हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (GPU in Hindi – जीपीयू क्या है और इसके फायदे ) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
- 1 GPU in Hindi – जीपीयू क्या है और इसके फायदे
- 2 Features of GPU in Hindi – जीपीयू की विशेषताएं
- 3 Application of GPU in Hindi – जीपीयू के अनुप्रयोग
- 4 Advantages of GPU in Hindi – जीपीयू के फायदे
- 5 Disadvantages of GPU in Hindi – जीपीयू के नुकसान
- 6 GPU के कुछ लोकप्रिय मॉडल
- 7 Difference Between GPU & CPU in Hindi
GPU in Hindi – जीपीयू क्या है और इसके फायदे
GPU का पूरा नाम Graphics Processing Unit (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) होता है। यह एक प्रकार का प्रोसेसर है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर की स्क्रीन पर चित्रों (images) और ग्राफिक्स को दिखाने के लिए किया जाता है।
दुसरे शब्दो में कहे तो “GPU एक कंप्यूटर चिप है जिसका उपयोग कंप्यूटर और अन्य डिवाइसों के द्वारा चित्र, वीडियो, 2D और 3D एनिमेशन को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।”
जीपीयू को ग्राफिक्स कार्ड और वीडियो कार्ड भी कहते हैं। इसका अविष्कार 1990 में Nvidia coined के द्वारा किया गया था।
GPU फ़ोटो और वीडियो के अंदर मौजूद ग्राफिक्स को जल्दी से load करता है। जीपीयू की वजह से ही मोबाइल फोन और कंप्यूटर में वीडियो और फोटो बहुत तेजी से चलते है।
पुराने समय के कंप्यूटर और फोन में केवल CPU का इस्तेमाल किया जाता था क्योंकि पुराने समय के जो प्रोग्राम और एप्लीकेशन होती थी उनमे ग्राफ़िक का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता था।
परंतु आजकल वीडियो, फोटो, और एप्लीकेशन में ग्राफिक्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है जिसे CPU हैंडल नहीं कर सकता इसलिए आजकल प्रत्येक कंप्यूटर और फोन में GPU का इस्तेमाल करता है। जीपीयू सीपीयू के बोझ को कम कर देता है।
यह एक कार्ड है जो gamers के लिए काफी लोकप्रिय होता है। यह कार्ड gamers को उच्च गुणवत्ता (high quality) वाली इमेज और ग्राफ़िक्स प्रदान करता है जिसके कारण उन्हें गेम खेलते समय एक अच्छा अनुभव प्राप्त होता है।
GPU कंप्यूटर के CPU (सेंट्रल प्रोसेस यूनिट) पर स्थित होता है और CPU के प्रोसेसर के साथ मेमोरी को शेयर करता है।
जीपीयू का उपयोग AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में भी किया जाने लगा है। यह प्रोसेसर फोटो और ग्राफ़िक्स को डिस्प्ले करने के लिए parallel processing विधि का उपयोग करता है।
GPU के पास अपनी खुदकी वीडियो मेमोरी होती है जिसका नाम VRAM (वीडियो रैंडम एक्सेस मेमोरी) होती है। खुदकी मेमोरी होने के कारण प्रोसेसर को ग्राफ़िक्स के लिए RAM का उपयोग नहीं करना पड़ता जिसके कारण कंप्यूटर की performance बरकरार रहती है।
GPU को बजार में 1999 में प्रस्तावित (introduce) किया गया था। शुरुआती समय में इसका इस्तेमाल केवल वीडियो को edit करने और गेम में इमेज को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता था।
यह प्रोसेसर CPU के कार्यो को कम करने के लिए तेजी से अंकगणित गणना (arithmetic calculations) करता है। या हम कह सकते है यह arithmetic calculations करने में सक्ष्म होता है।
आधुनिक GPU (modern GPU) का उपयोग मशीन लर्निंग और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में किया जाता है।
इसे भी पढ़े –
Features of GPU in Hindi – जीपीयू की विशेषताएं
1- यह 2D और 3D ग्राफ़िक्स को डिस्प्ले करने में सक्षम है।
2- यह डिजिटल मॉनिटर के लिए एक डिजिटल आउटपुट है।
3- 3D एनिमेशन और वीडियो के डिकोडिंग और रेंडरिंग के लिए GPU आवश्यक है।
4- यह अंकगणित गणना (arithmetic calculation) करने में सक्षम होता है।
5- यह RAM का उपयोग नहीं करता क्योकि इसके पास खुदकी मेमोरी होती है।
Application of GPU in Hindi – जीपीयू के अनुप्रयोग
इसका इस्तेमाल निम्नलिखित क्षेत्रों में किया जाता है –
1- जीपीयू का इस्तेमाल मशीन लर्निंग, वीडियो एडिटिंग और गेमिंग एप्लिकेशन में किया जाता है।
2- इसका उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर ग्राफ़िक्स , वीडियो और छवियों को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है।
3- यह रीयल-टाइम 2D और 3D ग्राफ़िक्स को डिस्प्ले करने में मदद करता है।
4- इसका इस्तेमाल वीडियो बनाने के लिए भी किया जाता है।
5- कई यूजर इसका उपयोग ग्राफ़िक्स को डिज़ाइन करने के लिए करते है।
6- इसका उपयोग वीडियो गेम के ग्राफ़िक्स को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है। क्योकि यह उच्च गुणवत्ता (high quality) वाले ग्राफ़िक्स डिस्प्ले करता है जिसके कारण सभी gamers को एक अच्छा अनुभव प्राप्त होता है।
7- इसका उपयोग AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में workload को कम करने के लिए किया जाता है।
8- यह इमेज और ग्राफ़िक्स की quality को बेहतर बनाने में मदद करता है।
Advantages of GPU in Hindi – जीपीयू के फायदे
1- GPU का resolution अधिक होता है जिसके कारण ग्राफिक्स की क्वालिटी अच्छी होती है।
2- इसके पास खुद की मेमोरी होती है।
3- यह RAM का उपयोग नहीं करता जिसके कारण कंप्यूटर की performance अच्छी बनी रहती है।
4- इसमें वीडियो, ग्राफ़िक्स और इमेज को लोड करने में कम समय लगता है।
5- यह gamers के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है।
Disadvantages of GPU in Hindi – जीपीयू के नुकसान
1- यह एक ग्राफ़िक कार्ड है जो काफी महंगा होता है।
2- यह अधिक मात्रा में गर्मी पैदा करता है।
3- यह अधिक मात्रा में बिजली की खपत (consume) करता है।
4- सभी GPU की performance अच्छी नहीं होती। इसकी performance मॉडल के आधार पर निर्भर होती है। यदि अपने महगा GPU खरीदा है तो उसकी performance अच्छी होगी और यदि सस्ता खरीदा है तो उसकी performance कम अच्छी होगी।
GPU के कुछ लोकप्रिय मॉडल
1- GeForce RTX 3080
2- GeForce RTX 3090
3- GeForce RTX 3060
4- AMD Radeon RX 6800 XT
5- AMD Radeon RX 5600 XT
Difference Between GPU & CPU in Hindi
CPU | GPU |
CPU का पूरा नाम (सेंट्रल प्रोसेस यूनिट) है। | GPU का पूरा नाम (ग्राफ़िक प्रोसेसिंग यूनिट) है। |
यह GPU की तुलना में अधिक मेमोरी का उपयोग करता है। | यह कम मेमोरी का उपयोग करता है। |
इसकी कार्य करने की स्पीड तेज होती है। | इसकी कार्य करने की स्पीड धीमी होती है। |
इसमें शक्तिशाली cores होते है। | इसमें कम शक्तिशाली cores होते है। |
यह सीरियल इंट्रक्शंस प्रोसेसिंग के लिए suitable होता है। | यह सीरियल इंट्रक्शंस प्रोसेसिंग के लिए suitable नहीं होता। |
यह parallel instruction processing के लिए suitable नहीं होता। | यह parallel instruction processing के लिए suitable होता है। |
इसकी latency कम है। | इसकी latency ज्यादा है। |
Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न
यह एक प्रकार का प्रोसेसर है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर की स्क्रीन पर चित्रों (images) और ग्राफिक्स को दिखाने के लिए किया जाता है।
जीपीयू का इस्तेमाल मशीन लर्निंग, वीडियो एडिटिंग और गेमिंग एप्लिकेशन में किया जाता है।
Reference:– https://www.techtarget.com/searchvirtualdesktop/definition/GPU-graphics-processing-unit
निवेदन:- अगर आपके लिए (GPU in Hindi – जीपीयू क्या है और इसके फायदे) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.