Applications of DTP in Hindi – डीटीपी के अनुप्रयोग

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Applications of DTP in Hindi – डीटीपी के अनुप्रयोग) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Applications of DTP in Hindi – डीटीपी के अनुप्रयोग

DTP का इस्तेमाल बहुत सारे कामों को करने के लिए किया जाता है जिनके बारें में नीचे दिया गया है –

1- Graphic Design (ग्राफिक डिजाइन)

डीटीपी का इस्तेमाल ग्राफ़िक्स को बनाने और डिजाइन के लिए किया जाता है। इसमें यूजर कोई कई प्रकार के feature मिल जाते है जिनका उपयोग करके वह अच्छे और क्रिएटिव ग्राफ़िक्स बना सकता है। यह DTP का सबसे लोकप्रिय उपयोग है।

Graphic Design

2- Education (शिक्षा)

डीटीपी का इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में भी किया जाता है। बहुत से छात्र इसके माध्यम से अपने प्रोजेक्ट और assignment बनाते है। इसमें प्रोजेक्ट और assignment बनाना काफी आसान होता है जिसके कारण छात्र इसका इस्तेमाल करते हैं।

education

3- Business (व्यापार)

डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का उपयोग बिज़नेस के क्षेत्र में कागजी (paperwork) कार्यो को संभालने के लिए किया जाता है। व्यवसाय में इसका उपयोग बिज़नेस कार्ड, लीगल डॉक्यूमेंट, और विज्ञापन से सबंधित चीज़ो को बनाने के लिए किया जाता है।

इसके अलावा बड़ी बड़ी कम्पनिया DTP का उपयोग विज्ञापन के लिए भी करती है क्योकि यह सॉफ्टवेयर अच्छे पोस्टर और बैनर बनाने में मदद करता है। जिनका उपयोग विज्ञापन के लिए किया जाता है।

business

4- Resume (रिज्यूम)

डीटीपी का इस्तेमाल बहुत से लोगो के द्वारा resume बनाने के लिए किया जाता है। यह अच्छे और आकर्षक resume बनाने में मदद करता है जिसके कारण लोगो की job में select होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। यही कारण है की ज्यादातर लोग DTP के माध्यम से resume बनाते है।

 Resume

5- Newspaper (अखबार)

डेस्कटॉप पब्लिशिंग का उपयोग अखबार (newspaper) बनाने के लिए किया जाता है। यह न्यूज़ पेपर को पब्लिश करने में मदद करता है।

Newspaper

6- Books & Magazine (किताबें और मैग्जीन)

इसका इस्तेमाल किताबो और मैगज़ीन को बनाने और पब्लिश करने के लिए किया जाता है।

Books & Magazine

7- Poster & Banner (पोस्टर और बैनर)

इसका उपयोग करके हम बैनर और पोस्टर बना सकते है। इन्ही बैनर और पोस्टर का उपयोग कंपनियों के द्वारा मार्केटिंग करने के लिए किया जाता है।

Poster & Banner

8- Cards (कार्ड)

इसका इस्तेमाल ग्रीटिंग कार्ड्स, इनविटेशन कार्ड्स, शादी के कार्ड्स और जन्मदिन के कार्ड बनाने के लिए भी किया जाता है।

cards

इसे भी पढ़े –

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

DTP का कायदा क्या है?

यह तेज गति से कार्य करता है।

DTP का क्या उपयोग है?

इसका उपयोग करके हम बैनर और पोस्टर बना सकते है।

Reference:– https://www.brighthub.com/multimedia/publishing/articles/62608/

निवेदन:- अगर आपके लिए (Applications of DTP in Hindi – डीटीपी के अनुप्रयोग) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment