कार्ड रीडर क्या है? – What is Card Reader in Hindi

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is Card Reader in Hindi (कार्ड रीडर क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Card Reader in Hindi – कार्ड रीडर क्या है?

  • कार्ड रीडर एक प्रकार का हार्डवेयर डिवाइस होता है जिसका उपयोग मेमोरी कार्ड और SD कार्ड में मौजूद डेटा को read और access करने के लिए किया जाता है।

  • कार्ड रीडर में हम मेमोरी कार्ड को लगाकर उसमे मौजूद डेटा को कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा कंप्यूटर में मौजूद डेटा को access भी कर सकते है।

  • दुसरे शब्दो में कहे तो “Card Reader एक प्रकार का इनपुट डिवाइस होता है जिसके अन्दर हम मेमोरी कार्ड या SD कार्ड को Insert कर सकते हैं।“

  • यह डिवाइस प्लास्टिक से बना होता है जिसके अंदर हम मेमोरी कार्ड को डालते है। इसके बाद कार्ड रीडर को कंप्यूटर या किसी अन्य डिवाइस में लगाते है और डेटा को ट्रांसफर करते है।

  • कार्ड रीडर बिलकुल pen drive की तरह काम करता है लेकिन pen drive में मेमोरी पहले से ही लगी होती है। कार्ड रीडर में हमे मेमोरी को अलग से लगाना पड़ता है।

  • इसका आकार काफी छोटा होता है जिसके कारण इन्हे कही पर भी आसानी से ले जाया जा सकता है। यह इतने छोटे होते है जिन्हे हम अपने जेब में रख सकते है।

  • कार्ड रीडर का उपयोग करके कंप्यूटर के डेटा को मेमोरी कार्ड में डाला जा सकता है। कार्ड रीडर के बहुत से प्रकार होते है जैसे :- स्मार्ट कार्ड रीडर, मेमोरी कार्ड रीडर, एक्सेस कण्ट्रोल कार्ड रीडर और बैंकिंग कार्ड रीडर आदि।

  • कार्ड रीडर का इस्तेमाल डिजिटल कैमरा से कंप्यूटर पर फोटो को डाउनलोड करने के लिए भी किया जाता है।
card reader in Hindi

इसे पढ़ें:बारकोड रीडर क्या है?

Types Card Reader in Hindi – कार्ड रीडर के प्रकार

इसके बहुत सारें प्रकार होते हैं जिनके बारें में नीचे दिया गया है –

1- Smart Card Reader (स्मार्ट कार्ड रीडर)

स्मार्ट कार्ड रीडर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका इस्तेमाल स्मार्ट कार्ड को read करने के लिए किया जाता है।

दुसरे शब्दो में कहे तो “यह एक इनपुट डिवाइस है जो स्मार्ट कार्ड में लगी chip को रीड करता है। स्मार्ट कार्ड के उदाहरण – डेबिट और क्रेडिट कार्ड हैं.”

सभी स्मार्ट कार्ड में एक प्रकार की chip लगी होती है जिसकी मदद से यह कार्ड को read कर पाता है। स्मार्ट कार्ड रीडर की मदद से हम ATM से पैसे निकाल सकते हैं, बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे को check कर सकते हैं, किसी दुकान पर debit card से शॉपिंग कर सकते हैं .

इसका इस्तेमाल फिंगरप्रिंट को पहचानने और एक्सेस कण्ट्रोल के लिए भी किया जाता है।

2- Memory Card Reader (मेमोरी कार्ड रीडर)

मेमोरी कार्ड रीडर एक इनपुट डिवाइस है जो pen drive के समान होता है। इस कार्ड रीडर का इस्तेमाल मेमोरी कार्ड में मौजूद डेटा को कंप्यूटर में ट्रांसफर या कंप्यूटर में मौजूद डेटा को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।

इसमें मेमोरी कार्ड को लगाया जाता है और इसे कंप्यूटर या अन्य डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जाता है। इसके बाद यूजर डेटा को ट्रान्सफर कर सकता है।

यह एक पोर्टबल कार्ड रीडर है जिसे कही पर भी ले जाना आसान होता है। यह कार्ड रीडर कंप्यूटर के साथ सीधे (direct) कनेक्ट होता है। यह एक डिवाइस है जो फ्लैश मेमोरी कार्ड को पढ़ सकता है।

3- Access Control Card Reader (एक्सेस कंट्रोल कार्ड रीडर)

एक्सेस कार्ड रीडर एक ऐसा डिवाइस है जिसका उपयोग ज्यादतर कंपनियों और organization में किया जाता है। इस कार्ड रीडर को कंपनी के दरवाजे में लगाया जाता है। यह कार्ड व्यक्ति को अंदर तभी जाने देता है जब वह अपने कार्ड को इस कार्ड रीडर में टच करता है।

यह एक विशेष कार्ड होता है जिसके माध्यम से व्यक्ति प्रवेश कर पाता है। कार्ड के स्थान पर यूजर fingerprint का उपयोग भी कर सकता है। इसके बहुत से प्रकार होते है जैसे :- Barcode, Biometric, और Magnetic stripe card आदि. 

4- Banking card reader (बैंकिंग कार्ड रीडर)

बैंकिंग कार्ड रीडर का इस्तेमाल बैंको में क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी का पता लगाने के लिए किया जाता है। सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड में magnetic strip या microchip होती है जिसमे यूजर की सभी जानकारी मौजूद होती है जैसे (उसका नाम, खाता संख्या, पता आदि.)

यह कार्ड रीडर माइक्रोचिप के माध्यम से यूजर की जानकारी का पता लगा लेता है। इस कार्ड रीडर के ,माध्यम से यूजर ऑनलाइन भुगतानं (online payment) कर सकते है।

कार्ड रीडर की विशेषताएं (Features of Card Reader in Hindi)

  1. कार्ड रीडर विभिन्न प्रकार के आकारों (size) में आते है।
  2. यह portable होते है अर्थात इन्हें किसी भी स्थान में आसानी ले जाया जा सकता है।
  3. यह pen drive के समान होते है जिनका उपयोग पेनड्राइव के स्थान पर किया जा सकता है।
  4. हम कार्ड रीडर का उपयोग स्टोरेज डिवाइस के रूप में भी कर सकते है जिसमे हम मेमोरी को डालकर डेटा को स्टोर कर सकते है।

Applications of Card Reader in Hindi – कार्ड रीडर के अनुप्रयोग

इसका उपयोग बहुत सारीं जगहों पर किया जाता है.

  1. कार्ड रीडर का उपयोग डेटा को कंप्यूटर में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
  2. इसका उपयोग कंप्यूटर में मौजूद डेटा को मेमोरी में स्टोर करने के लिए किया जाता है।
  3. यह फाइलों को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने में मदद करते है।
  4. कार्ड रीडर का उपयोग करके हम कैमरे में मौजूद फोटो को कंप्यूटर में ट्रांसफर कर सकते है।
  5. कुछ कार्ड रीडर का इस्तेमाल क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी को decode करने के लिए किया जाता है।
  6. इनका इस्तेमाल security (सुरक्षा) के उदेश्यो के लिए भी किया जाता है।
  7. कार्ड रीडर ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान करने में मदद करते है।

Advantages of Card Reader Hindi – कार्ड रीडर के फायदे

  1. कार्ड रीडर काफी हल्के होते है।
  2. यह अधिक लचीले (flexible) होते है।
  3. यह काफी सस्ते होते है।
  4. स्मार्ट कार्ड रीडर काफी सुरक्षित होते है क्योकि इनमे Contactless payments की सुविधा होती है।
  5. कुछ कार्ड रीडर अकाउंटिंग को आसान बनाते हैं।
  6. यह अधिक कुशल (efficient) होते हैं।

Disadvantages of Card Reader in Hindi (कार्ड रीडर के नुकसान)

  1. सभी कार्ड रीडर सस्ते नहीं होते। कुछ काफी महंगे भी होते है।
  2. कभी कभी कार्ड रीडर डेबिट और क्रेडिट कार्ड में लगी chip को डिटेक्ट नहीं कर पाते।
Card Reader क्या है?

यह एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसका इस्तेमाल मेमोरी कार्ड और SD कार्ड को read और access करने के लिए किया जाता है.

कार्ड रीडर के कितने प्रकार होते हैं?

इसके बहुत से प्रकार होते हैं जैसे – स्मार्ट कार्ड, मेमोरी कार्ड और बैंकिंग कार्ड रीडर आदि.

Reference:- https://www.techopedia.com/definition/5270/card-reader

निवेदन:- अगर आपके लिए What is Card Reader in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment