SEO Interview Questions in Hindi – SEO इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल जवाब 

नमस्कार दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में SEO Interview Questions को हिंदी में देखेंगे. ये सभी questions आपके इंटरव्यू में बहुत उपयोगी साबित होंगे. आप इसे पढ़ लीजिये, आप आसानी से इंटरव्यू crack कर लोगे. 

1- SEO क्या है?

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) है. SEO किसी वेबसाइट या वेबपेज की ranking को गूगल या दूसरे सर्च इंजन में बेहतर करने की एक प्रकिया है. यह एक art (कला) है जिसका इस्तेमाल करके हम अपनी वेबसाइट या वेबपेज की रैंक को search engine में increase कर सकते हैं. 

दूसरे शब्दों में कहें तो, “SEO एक तकनीक है जिसका इस्तेमाल करके हम SERP (search engine result pages) में वेबसाइट की visibility को improve कर सकते हैं.”

2- SEO के फायदे क्या है?

  • SEO वेबसाइट में organic traffic लाता है और इस ट्रैफिक के लिए हमें पैसे देने की जरूरत नहीं होती. 
  • जो वेबसाइट गूगल के पहले पेज में रैंक करती है उसे high quality और trustworthy समझा जाता है. 
  • यह user engagement को बढ़ाता है. यदि हमारा content यूजर के लिए उपयोगी है तो वह वेबसाइट में ज्यादा time तक रहता है और उसे शेयर भी करता है जिससे हमारी वेबसाइट का user engagement बढ़ता है. 
  • PPC की तुलना में SEO का CTR अधिक रहता है. 
  • इसका conversion rate और ROI अधिक रहता है. 
  • यह Brand Awareness को बढ़ाता है. 
  • यह Competitive advantage (प्रतिस्पर्धात्मक लाभ) प्रदान करता है. 

3- SEO और PPC में क्या अंतर है?

PPC का पूरा नाम Pay Per Click है. इसमें advertiser को प्रत्येक क्लिक के लिए पैसे देने पड़ते हैं. जबकि SEO में हमें क्लिक या ट्रैफिक के लिए पैसे नहीं देने पड़ते. यह बिल्कुल free है. 

PPC में advertiser जिस keyword के लिए ad दिखाना चाहता है उसके लिए bid लगाता है. उसके बाद ही सर्च इंजन में advertiser की ad दिखती है. लेकिन SEO में सर्च इंजन अपनी algorithm के हिसाब से वेबसाइट को किसी keyword पर रैंक करता है. 

PPC की तुलना में SEO का CTR अधिक रहता है.

4- SEM क्या है?

SEM का पूरा नाम Search Engine Marketing (सर्च इंजन मार्केटिंग) है. यह SEO और PPC का combination है. इसमें इन दोनों का इस्तेमाल वेबसाइट में ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है. 

5- SEO के कितने प्रकार होते हैं?

इसके तीन प्रकार होते हैं:-

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Technical SEO

6- On Page SEO क्या है?

On Page SEO किसी वेबसाइट या वेबपेज के content को improve और optimize करने की एक प्रोसेस है ताकि सर्च इंजन में रैंकिंग को बेहतर किया जा सके.

दूसरे शब्दों में कहें तो, “सर्च इंजन और यूजर के लिए किसी वेबसाइट के content को optimize करने की प्रक्रिया On Page SEO कहलाती  हैं.”

Google सबसे ज़्यादा user experience को priority देता है. इसलिए हमें ऐसा content बनाना चाहिए जो यूजर के लिए useful हो. गूगल वेबसाइट में मौजूद content को चेक करता है और अगर उसे लगता है कि यह content यूजर के लिए उपयोगी होगा तो वह उसे बेहतर रैंकिंग प्रदान करता है.

7- On Page SEO क्यों महत्वपूर्ण है?

On Page SEO सर्च इंजन की मदद वेबसाइट और उसके content को समझने में करता है. गूगल on page signals का इस्तेमाल वेबसाइट या वेबपेज को रैंक करने में करता है. इसलिए यह हमारी वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है.

8- On Page SEO तकनीक क्या क्या हैं?

