Memory Unit In Hindi – मैमोरी यूनिट क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Memory Unit In Hindi – मैमोरी यूनिट क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Memory Unit In Hindi – मैमोरी यूनिट क्या है?

  • Memory Unit कंप्यूटर का एक हिस्सा है जिसका इस्तेमाल डेटा, निर्देश (instruction), और सूचना (information) को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
  • दुसरे शब्दो में कहे तो “मैमोरी यूनिट कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका उपयोग मैमोरी की क्षमता को मापने के लिए किया जाता है।”
  • मैमोरी यूनिट में उस डेटा, सूचना और निर्देश को स्टोर किया जाता है जिनका इस्तेमाल CPU अपने कार्यो को प्रोसेस करते समय करता है।
  • मैमोरी यूनिट को प्रिंसिपल मेमोरी , प्राइमरी मेमोरी और इंटरनल मेमोरी के नाम से भी जाना जाता है।
  • मैमोरी यूनिट का मुख्य कार्य कंप्यूटर के डेटा को collect (एकत्रित) करके उन्हें मापना होता है।
  • कंप्यूटर में दो प्रकार की मेमोरी होती है पहली प्राइमरी मेमोरी और दूसरी सेकेंडरी मेमोरी।

इसे भी पढ़े –

Units of Memory in Hindi

कंप्यूटर में डेटा को मापने के लिए बहुत सारें units (इकाइयों) का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें नीचे दिया गया है।

1- Bit (बिट)

बिट, मैमोरी की सबसे छोटी unit (इकाई) होती है। एक बिट की केवल दो वैल्यू होती है शून्य (0) या एक (1).

बिट एक छोटी मेमोरी यूनिट होती है जिसका उपयोग प्राथमिक मेमोरी (main memory) और स्टोरेज डिवाइस में स्टोर डेटा को मापने के लिए किया जाता है। एक बिट में केवल एक ही बाइनरी संख्या होती है या तो वह संख्या 0 होगी या 1 होगी।

1 बिट = 0 या 1

2- Nibble (निब्बल)

एक nibble में 4 बिट होते है अर्थात एक nibble चार बिट से मिलकर बना होता है। यह दूसरी सबसे छोटी मैमोरी यूनिट होती है।

1 निब्बल = 4 बिट

3- Byte (बाइट)

एक बाइट में 8 बिट में होते हैं अर्थात् एक byte आठ bit से मिलकर बना होता है।

Byte कंप्यूटर की मौलिक इकाई (fundamental unit) होती है इसका मतलब यह है कि कंप्यूटर में मौजूद डेटा को byte में ही मापा जाता है। Byte तीसरी सबसे छोटी मैमोरी यूनिट होती है।

1 बाइट = 8 बिट

4- Word (वर्ड)

कंप्यूटर में वर्ड, बाइट के समान होता है। प्रत्येक कंप्यूटर के लिए word अलग अलग होता है। एक word में 2 byte से लेकर 4 bytes होते हैं।

1 Word = 2 से 4 बाइट

5- Kilobyte (किलोबाइट)

एक किलोबाइट में 1024 bytes होती है अर्थात् एक kilobyte 1024 बाइट से मिलकर बना होता है। किलोबाइट को शार्ट फॉर्म KB कहते है।

1 किलोबाइट = 1024 बाइट

6- Megabyte (मेगाबाइट)

एक मेगाबाइट में 1024 किलोबाइट होते हैं अर्थात एक मेगाबाइट 1024 किलोबाइट से मिलकर बना होता है।

मेगाबाइट को शार्ट फॉर्म में MB कहते है। मेगाबाइट का इस्तेमाल डॉक्युमेंट्स, सॉफ्टवेयर, और फ़ाइलों को मापने के लिए किया जाता है। यह बड़े आकार (size) वाली फाइलों को मापने में सक्षम होता है।

1 मेगाबाइट (MB) = 1024 किलोबाइट (KB)

7- Gigabyte (गीगाबाइट)

एक गीगाबाइट में 1024 मेगाबाइट होता है अर्थात् एक गीगाबाइट 1024 मेगाबाइट से मिलकर बना होता है। इसे शार्ट फॉर्म में GB कहते है।

1 गीगाबाइट (GB) = 1024 मेगाबाइट (MB)

8- Terabyte (टेराबाइट)

एक टेराबाइट में 1024 गीगाबाइट होते हैं। इसे शार्ट फॉर्म में TB कहते है।

1 Terabyte (TB) = 1024 Gigabyte (GB)

9- Petabyte (पेटाबाइट)

एक पेटाबायट में 1024 टेराबाइट में होते हैं।

पेटाबाइट को शॉर्ट में PB कहते है। इस यूनिट का इस्तेमाल बड़े नेटवर्क में कुल डेटा को मापने के लिए किया जाता है।

1 पेटाबाइट (PB) = 1024 टेराबाइट (TB)

10- Exabyte (एग्जाबाइट)

एक Exabyte में 1024 पेटाबाइट होते हैं। इसे शॉर्ट में EB कहते है। इस यूनिट का इस्तेमाल इंटरनेट पर डेटा ट्रांसफर की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है।

1 एग्जाबाइट (EB) = 1024 पेटाबाइट (PB)

11- Zettabyte (जेटाबाइट)

एक ज़ेटाबाइट में 1024 exabyte होते हैं। इसको शार्ट फॉर्म में ZB कहते है। इस यूनिट का उपयोग बड़ी मात्रा में डेटा को मापने के लिए किया जाता है।

1 Zettabyte (ZB) = 1024 Exabyte (EB)

12- Yottabyte (योटाबाइट)

एक Yottabyte में 1024 zettabyte होते हैं। योटाबाइट एक बड़ी यूनिट है जिसे शार्ट फॉर्म में YB कहते है।

यह एक बहुत बड़ी unit (इकाई) होती है जिसके कारण इसका इस्तेमाल वास्तव में नहीं किया जाता।

1 Yottabyte = 1024 Zettabyte

Memory unit की टेबल

मैमोरी यूनिटविवरण
1 बिट1 या 0
1 निब्बल4 बिट
1 बाइट8 बिट
1 किलोबाइट (KB)1024 बाइट
1 मेगाबाइट (MB)1024 किलोबाइट (KB)
1 गीगाबाइट (GB)1024 मेगाबाइट (MB)
1 टेराबाइट (TB)1024 गीगाबाइट (GB)
1 पेटाबायट (PB)1024 टेराबाइट (TB)
1 एग्जाबाइट (EB)1024 पेटाबाइट (PB)
1 ज़ेटाबाइट (ZB)1024 एग्जाबाइट (EB)
1 योटाबाइट (YB)1024 ज़ेटाबाइट (ZB)
1 ब्रोंटोबाइट्स (BB)1024 योटाबाइट (YB)
1 जिऑपबाइट1024 ब्रोंटोबाइट्स
1 सागनबाइट1024 जिऑपबाइट
1 पीजाबाइट1024 सागनबाइट
1 अल्फाबाइट1024 पीजाबाइट
1 Kryabyte1024 Alphabytes
memory unit in hindi

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

मैमोरी की सबसे बड़ी यूनिट कौन सी है?

मैमोरी की सबसे बड़ी यूनिट Kryabyte है इसमें 1024 alphabytes होते हैं.

मैमोरी की सबसे छोटी यूनिट कौन सी है?

इसकी सबसे छोटी यूनिट बिट (bit) है। इसकी केवल दो वैल्यू होती है 0 या 1.

Reference:https://www.javatpoint.com/memory-units

निवेदन:- अगर आपके लिए (Memory Unit In Hindi – मैमोरी यूनिट क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment