Floating Point Representation in Hindi – फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रेजेंटेशन क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Floating Point Representation in Hindi – फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रेजेंटेशन क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Floating Point Representation in Hindi – फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रेजेंटेशन क्या है?

फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रजेंटेशन फिक्स्ड पॉइंट रिप्रजेंटेशन का एक विकल्प है जिसका उपयोग कंप्यूटर मेमोरी fractional number को स्टोर करते वक़्त किया जाता है।

दुसरे शब्दो में कहे तो यह एक ऐसी विधि (method) है जो scientific notation के माध्यम से बाइनरी में संख्या को सटीक (accurate) तरीके से रिप्रेजेंट करती है।

फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रजेंटेशन scientific notation पर आधारित एक विधि है जो बाइनरी संख्या में लागू (apply) होता है। इसका इस्तेमाल संख्या को दर्शाने (represent) के लिए किया जाता है।

यह फिक्स्ड पॉइंट रिप्रजेंटेशन की तुलना में अधिक मात्रा में संख्या को रिप्रेजेंट कर सकता है।

Advantages of Floating Point Representation In Hindi

1- यह फिक्स्ड पॉइंट रिप्रजेंटेशन की तुलना में अधिक संख्या को represent कर सकता है।

2- यह scalable है।

3- इसमें किसी भी आकार की संख्याओं को represent किया जा सकता है।

4- इसमें संख्याओं को रिप्रेजेंट करना आसान है।

Disadvantages of Floating Point Representation in Hindi

1- यह एक जटील (complex) रिप्रजेंटेशन है।

2- यह integer operation की तुलना में धीमा होता है।

Difference Between Floating Point & Fixed Point Representation in Hindi

Floating Point RepresentationFixed Point Representation
इसका उपयोग values को wider range में रिप्रेजेंट करने के लिए किया जाता है।इसका उपयोग values को सिमित सीमा (limited range) में रिप्रेजेंट करने के लिए किया जाता है।
इसकी performance कम अच्छी है।फ्लोटिंग पॉइंट की तुलना में इसकी performance अच्छी है।
यह कम लचीला (flexible) है।यह अधिक लचीला (flexible) है।

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रेजेंटेशन क्या है?

फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रजेंटेशन फिक्स्ड पॉइंट रिप्रजेंटेशन का एक विकल्प है जिसका उपयोग कंप्यूटर मेमोरी fractional number को स्टोर करते वक़्त किया जाता है।

फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रेजेंटेशन का फायदा क्या है?

यह फिक्स्ड पॉइंट रिप्रजेंटेशन की तुलना में अधिक संख्या को represent कर सकता है।

Reference:https://www.geeksforgeeks.org/introduction-of-floating-point-representation/

floating point representation in Hindi

निवेदन:– अगर आपके लिए (Floating Point Representation in Hindi – फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रेजेंटेशन क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

1 thought on “Floating Point Representation in Hindi – फ्लोटिंग पॉइंट रिप्रेजेंटेशन क्या है?”

Leave a Comment