Content – हमारा कंटेंट यूनिक और हाई क्वालिटी का होना चाहिए. 

Keyword – हमें अपने पोस्ट में keyword का इस्तेमाल करना चाहिए. हमें अपने पोस्ट में keyword stuffing नहीं करना चाहिए. सिर्फ जरुरी जगहों पर ही कीवर्ड add करने चाहिए जिससे कि पोस्ट natural लगे. 

Title & Description – हमें अपने पोस्ट के meta title और meta description को content के अनुसार optimize करना चाहिए. 

Heading & Subheading – हमें अपने पोस्ट में हैडिंग और subheading का इस्तेमाल अपने content को structure करने के लिए करना चाहिए. heading और subheading में कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. 

Image – हमें अपने पोस्ट या पेज में image का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इमेज में Alt text भी लिखना चाहिए. 

Internal & External link – पोस्ट से संबंधित इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक भी हमें add करने चाहिए जिससे कि हमारे पोस्ट का user engagement बढ़ें. 

URL – इसे पोस्ट के title और कीवर्ड के अनुसार ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए. URL हमेशा छोटा होना चाहिए. 

Schema Markup – हमें अपने पोस्ट में स्कीमा मार्कअप का use करना चाहिए, यह वेबपेज के कंटेंट के बारें में गूगल को बताता है.

9- Off Page SEO क्या है?

Off Page SEO एक ऐसी SEO tactic है जिसमें हमें वेबसाइट के बाहर रैंकिंग को बढ़ाने के लिए कुछ काम करने पड़ते है. 

दूसरे शब्दों में कहें तो, “वे सभी काम जो वेबसाइट के बाहर वेबसाइट की रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए किये जाते है, वो सभी काम Off Page SEO में आते हैं. इसमें link  building, guest posting, और social media marketing आदि काम आ जाते हैं.”

Off Page SEO वेबसाइट के EEAT factor को बढ़ाने में मदद करता है. इसका मतलब E- Expertise, E- Experience, A- Authority, T- Trustworthiness है. 

इसके साथ साथ यह सर्च इंजन रैंकिंग, Domain Authority (DA) और credibility को बढ़ाता है.

10- OFF Page SEO तकनीक क्या हैं?

  1. उपयोगी baclink बनाना 
  2. हमें अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया में शेयर करनी चाहिए. 
  3. हमें guest posting करनी चाहिए. 
  4. forums posting करनी चाहिए। इसके लिए Quora, Reddit, Stack Overflow और Stack Exchange का इस्तेमाल करना चाहिए.
  5. Google My Business में लोकल लिस्टिंग करनी चाहिए. 
  6. Social Bookmarking Sites का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे कि – tumblr और reddit आदि.
  7. Blog Directory submission का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे कि- entireweb, webdirectory.com 
  8. Video submission का use करना चाहिए. जैसे कि- YouTube, Vimeo, और DailyMotion आदि. 
  9. Image Submission का use करना चाहिए. जैसे कि- Pinterest, LinkedIn, Instagram 
  10. Document sharing वेबसाइट जैसे कि – slideshare और scribd का use करना चाहिये।

Q11- Technical SEO क्या है?

सर्च इंजन के लिए वेबसाइट की टेक्निकल जरूरत को पूरा करने की प्रक्रिया को technical SEO कहा जाता है। इसमें सभी टेक्निकल जरूरत को पूरा किया जाता है ताकि वेबसाइट की रैंक बेहतर हो।

Technical SEO की मदद से सर्च इंजन हमारी वेबसाइट को आसानी से Crawl कर सकता है index कर सकता है और अपने डेटाबेस में स्टोर कर सकता है।

Q13- Technical SEO की तकनीक कौन-कौन सी होती हैं?

