HiperLAN क्या है? – What is HiperLAN in Hindi?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is HiperLAN in Hindi (HiperLAN क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

HiperLAN in Hindi – HiperLAN क्या है?

  • HiperLAN का पूरा नाम High Performance Radio Local Area Network (हाई परफॉरमेंस रेडियो लोकल एरिया नेटवर्क) होता है.

  • HiperLAN एक वायरलेस नेटवर्क प्रोटोकॉल है जिसे पारंपरिक LAN से बनाया गया है. यह हाई स्पीड (23.5 MB) पर मल्टीमीडिया और asynchronous डाटा को सपोर्ट करता है.

  • HiperLAN को अपना काम करने के लिए किसी भी प्रकार के ‘एक्सेस पॉइंट इन्फ्रास्ट्रक्चर’ की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

  • HiperLAN को 1992 में शुरू किया गया था, और इसके स्टैण्डर्ड को 1995 में पब्लिश किया गया था.

  • HiperLAN/1 को विशेष रूप से मल्टीमीडिया सिस्टम के लिए एडहॉक कंप्यूटिंग का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

  • HiperLAN/2 को विशेष रूप से वायर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विकसित किया गया है.

  • HIPERLAN सेलुलर डेटा नेटवर्क का इस्तेमाल ATM Backbone से कनेक्ट होने के लिए करता है।

इसे पढ़ें:- नेटवर्क क्या है और इसके प्रकार

Components of HiperLAN in Hindi – हाइपरलेन के घटक

1:- Physical Layer (फिजिकल लेयर) – यह लेयर स्टैण्डर्ड फंक्शन प्रदान करती है, जिसमे रेडियो फ्रीक्वेंसी फंक्शन भी शामिल है.

2:- Link Adaption (लिंक अडेपशन) – यह एक्सेस प्वाइंट को अपलिंक या डाउनलिंक दिशा में जानकारी देने की अनुमति देता है.

3:- Data Link Control Layer (डेटा लिंक कंट्रोल लेयर) – इस लेयर में Media Acces Control (MAC), Radio Link Control (RLC), Dynamic Frequency Selection (DFS) और Error Control (EC) प्रोटोकॉल शामिल होते हैं.

4:- Convergence Layer (कन्वर्जेन्स लेयर) – यह लेयर दूसरे डाटा नेटवर्क को फिजिकल एक्सेस प्रदान करती है.

HiperLAN की विशेषताएं

इसकी विशेषताएं निम्नलिखित होती हैं:-

1:- यह मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है.

2:- यह handoff की सुविधा प्रदान करता है.

3:- यह througput को बढ़ाता है.

4:- यह affordable है अर्थात् यह ज्यादा महंगा नहीं है.

5:- यह scalable है अर्थात् इसे scale किया जा सकता है.

इसे पढ़ें:- सेलुलर नेटवर्क क्या है?

Reference:https://www.techopedia.com/definition/526/high-performance-radio-local-area-network-hiperlan

HiperLAN in Hindi

निवेदन:- अगर आपके लिए What is HiperLAN in Hindi का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment