हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is Intranet in Hindi (इंट्रानेट क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
- 1 Intranet in Hindi – इंट्रानेट क्या है?
- 2 Advantages of Intranet in Hindi – इंट्रानेट के फायदे
- 3 Disadvantages of Intranet in Hindi – इंट्रानेट के नुकसान
- 4 Applications of Intranet in Hindi – इंट्रानेट के अनुप्रयोग
- 5 Difference Between Internet and Intranet in Hindi – इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर
- 6 इंट्रानेट की विशेषताएं – Characteristics of Intranet in Hindi
- 7 Intranet के लोकप्रिय उदहारण
Intranet in Hindi – इंट्रानेट क्या है?
- Intranet एक प्राइवेट नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है, जिससे कि इन कंप्यूटरों के बीच सूचना और डाटा का आदान-प्रदान किया जा सके.
- इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क है इसलिए इसका इस्तेमाल किसी बड़ी कंपनी, ऑफिस या ऑर्गनाइज़ेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।
- इंट्रानेट एक प्रकार का प्राइवेट इंटरनेट है इसलिए इसको केवल कंपनी या आर्गेनाइजेशन के लोग ही एक्सेस कर सकते हैं. दूसरे लोग इसको एक्सेस नहीं कर सकते.
- इस नेटवर्क के माध्यम से एक कर्मचारी दुसरे कर्मचारी के साथ communication (संचार) कर सकता है, और महत्वपूर्ण जानकारी और सूचनाओं को शेयर कर सकता है।
- Intranet बहुत ही सुरक्षित नेटवर्क होता है क्योंकि इसे सभी लोग एक्सेस नहीं कर सकते, इसे सिर्फ कंपनी के कर्मचारी या लोग ही एक्सेस कर सकते है.
- सरल शब्दो में कहे तो यह एक सिस्टम है जिसका इस्तेमाल कई कंप्यूटर को एक दुसरे के साथ जोड़ने के लिए किया जाता है ताकि उनमे डेटा और फाइलों को शेयर किया जा सके।
- इस नेटवर्क के माध्यम से लोग teleconference (दूर-संवाद) कर सकते है और एक स्थान में रहकर अपने डेटा और सूचनाओं को अन्य लोगो के साथ शेयर कर सकते है।
- Intranet में कम्युनिकेशन करने के लिए TCP/IP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है.
- इंट्रानेट और इन्टरनेट में अंतर यह है कि इन्टरनेट एक पब्लिक नेटवर्क है इसलिए इसका इस्तेमाल सभी लोग कर सकते है, जबकि इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क है इसलिए इसका इस्तेमाल कुछ ही लोग कर सकते हैं.
- आधुनिक समय में जिन इंट्रानेट का उपयोग किया जाता है वह कर्मचारियों को प्रोफाइल बनाने और पोस्ट सबमिट करने, पसंद करने, टिप्पणी करने और शेयर करने की अनुमति (permission) देते है। इसके साथ-साथ यह नेटवर्क organization की अपडेट को शेयर करने और अन्य कर्मचारियों को समस्या को सुलझाने में मदद करता है।
- इसे ऑनलाइन नेटवर्क के रूप में भी जाना जाता है जिसका इस्तेमाल हम कार्यों और घटनाओं को manage करने के लिए भी कर सकते है।
इसे पढ़ें – इंटरनेट क्या है?
Advantages of Intranet in Hindi – इंट्रानेट के फायदे
1- यह एक बहुत ही सरल नेटवर्क है जिसे किसी भी कंपनी या आर्गेनाइजेशन में स्थापित करना काफी आसान होता है।
2- यह इंटरनेट और एक्सट्रानेट की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है। क्योंकि इसे केवल कंपनी के कर्मचारी ही उपयोग कर सकते हैं.
3- इस नेटवर्क का उपयोग करना और चलाना काफी आसान होता है।
4- इंट्रानेट एक तेज नेटवर्क है जो कर्मचारियों को तेज गति से डाटा और सूचना को शेयर करने में मदद करता है।
5- यह नेटवर्क एप्लीकेशन को स्टोर और विकसित (develop) करने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करता है।
6- यह नेटवर्क में मौजूद त्रुटियों (errors) को कम करके कंपनी की दक्षता (efficiency) में सुधार करता है।
7- यह कर्मचारियों को सही समय पर कार्यो को पूरा करने में मदद करता है।
8- यह कंपनियों के लिए एक testing platform प्रदान करता है जहां पर कंपनी अपने विचारो और डेटा को अपलोड करती है।
9- यह एक विश्वशनीय (reliable) नेटवर्क है जो कंपनी की विश्वसनीयता (credibility) बनाए रखता है।
10- इसमें जानकारी को real time में शेयर की जाती है जिसके कारण यूजर को जानकारी तुरंत दिखाई देती है।
11- इंट्रानेट कर्मचारियों की गतिविधियों (activities) पर नजर रखने में मदद करता है।
12- इंट्रानेट का इस्तेमाल हम मोबाइल डिवाइस में भी कर सकते है जिसके कारण यूजर फ़ोन और टेबलेट में जानकारी या डाटा को देख सकता है।
13- इस नेटवर्क को कोई बाहरी व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता जिसके कारण यह और भी ज्यादा सुरक्षित है।
इसे पढ़ें:- नेटवर्क क्या है और इसके प्रकार
Disadvantages of Intranet in Hindi – इंट्रानेट के नुकसान
1- इस नेटवर्क को स्थापित (establish) करने में ज्यादा खर्चा आता है। इसलिए यह इन्टरनेट की तुलना में एक महंगा नेटवर्क है
2- यदि इंट्रानेट में फ़ायरवॉल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो इसे हैकर hack कर सकते हैं.
