हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Register Transfer Language in Hindi – रजिस्टर ट्रांसफर लैंग्वेज क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
Register Transfer Language in Hindi – रजिस्टर ट्रांसफर लैंग्वेज क्या है?
रजिस्टर ट्रांसफर लैंग्वेज उन notations का सांकेतिक प्रस्तुतिकरण (symbolic representation) होता है जिनका इस्तेमाल micro-operations को परिभाषित करने के लिए किया जाता है।
Register Transfer Language को शार्ट फॉर्म में RTL कहा जाता है। यह एक प्रकार का प्रतीक (symbol) होता है जो micro-operations को प्रस्तुत करता है।
यह प्रकार का IR (intermediate representation) है जो असेंबली भाषा के बहुत करीब होता है जिसका उपयोग compiler में किया जाता है। इसका उपयोग डेटा के प्रवाह (flow) को परिभाषित करने के लिए भी किया जाता है।
इसे भी पढ़े –
Micro-operation क्या होता है?
रजिस्टरों में स्टोर किए गए डेटा पर किए गए ऑपरेशन को माइक्रो-ऑपरेशन कहा जाता है।
Register क्या है?
रजिस्टर एक प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी है जिसका उपयोग execution प्रक्रिया के दौरान डेटा या निर्देशों (instructions) को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
दूसरे शब्दो में कहें तो “रजिस्टर एक स्टोरेज होता है जो एक रजिस्टर से दुसरे रजिस्टर में डेटा को ट्रांसफर कर सकता है।
Register Transfer क्या होता है?
एक रजिस्टर से दूसरे रजिस्टर में डेटा को ट्रांसफर करने को register transfer कहते है।
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
रजिस्टर ट्रांसफर लैंग्वेज उन notations का सांकेतिक प्रस्तुतिकरण (symbolic representation) होता है जिनका इस्तेमाल micro-operations को परिभाषित करने के लिए किया जाता है।
रजिस्टर एक प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी है जिसका उपयोग execution प्रक्रिया के दौरान डेटा या निर्देशों (instructions) को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
Reference:– https://www.geeksforgeeks.org/register-transfer-language-rtl/
निवेदन:- अगर आपके लिए (Register Transfer Language in Hindi – रजिस्टर ट्रांसफर लैंग्वेज क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.
Plz all types of micro operation explain