Difference between Leased Line & Broadband in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Difference between Leased Line & Broadband in Hindi) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Difference between Leased Line & Broadband in Hindi

Leased LineBroadband
लीज्ड लाइन का किराया ब्रॉडबैंड की तुलना में अधिक होता है।ब्रॉडबैंड का किराया कम होता है।
इसमें डेटा कनेक्शन की स्पीड काफी तेज होती है।इसमें डेटा कनेक्शन की स्पीड धीमी होती है।
इसमें upstream और downstream की गति काफी हद तक समान होती है।इसमें upstream और downstream की गति (speed) अलग अलग होती है।
लीज्ड लाइन SLA (सर्विस लेवल एग्रीमेंट) के साथ आती है।ब्रॉडबैंड SLA (सर्विस लेवल एग्रीमेंट) के साथ नहीं आती है।
यह अधिक विश्वशनीय (reliable) है।यह कम विश्वशनीय (reliable) नहीं है।
लीज्ड लाइन का इस्तेमाल इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल डेटा और सूचनाओं को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
इसे स्थापित (establish) करने में ज्यादा समय का वक़्त लगता है।इसे स्थापित करने में कम समय का वक़्त लगता है।
ब्रॉडबैंड की तुलना में लीज्ड लाइन को स्थापित करना मुश्किल होता है।इसे स्थापित करना आसान है।
लीज्ड लाइन का उपयोग दो या दो से अधिक साइट को इंटरनेट एक्सेस प्रदान करने के लिए किया जाता है।ब्रॉडबैंड का उपयोग ज्यादातर एक साइट को इंटरनेट एक्सेस प्रदान करने के लिए किया जाता है।
इसमें डेटा को ट्रांसफर करने की स्पीड तेज होती है।इसमें डेटा को ट्रांसफर करने की स्पीड धीमी होती है।
इन्हे फ़ोन लाइन पर डिस्ट्रीब्यूट नहीं किया जाता।इन्हे फ़ोन लाइन पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है।

इसे भी पढ़े –

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

लीज्ड लाइन का उपयोग किसलिए किया जाता है?

लीज्ड लाइन का इस्तेमाल इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।

ब्रॉडबैंड का उपयोग किसलिए किया जाता है?

ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल डेटा और सूचनाओं को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।

Reference:https://www.acronyms.co.uk/blog/difference-between-broadband-and-leased-line/#:~:text=A%20leased%20line%20is%20a,share%20your%20connection%20with%20others.

Difference between leased line and broadband in hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए (Difference between Leased Line & Broadband in Hindi) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment