Time Sharing Operating System in Hindi – टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Time Sharing Operating System in Hindi – टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Time Sharing Operating System in Hindi – टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

  • Time Sharing Operating System एक ऐसा आपरेटिंग सिस्टम होता है जिसमें यूज़र एक समय में एक से ज्यादा tasks (कार्यों) को पूरा कर सकता है। इसमें प्रत्येक task (कार्य) को बराबर time दिया जाता है। इसलिए इसे Time Sharing Operating System कहते हैं।
  • टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रोग्राम है जो सिस्टम हार्डवेयर और यूजर के बिच एक इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बिच interaction को मैनेज करना है।
  • यह यूजर को एक समय में एक से अधिक कार्य करने में मदद करता है और प्रत्येक कार्य को एक समान समय (same time) में execute किया जाता है।
  • टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य response time को कम करना होता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कार्य और समय को शेयर करने के लिए किया जाता है।
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम में multiprogramming और CPU Scheduling का इस्तेमाल किया जाता है।
  • टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से बहुत से लोग एक साथ कंप्यूटर का उपयोग कर सकते है।
  • इस तकनीक में विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए एक निश्चित समय (fixed time) होता है और यूजर को कम समय प्रदान करने के लिए CPU scheduling और multiprogramming का इस्तेमाल करता है।
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करके कई यूजर एक साथ कंप्यूटर संसाधनों (computer resources) को शेयर कर सकता है। यह अलग अलग रिमोट लोकेशन में कई क्लाइंट को संसाधन को एक्सेस करने की अनुमति (permission) देता है।
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एक यूजर प्रोग्राम के साथ तब तक interact करता है जब तक कार्य चल रहा है।
  • टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण हैं – Linux, Multics, Windows 200 server और Windows NT server आदि।
time sharing operating system in hindi

इसे भी पढ़े –

Features of Time sharing Operating System in Hindi – टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं

1- टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रत्येक यूजर सभी कार्यो के लिए उतना ही समय लेता है जितना उसे मिला है।

2- इसमें एक से अधिक यूजर एक समय में केवल एक ही कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है।

3- इसमें end user को ऐसा लगता है की कंप्यूटर सिस्टम पर केवल उसका अधिकार है।

4- इसमें यूजर और कंप्यूटर के बीच अच्छा interaction होता है।

5- इस ऑपरेटिंग सिस्टम में processor को तभी प्राप्त किया जा सकता है जब अंतिम कार्य पूरा हो गया हो।

6- यह बहुत से कार्य को तेज गति से करने में सक्षम है।

Advantages of Time sharing Operating System in Hindi – टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे

1- इस ऑपरेटिंग सिस्टम में response time तेज होता है।

2- इसमें सभी कार्यो को एक निश्चित समय (fixed time) दिया जाता है जिसके कारण कार्य सही तरीके से हो पाते है।

3- यह रिस्पांस टाइम में सुधार करता है।

4- इसका उपयोग करना आसान है।

5- यह user friendly है।

Disadvantages of Time-Sharing Operating System in Hindi – टाइम शेयरिंग के नुकसान

1- यह ज्यादा मात्रा में संसाधनों (resources) का उपयोग करता है।

2- यह विश्वशनीय (reliable) नहीं है।

3- इसमें डेटा और यूजर प्रोग्राम कम सुरक्षित होता है।

4- इसमें डेटा संचार (data communication) की समस्या होती है।

Difference between Time Sharing & Multiprogramming Operating System in Hindi

Time Sharing Operating SystemMultiprogramming Operating System
इसमें processor का समय कई यूजर को शेयर किया जाता है।इसमें CPU पर कई प्रोग्राम को एक साथ execute किया जाता है।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में दो या दो से अधिक यूजर प्रोसेसर का उपयोग कर सकते है।इसमें एक ही प्रोसेसर के द्वारा प्रक्रियाओं को execute किया जाता है।
इसमें time slice फिक्स होता है।इसमें time slice फिक्स नहीं होता।
यह प्रत्येक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समान समय लेता है।यह प्रत्येक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समान समय नहीं लेता है।
यह ऑपरेटिंग सिस्टम विभिन्न प्रक्रिया के बिच switch करने के लिए समय पर निर्भर होता है।यह ऑपरेटिंग सिस्टम विभिन्न प्रक्रिया के बिच switch करने के लिए डिवाइस पर निर्भर होता है।
इसका सिस्टम मॉडल मल्टीपल प्रोग्राम और मल्टीपल यूजर है।इसका सिस्टम मॉडल मल्टीपल प्रोग्राम है।
यह response time को maximize करता है।यह भी response time को maximize करता है।
इसके उदहारण है :- Windows NT .इसके उदहारण है :- Mac OS.

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रोग्राम है जो सिस्टम हार्डवेयर और यूजर के बिच एक इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बिच interaction को मैनेज करना है।

टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का फायदा क्या है?

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में response time तेज होता है।

Reference:https://www.geeksforgeeks.org/time-sharing-operating-system/

निवेदन:- अगर आपके लिए (Time Sharing Operating System in Hindi – टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment