Difference between Internet and Intranet in Hindi – इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Difference between Internet and Intranet in Hindi – इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Difference between Internet and Intranet in Hindi – इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर

InternetIntranet
इंटरनेट एक पब्लिक नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल किसी के भी द्वारा किया जा सकता है।इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल केवल authorized यूजर के द्वारा किया जा सकता है।
इंटरनेट की सुरक्षा बहुत कमजोर होती है अर्थात् इसको हैकर आसानी से hack कर सकता है।इंट्रानेट की सुरक्षा अच्छी होती है इसे हैकर के द्वारा हैक कर पाना मुश्किल होता है।
Internet में असीमित (unlimited) यूज़र होते हैं।Intranet में सीमित (limited) मात्रा में यूज़र होते हैं।
यह सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करता है।यह सभी प्रकार की जानकारी प्रदान नही करता। यह कुछ ही जानकारी प्रदान करता है।
इंटरनेट का इस्तेमाल बहत सारे नेटवर्कों को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है।इंट्रानेट का इस्तेमाल कर्मचारियों के बीच कंपनी की जानकारी और संसाधनों को शेयर करने के लिए किया जाता है।
इंटरनेट का कोई मालिक नहीं होता।इंट्रानेट का मालिक कोई कंपनी या आर्गेनाइजेशन होती है।
इसमें ज्यादा संख्या में लोग visit करते है।इसमें कम संख्या में लोग visit करते है।
Internet पर बहुत अधिक मात्रा में जानकारी उपलब्ध है।Intranet पर बहुत कम मात्रा में जानकारी उपलब्ध होती है।
इंटरनेट पूरी दुनिया में फैला हुआ है।इंट्रानेट एक छोटे से क्षेत्र में होता है जैसे किसी कम्पनी की बिल्डिंग।
मोबाइल फ़ोन पर सोशल मीडिया का उपयोग करना , ब्राउज़र को ब्राउज करना और ऑनलाइन वीडियो देखना यह सब इंटरनेट के उदहारण है।एक कंपनी में कर्मचारियों के बीच जानकारी को शेयर करना इंट्रानेट का उदहारण है।
इंटरनेट को network of networks (नेटवर्कों का नेटवर्क) कहते हैं। यह LAN, MAN और WAN से मिलकर बनता है।इंट्रानेट मुख्य रूप से LAN से मिलकर बनता है।
इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए किसी की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती।इंट्रानेट को एक्सेस करने के लिए id और password की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़े –

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

इंट्रानेट का उपयोग क्या है?

इंट्रानेट का इस्तेमाल कर्मचारियों के बीच कंपनी की जानकारी और संसाधनों को शेयर करने के लिए किया जाता है।

इंटरनेट का फायदा क्या है?

इसे कहि से भी एक्सेस किया जा सकता है।

Reference:– https://www.geeksforgeeks.org/difference-between-internet-and-intranet/

Difference between Internet and Intranet in Hindi - इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर

निवेदन:- अगर आपके लिए (Difference between Internet and Intranet in Hindi – इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

3 thoughts on “Difference between Internet and Intranet in Hindi – इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर”

  1. HII ! ,
    I AM AJAY KUSHWAHA
    I AM VERY ATTRECTED IN YOUR WEBSITE BECAUSE ALL THE CONTAINT ARE
    EXPLAIN IN VERY SYSTEMATIC WAY

    Reply

Leave a Comment