नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड क्या है? – What is NIC in Hindi?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is NIC in Hindi (नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

What is NIC in Hindi – NIC क्या है?

  • NIC का पूरा नाम Network Interface Card (नेटवर्क इंटरफेस कार्ड) होता है।

  • NIC एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसका इस्तेमाल दो या दो अधिक नेटवर्किंग डिवाइसों को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है जिससे कि वे आपस में डेटा का ट्रांसफर कर सकें.

  • दुसरे शब्दों में कहें तो, “NIC एक हार्डवेयर घटक है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को एक नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. NIC के बिना हम कंप्यूटर को नेटवर्क से connect नहीं कर सकते.”

  • NIC कंप्यूटर के अंदर मौजूद एक सर्किट बोर्ड होता है जो कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है. 

  • नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के द्वारा एक कंप्यूटर को वायर्ड और वायरलेस दोनों नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है.

  • NIC कंप्यूटर में लगी एक एक चिप की तरह होती है जो डेटा को डिजिटल सिग्नल में बदलने में मदद करती है। यह चिप LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) के माध्यम से डिवाइसों को आपस में जोड़ती है और उन्हें आपस में communication (संचार) करने की अनुमति देती है।

  • नेटवर्क इंटरफेस कार्ड में , डिवाइस आपस में कम्युनिकेशन करने के लिए IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल) का उपयोग करते है।

  • NIC को नेटवर्क इंटरफेस कंट्रोलर, नेटवर्क एडेप्टर, ईथरनेट कार्ड और कनेक्शन कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।

NIC की विशेषताएं – Characteristics of NIC in Hindi

1:- नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के द्वारा किसी भी कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है.

2:- इसके द्वारा कंप्यूटर को वायरलेस और वायर्ड दोनों नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है.

3:- यह दो डिवाइसों के बीच डेटा को ट्रान्सफर करने के लिए IP (Internet Protocol) का उपयोग करता है.

4:- यह OSI मॉडल की फिजिकल लेयर और डेटा लिंक लेयर दोनों पर कार्य करता है.

5:- यह कंप्यूटर और नेटवर्क के बीच एक पुल (bridge) की तरह कार्य करता है.

6:- यह डेटा को डिजिटल सिग्नल में बदल देता है.

Types of NIC in Hindi –नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के प्रकार

NIC के दो प्रकार होते हैं:-

  1. Internal Network Card
  2. External Network Card
Types of Network Interface Card (NIC) in Hindi

1:- Internal Network Card (इंटरनल नेटवर्क कार्ड)

वह नेटवर्क कार्ड जो कंप्यूटर के अंदर पहले से मौजूद होता है उसे इंटरनल नेटवर्क कार्ड कहते हैं। यह कार्ड कंप्यूटर की मदरबोर्ड में मौजूद होता है, इसके लिए मदरबोर्ड में अलग से slot बना होता है।

Internal network card में, कंप्यूटर को नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए ईथरनेट केबल और RJ45 कनेक्टर का उपयोग किया जाता है।  

इंटरनल नेटवर्क कार्ड के भी दो प्रकार होते हैं:- पहला Peripheral Component Interconnect (PCI) और दूसरा Industry Standard Architecture (ISA)

internal network card in Hindi

2- External Network Card (एक्सटर्नल नेटवर्क कार्ड)

वह नेटवर्क कार्ड जो कंप्यूटर में पहले से मौजूद नहीं होता, उसे अलग से कंप्यूटर में लगाना पड़ता है उसे एक्सटर्नल नेटवर्क कार्ड कहते हैं।

इसमें कंप्यूटर को नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए किसी भी केबल की आवश्यकता नहीं होती.

एक्सटर्नल नेटवर्क कार्ड के भी दो प्रकार होते हैं:- Wireless Card और USB Card.

external network card in Hindi

Components of NIC in Hindi – नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के घटक

इसके निम्नलिखित घटक है जिनके बारे में नीचे बताया गया है :-

1- Memory (मेमोरी)

मेमोरी NIC का सबसे महत्वपूर्ण घटक है जिसका इस्तेमाल डेटा और फाइलों को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

2- Connector (कनेक्टर)

कनेक्टर का इस्तेमाल केबल को ईथरनेट पोर्ट से जोड़ने के लिए किया जाता है।

3- Processor (प्रोसेसर)

प्रोसेसर का इस्तेमाल डेटा को डिजिटल सिग्नल में बदलने के लिए किया जाता है।

4- Jumper (जम्पर)

जम्पर एक छोटा डिवाइस होता है जिसका इस्तेमाल कम्युनिकेशन के कार्यों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

5- Router (राऊटर)

राऊटर एक नेटवर्क डिवाइस है जो वायरलेस कनेक्टिविटी प्रदान करता है। राऊटर का इस्तेमाल वायरलेस कनेक्शन को स्थापित करने के लिए किया जाता है।

6- MAC Address (मैक एड्रेस)

मैक एड्रेस को फिजिकल नेटवर्क एड्रेस के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का पता होता है जो नेटवर्क इंटरफेस कार्ड पर स्थित होता है। प्रत्येक NIC का अपना खुद का MAC एड्रेस होता है.

7- Driver (ड्राईवर)

यह एक सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम और नेटवर्क कार्ड के बीच डेटा का ट्रान्सफर करता है.

8- LED (एलईडी)

LED यूजर को बताती है कि डेटा ट्रान्सफर हो रहा है या नहीं.

Advantages of NIC in Hindi – नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के फायदे

इसके बहुत से फायदे होते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है :-

1- वायरलेस नेटवर्क कार्ड की तुलना में NIC एक सुरक्षित कनेक्शन प्रदान करता है।

2- यह अधिक विश्वसनीय (reliable) कनेक्शन प्रदान करता है।

3- NIC के पोर्ट का उपयोग करके इनपुट/आउटपुट डिवाइस को जोड़ा जा सकता है।

4- इसमें डेटा को ट्रांसफर करने की स्पीड अधिक होती है।

5- नेटवर्क इंटरफेस कार्ड ज्यादा महंगे नहीं होते।

6- इसमें troubleshoot करना काफी सरल होता है।

7- इसमें यूजर बड़ी मात्रा में डेटा को ट्रांसफर कर सकता है।

Disadvantages of NIC in Hindi – नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के नुकसान

इसके नुकसान निम्नलिखित हैं:-

1- वायरलेस कार्ड की तुलना में NIC में कम सुविधा होती है।

2- आधुनिक समय में NIC ज्यादा लोकप्रिय नहीं है क्योकि यूजर वायरलेस कार्ड का ज्यादा उपयोग करते है।

3- Wired NIC के लिए ठोस तार की आवश्यकता पड़ती है।

4- एनआईसी को सही तरीके से काम करने के लिए उचित कॉन्फ़िगरेशन की जरूरत पड़ती है।

5- यह कार्ड ज्यादा सुरक्षित नहीं है जिसकी वजह से डेटा के खोने का खतरा हमेशा बना रहता है।

Applications of NIC in Hindi – नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के उपयोग 

इसका उपयोग निम्नलिखित कार्यों को करने के लिए किया जाता है:-

1- NIC का इस्तेमाल डेटा को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।

2- इसका इस्तेमाल डेटा को डिजिटल सिग्नल में बदलने के लिए किया जाता है।

3- इसका उपयोग वायर्ड और वायरलेस कनेक्शन को स्थापित करने के लिए किया जाता है।

4- यह एक डिवाइस को नेटवर्क के साथ जोड़ने में मदद करता है।

5- इसका इस्तेमाल सिग्नल को ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है।

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न

नेटवर्क इंटरफेस कार्ड क्या है?

नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC) एक हार्डवेयर घटक है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर को नेटवर्क से connect करने के लिए किया जाता है. बिना इसके computer को network से कनेक्ट नहीं किया जा सकता.

नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के कितने प्रकार है?

इसके दो प्रकार होते हैं:- इंटरनल नेटवर्क कार्ड और एक्सटर्नल नेटवर्क कार्ड.

Reference:- https://www.tutorialspoint.com/what-is-network-interface-card-nic

network interface card (nic) in Hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए What is Network Interface Card (NIC) in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment