Objectives & Goals of Information System in Hindi – इनफॉर्मेशन सिस्टम के उद्देश्य

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Objectives of Information System in Hindi – इनफॉर्मेशन सिस्टम के उद्देश्य) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Objectives of Information System in Hindi – इनफॉर्मेशन सिस्टम के उद्देश्य

Information System के बहुत सारें उद्देश्य होते हैं जिन्हें नीचे दिया गया है –

1- Data Storage (डेटा स्टोरेज)

Information system का मुख्य उदेश्य डेटा और सुचना को स्टोर करना होता है ताकि उस डेटा को उपयोग भविष्य में किया जा सके।

2- Data Retrieve (डेटा रिट्रीव)

यह स्टोरेज डिवाइस से डेटा को पुनर्प्राप्त (retrieve) करने में मदद करता है।

3- Data Propagation (डेटा प्रोपेगेशन)

यह नेटवर्क के माध्यम से डेटा को समय समय पर distribute (वितरित) करता है।

4- Resources reports (रिसोर्स रिपोर्ट्स)

इनफार्मेशन सिस्टम organization को resources की performance के बारे में जानकारी देने का काम करता है।

5- Controlling the organization

इनफॉर्मेशन सिस्टम का दूसरा मुख्य उदेश्य organization को कण्ट्रोल करना होता है।

6- Standard and budgeted performance

यह स्टैंडर्ड और बजट की performance की आपस में तुलना करता है और उसकी वास्तविक परफॉर्मेंस के बारे में बताता है ताकि अगर परफॉरमेंस में कोई खराबी है तो उसे ठीक किया जा सके।

7- Control

यह management से संबंधित कार्यो को कण्ट्रोल करता है।

8- Report Production

इनफॉर्मेशन सिस्टम organization में उत्पादन (production) के आकड़ो की रिपोर्ट तैयार करता है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके की प्रोडक्शन सही मात्रा में हो रहा है।

9- Analyz Problem

इनफॉर्मेशन सिस्टम का उदेश्य organization की समस्याओ की पहचान करना और उन्हें हल करना है।

10- Solve Management process

यह मैनेजमेंट से संबंधित प्रक्रिया की समस्या को पहचान कर उसे हल करता है।

11- Performance

यह बिज़नेस की performance में सुधार करता है।

12- Decesion Making

यह मैनेजमेंट से संबंधित निर्णय लेने में मदद करता है।

13- Measuring

यह महीने में होने वाली बिक्री (sales) , निर्माण की लागत (manufacturing cost) , लाभ जैसी चीज़ो को मापता (measure) है।

14- Record

इनफॉर्मेशन सिस्टम लेनदेन से सबंधित जानकारी और घटना को रिकॉर्ड करता है।

15- Planning

यह योजना बनाने में organization की मदद करता है।

इसे भी पढ़े –

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

इनफार्मेशन सिस्टम का मुख्य उदेश्य क्या है?

इसका मुख्य उदेश्य डेटा और सुचना को स्टोर करना होता है ताकि उस डेटा को उपयोग भविष्य में किया जा सके।

इनफार्मेशन सिस्टम का उपयोग किसलिए किया जाता है?

इसका उपयोग समस्याओ को सुलझाने के लिए किया जाता है।

Reference: https://www.management-square.com/management-information-system-mis/

Objectives of Information System in hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए (Objectives and goals of Information System in Hindi – इनफॉर्मेशन सिस्टम के उद्देश्य) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

1 thought on “Objectives & Goals of Information System in Hindi – इनफॉर्मेशन सिस्टम के उद्देश्य”

Leave a Comment