नमस्ते दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is M Governance in Hindi (एम गवर्नेंस क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-
टॉपिक
M Governance in Hindi – एम गवर्नेंस क्या है?
- M Governance का पूरा नाम Mobile Governance (मोबाइल गवर्नेंस) होता है.
- देश के सभी लोगों को मोबाइल फ़ोन के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सेवाएँ उपलब्ध कराना M Governance कहलाता है.
- दूसरे शब्दों में कहें तो, “M Governance एक सिस्टम है जिसमें देश के सभी नागरिकों को मोबाइल फ़ोन की सहायता से जरुरी सूचनाएं और सेवाएँ प्रदान की जाती है.”
- M-गवर्नेंस, ई-गवर्नेंस का एक हिस्सा है.
- M Governance का अर्थ है सरकार की सभी सूचनाओं और सेवाओं को मोबाइल डिवाइस के द्वारा जनता तक आसानी से पहुँचाना.
- M Governance का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे सरकारी कार्यालयों और जनता दोनों के पैसे और समय की बचत होती है और लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़ते.
- आज भारत सरकार और लगभग सभी राज्य सरकारें आम जनता के लिए अपनी सुविधाएँ मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध करा रही हैं. स्कूल में एडमिशन करवाना हो, आय प्रमाण पत्र बनाना हो, या बिल भरना हो. ये सभी काम मोबाइल की मदद से किये जा सकते हैं.
M गवर्नेंस के अंतर्गत आने वाले कार्य
M गवर्नेंस के अंतर्गत बहुत सारें कार्य आते हैं जिनके बारें में नीचे दिया गया है:-
1:- आप मोबाइल में इंटरनेट के जरिये सभी बेकिंग सेवाओ का लाभ उठा सकते हैं|
2:- GST से सम्बंधित सभी कार्य मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन ही कर सकते हैं|
3:- बिजली, पानी, टेलीफोन, मोबाइल, DTH इत्यादि के बिल मोबाइल से भरे जा सकते हैं|
4:– मोबाइल की सहायता से PAN कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र बना सकते हैं.
5:- आयकर रिटर्न फाइलिंग के सभी कार्य मोबाइल के द्वारा किये जा सकते हैं|
6:- ट्रेन, बस और हवाई जहाज की टिकट मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन बुक कर सकते हैं|
मोबाइल गवर्नेंस के लाभ – Advantages of M Governance in Hindi
1:- मोबाइल गवर्नेंस के माध्यम से आम लोगों सरकार की सेवाएँ आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।
2:- M-गवर्नेंस सभी नागरिकों के लिए सूचना और उत्कृष्ट सेवाओं की बेहतर पहुंच बनाता है।
3:- यह सरकार में सरलता, दक्षता और जवाबदेही भी लाता है।
4:- इससे जनता और सरकार के बीच स्वस्थ एवं पारदर्शी संवाद को मज़बूत बनाया जा सकता है।
5:- M गवर्नेंस नागरिकों और सरकार के लिए फायदेमंद है क्योंकि संचार प्रौद्योगिकी का तेजी से विकास हो रहा है और शासन में इसे अपनाने से सरकारी मशीनरी को नागरिकों के घर-द्वार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
इसे पढ़ें:-
निवेदन:- अगर आपके लिए M Governane in Hindi (एम गवर्नेंस क्या है?) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.