का शेप square हो सकता है। इस आकार का सेल बेहतर होता है और इसमें नए एंटीना को चुनना और स्विच करना आसान बनाता है।

2- Hexagon

जब बहुत से सेल आपस में मिल जाते है तो वह hexagon आकार बनाते है। यह आकार equidistant एंटीना प्रदान करता है और आसान कवरेज प्रदान करता है।

Advantages of Cellular Network in Hindi – सेलुलर नेटवर्क के फायदे

1- सेलुलर नेटवर्क लचीला (flexible) होता है जो पब्लिक और प्राइवेट नेटवर्क का उपयोग करने में सक्ष्म होता है।

2- यह कम बिजली का उपयोग करता है।

3- इसके कवरेज छेत्र को डिस्ट्रीब्यूट करना आसान है।

4- यह अन्य सिग्नल के interference (दखल अंदाजी) को कम करता है।

5- ट्रांसमिटर की तुलना में इसकी performance अच्छी है।

6- यह नेटवर्क voice और data service प्रदान करता है।

7- इसे मेन्टेन करना आसान है।

8- इस नेटवर्क को upgrade करना आसान है।

9- इस नेटवर्क में केबल वायर की आवश्यकता नहीं पड़ती है यह एक वायरलेस नेटवर्क है।

10- इसमें डिवाइस को अपडेट करना आसान है।

Disadvantages of Cellular Network in Hindi – सेलुलर नेटवर्क के नुकसान

1- सेलुलर नेटवर्क कम सुरक्षित होते है।

2- इस नेटवर्क को स्थापित (establish) करने में ज्यादा खर्चा आता है।

3- यदि मौसम खराब है तो यह नेटवर्क को प्रभावित करेगा।

4- यह वायर्ड नेटवर्क की तुलना में धीमी गति से डेटा को ट्रांसफर करता है।

5- यह मल्टीपल एक्सेस तकनीक पर निर्भर होता है।

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

सेलुलर नेटवर्क क्या है?

यह एक प्रकार का वायरलेस नेटवर्क है जो बहुत सारे cells से मिलकर बना होता है जिसके माध्यम से मोबाइल डिवाइस आपस में एक दूसरे के साथ कम्यूनिकेशन करते है.

सेलुलर नेटवर्क का फायदा क्या है?

यह कम बिजली का उपयोग करता है

Reference:https://www.tutorialspoint.com/wireless_communication/wireless_communication_cellular_networks.htm

निवेदन:- अगर आपके लिए (Cellular Network in Hindi – सेलुलर नेटवर्क क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment