हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Multitasking Operating System in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
- 1 Multitasking Operating System in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
- 2 Types of Multitasking Operating System in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
- 3 Advantages of Multitasking operating system in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे
- 4 Disadvantages of Multitasking operating system in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकसान
- 5 Difference between Multitasking & Multiprocessing operating system in Hindi
Multitasking Operating System in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?
- Multitasking Operating System वह ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसके द्वारा यूजर कंप्यूटर में एक समय में एक से अधिक काम कर सकता है।
- सरल शब्दो में कहे तो “मल्टीटास्किंग आपरेटिंग सिस्टम एक multiprogram है जिसका उपयोग करके एक समय में एक से अधिक कार्य किये जा सकते है।”
- हम अपने कंप्यूटर में एक समय में गाने सुन सकते हैं, ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं और नोटपैड में काम भी कर सकते हैं। तो इसे ही हम Multitasking कहते हैं।
- मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल resources (संसाधनों) को शेयर करने के लिए किया जाता है जिसमे CPU जैसे संसाधन शामिल है।
- इस ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एक समय में एक से अधिक कार्यो को तेज गति से पूरा करता है और डेटा को खोये बिना ट्रांसफर करता है।
- Multitasking OS में, बहुत सारें programs, Jobs, Processes और threads एक साथ एक समय में run होते हैं।
- आज के समय में लगभग सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम multitasking का उपयोग करते है क्योकि यह काफी सस्ते होते है।
- मल्टीटास्किंग आपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर सिस्टम को interactive बनाने के लिए विकसित (develop) किया गया है।
- मल्टीटास्कींग OS कंप्यूटर के सभी कार्यो और कंप्यूटर में मौजूद resources (संसाधनों) की निगरानी (monitor) करता है। यह एक ऐसा तंत्र (mechanism) प्रदान करता है जिसके माध्यम से वास्तविक दुनिया (real world) की घटनाओ को नियत्रित (control) किया जा सकता है।
- इस ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण हैं – Windows 7, Windows 8, Windows 10, Windows 2000, IBM’s OS/390, Unix और Linux आदि।

इसे भी पढ़े –
Types of Multitasking Operating System in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
इसके दो प्रकार होते है :-
1- Preemptive Multitasking
Preemptive Multitasking एक विशेष प्रकार का कार्य होता है जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम को दिया जाता है। इसमें यह निर्णय लेता है कि एक कार्य को करने में कितना समय लगेगा।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल सबसे पहले unix ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा किया गया था। Windows NT और Windows 95 विंडोज के पहले ऐसे वर्शन थे जिन्होंने प्रिमिटिव मल्टीटास्किंग का इस्तेमाल किया था।
2- Cooperative Multitasking
Cooperative Multitasking को “Non Preemptive Multitasking” भी कहते हैं। इसका इस्तेमाल Windows और MacOS में किया जाता है।
Cooperative Multitasking का मुख्य उदेश्य वर्तमान (current) कार्यो को run करना होता है और CPU को दूसरे कार्य के लिए release करना होता है। इस कार्य को पूरा करने के लिए taskYIELD () का उपयोग करता है।
Advantages of Multitasking operating system in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे
इसके निमन्लिखित फायदे है:-
1- Timesharing
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी कार्यो को उचित समय दिया जाता है जिसके कारण कार्य सही समय पर पुरे हो जाते है।
2- Reliability
यह विश्वशनीय (reliable) होता है जिसमे यूजर एक समय में एक से अधिक प्रोग्राम को एक साथ execute कर सकता है।
3- Virtual Memory
इसमें सबसे बड़ा वर्चुअल मेमोरी सिस्टम होता है जिसके कारण सभी प्रोग्राम को मैमोरी मिलती है।
4- Secured Memory
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में मेमोरी का मैनेजमेंट अच्छा होता जिसके कारण मेमोरी में कोई खराब प्रोग्राम प्रवेश नहीं कर पाता।
5- computer resources
इसमें RAM , प्रोसेसर , I/O device, हार्ड ड्राइव , गेमिंग कंसोल जैसे संसाधनों (resources) को अच्छे तरीके से मैनेज किया जाता है।
6- Handle multiple users
इसमें एक समय पर मल्टीप्ल यूजर को हैंडल किया जा सकता है।
7- Use Several Programs
इसमें यूजर एक समय में कई प्रोग्राम चला सकते है जैसे :- internet browser, games, MS Excel, PowerPoint .
Disadvantages of Multitasking operating system in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकसान
इसके नुकसान :-
1- Processor Boundation
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोसेसर की गति धीमी होती है जिसके कारण प्रोग्राम देर से execute होते है।
2- Slow Performance
मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम में एक समय पर कई प्रोग्राम को execute किया जाता है जिसके कारण इसकी performance धीमी हो जाती है।
3- CPU Heat UP
इसमें कई प्रोसेसर एक समय में कार्य कर रहे होते है जिसके कारण CPU जल्दी गर्म (heat) हो जाता है।
Difference between Multitasking & Multiprocessing operating system in Hindi
Multitasking Operating System | Multiprocessing Operating System |
एक समय में एक से अधिक कार्यो को करना मल्टीटास्किंग कहलाता है। | एक सिस्टम से एक अधिक प्रोसेसर का उपयोग करना multiprocessor कहलाता है। |
इसमें CPU की संख्या एक होती है। | इसमें CPU की संख्या एक से अधिक होती है। |
इसमें एक बार में एक process को execute किया जाता है। | इसमें एक बार में एक से अधिक process को execute किया जाता है। |
यह economical है। | यह कम economical है। |
इसमें यूजर की संख्या एक से अधिक है। | इसमें यूजर की संख्या एक या एक से अधिक हो सकती है। |
इसके दो प्रकार होते है पहला , सिंगल यूजर और दूसरा मल्टीप्ल यूजर मल्टीटॉस्किन। | इसके भी दो प्रकार होते है पहला , Symmetric और दूसरा Asymmetric Multiprocessing . |
यह धीमी गति से कार्य करता है। | इसमें एक से ज्यादा CPU का उपयोग किया जाता है जिसके कारण इसकी काम करने गति तेज है। |
इसमें यूजर टास्क की संख्या एक है। | इसमें यूजर टास्क की संख्या एक से अधिक है। |
यह कम विश्वशनीय (reliable) है। | यह अधिक विश्वशनीय (reliable) है। |
इसकी performance कम अच्छी है। | इसकी performance अच्छी है। |
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
मल्टीटास्किंग आपरेटिंग सिस्टम एक multiprogram है जिसका उपयोग करके एक समय में एक से अधिक कार्य किये जा सकते है.
इसके दो प्रकार होते है.
Reference:– https://www.javatpoint.com/multitasking-operating-system
निवेदन:- अगर आपके लिए (Multitasking Operating System in Hindi – मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.