3- इस नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग किया जाता है जिसके कारण हैकर को पासवर्ड का पता लगाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि हमने कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल किया तो इसे आसानी से hack किया जा सकता है.
4- इस नेटवर्क को कण्ट्रोल करके रखना कठिन होता है।
5- इसमें कभी कभी दस्तावेज duplicate निकल जाते है जिसके कारण कर्मचारी भ्रमित (confuse) हो जाते है।
Applications of Intranet in Hindi – इंट्रानेट के अनुप्रयोग
इंट्रानेट का इस्तेमाल निम्नलिखित जगहों पर किया जाता है.
1- Education (शिक्षा) के क्षेत्र में
इंट्रानेट का इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में किया जाता है। इसका उपयोग स्कूलों में शिक्षकों (teachers) के द्वारा एक दुसरे के साथ संचार (communication) करने के लिए किया जाता है। इस नेटवर्क के माध्यम से स्कूल के टीचर परीक्षा तिथियों, स्कूलों के कार्यों, छुट्टियों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
2- Real Estate (रियल एस्टेट) के क्षेत्र में
इस नेटवर्क का उपयोग real state कंपनियों के द्वारा किया जाता है। यह नेटवर्क बिक्री टीम (sales team) को सभी महत्वपूर्ण ब्रोशर, टेम्प्लेट, फॉर्म तक पहुंचने में मदद करता है। इस नेटवर्क के कारण कंपनी में मौजूद कर्मचारी meetings, training, sessions जैसी चीज़ो के लिए अपडेट रहते है।
3- Health Care (स्वास्थ्य) के क्षेत्र में
इंट्रानेट का उपयोग स्वास्थ के छेत्र में किया जाता है। इस नेटवर्क को बड़े बड़े अस्पतालों में उपयोग किया जाता है। यह नेटवर्क रोगियों की देखभाल करने , और उपचार (treatment) करने में मदद करता है। इस नेटवर्क में माध्यम से डॉक्टर रिपोर्ट, उपचार प्रक्रियाओं, बिलों को को शेयर कर सकते है।
4- IT Sector (आईटी) के क्षेत्र में
इसका उपयोग IT (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के छेत्र में भी किया जाता है। इस नेटवर्क का उपयोग करके बड़ी मात्रा में जानकारी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शेयर किया जा सकता है।
5- Organization (संगठन) में
यह नेटवर्क organization के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय होते है। क्युकी इस नेटवर्क का उपयोग करके organization में मौजूद कर्मचारी एक दूसरे के साथ सुरक्षित तरीके से जानकारी को शेयर कर सकते है।
Difference Between Internet and Intranet in Hindi – इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर
Internet | Intranet |
---|---|
यह एक public नेटवर्क है. | यह एक private नेटवर्क है. |
इसका इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं. | इसका इस्तेमाल केवल कंपनी या आर्गेनाइजेशन के कर्मचारी ही कर सकते हैं. |
यह एक सस्ता नेटवर्क है इसमें कम खर्चा आता है. | यह एक मंहगा नेटवर्क है इसमें अधिक खर्चा आता है. |
यह कम सुरक्षित होता है. | यह अधिक सुरक्षित होता है. |
इसमें users की संख्या अधिक होती है. | इसमें users की संख्या कम होती है. |
यह कम reliable (विश्वसनीय) है. | यह बहुत अधिक reliable (विश्वसनीय) है. |
इसमें बहुत जानकारी मौजूद होती है. | इसमें कम जानकारी मौजूद होती है. |
इसका कोई owner नहीं होता. | इसका owner हो सकता है. |
इंट्रानेट की विशेषताएं – Characteristics of Intranet in Hindi
इसकी विशेषताएं निम्नलिखित होती हैं:-
- इंट्रानेट काफी तेज और सटीक होता हैं
- इसमें फ़ायरवॉल का इस्तेमाल किया जाता है.
- इसके द्वारा data को क्लाउड स्टोरेज में स्टोर किया जा सकता है.
- इसके द्वारा company के कर्मचारियों पर निगरानी करना काफी आसान हैं.
- इससे समय की बचत होती है.
Intranet के लोकप्रिय उदहारण
- Axero
- Blink
- Facebook Workplace
- Happeo
- HCL Connections
- HyperOffice Atlas
- Jostle
- Microsoft SharePoint
- Microsoft Yammer
- Passageways OnSemble
- Samepage
- Simpplr
- Staffbase
- Workvivo
- Zoho Connect
Intranet एक private network है जिसका प्रयोग दो या दो से अधिक computers को आपस में connect करने के लिए किया जाता है, जिससे कि इन computers के बीच सूचना और डाटा का ट्रान्सफर हो सके.
इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क है जबकि इन्टरनेट एक पब्लिक नेटवर्क है.
Reference:– https://www.geeksforgeeks.org/what-is-intranet/
निवेदन:- अगर आपके लिए What is Intranet in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.