इसकी तकनीक बहुत सारी होती है जिनके बारे में नीचे दिया गया है।

  1. हमें अपने वेबसाइट के स्ट्रक्चर को SEO फ्रेंडली बनाना होगा जिससे कि सर्च इंजन और यूजर्स हमारी वेबसाइट के content को आसानी से खोज सके और आसानी से समझ सकें।
  2. हमें Sitemap में को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होगा।
  3. हमें HTTPS इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कि हमारी वेबसाइट सुरक्षित रहे।
  4. हमें अपनी वेबसाइट से डुप्लीकेट कंटेंट को हटाना होगा।
  5. हमें अपनी वेबसाइट की स्पीड को बेहतर करना चाहिए। 
  6. हमें मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनानी चाहिए।
  7. मैं Breadcrumbs का इस्तेमाल करना चाहिए।
  8. हमें बड़ी पोस्ट के लिए pagination का इस्तेमाल करना चाहिए।
  9. हमें Robots.txt का इस्तेमाल करना चाहिए।
  10. हमें अपने पोस्ट में Schema Markup का उपयोग करना चाहिए।
  11. हमें अपनी वेबसाइट में broken links को fix करना चाहिए।
  12. अगर हमारी वेबसाइट में अलग-अलग भाषा में कंटेंट है तो हमें hreflang टैग का इस्तेमाल करना चाहिए।

Q14. White Hat SEO क्या है?

White Hat SEO सर्च इंजन में वेब पेज की रैंक को बेहतर करने की एक प्रक्रिया है जिसमें सर्च इंजन की गाइडलाइन और rules को फॉलो किया जाता है।

Q15. Black Hat SEO क्या है?

Black Hat SEO सर्च इंजन में वेबसाइट की रैंक को बेहतर करने की एक तकनीक है जिसमें सर्च इंजन की गाइडलाइन और rules को फॉलो नहीं किया जाता।

Q16. Black hat SEO तकनीक क्या है?

  1. डुप्लीकेट कंटेंट बनाना
  2. Doorway pages का इस्तेमाल करना
  3. Keyword Stuffing करना
  4. Cloaking का इस्तेमाल करना
  5. आर्टिकल स्पिनिंग करना
  6. वेबपेज में link और text को छुपाना.
  7. वेबसाइट में  Virus, Trojan Horse और Malware का प्रयोग करना।
  8. Backlink बनाने के लिए PBN का use करना।
  9. Low क्वालिटी के बैकलिंक खरीदना।

Q17. Cloaking क्या है?

Cloaking एक black hat तकनीक है जिसमें वेब पेज का एक वर्जन सर्च इंजन को दिखाया जाता है और दूसरा वर्जन यूजर्स को दिखाया जाता है।

Q18. Keyword Stuffing क्या है?

कीवर्ड स्टफिंग का मतलब है किसी वेब पेज कंटेंट में जरूर से ज्यादा target कीवर्ड का इस्तेमाल करना। यह एक black hat तकनीक है। हमें 3% से ज्यादा अपने टारगेट कीवर्ड को अपने कंटेंट में use नहीं करना चाहिए।

Q19. Custom coded वेबसाइट के SEO में और WordPress वेबसाइट के SEO में क्या difference है?

SEO के Basics दोनों के लिए एकसमान रहते हैं लेकिन WordPress में हम plugins का इस्तेमाल करते हैं और custom coded में हमें खुद अपनी वेबसाइट को बनाना होता है। 

Custom coded वेबसाइट का फायदा यह है कि हम उसको अपनी इच्छा के अनुसार डिजाइन कर सकते हैं और wordpress का फायदा यह है कि अगर हमें कोडिंग नहीं भी आती है तो भी हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

WordPress में custom coded की तुलना में SEO करना आसान होता है, लेकिन अगर टेक्निकल SEO की बात की जाए (जैसे- स्पीड, स्ट्रक्चर) तो Custom Coded वेबसाइट वर्डप्रेस से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देती हैं क्योंकि वर्डप्रेस में heavy plugins का इस्तेमाल किया जाता है और custom coded में हम अपनी जरूरत के अनुसार वेबसाइट को डिजाइन कर लेते हैं।

Q20- हम कैसे पता करेंगे कि हमारी वेबसाइट के कितने पेज index हुए हैं?

Indexing का पता के लिए हम निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. हम Google Search Console में जाकर उसका पता कर सकते हैं।
  2. Site:websitename.com को google में सर्च करके पता कर सकते हैं।
  3. Third party टूल्स का उपयोग करके भी इसका पता लगाया जा सकता है जैसे – Screaming frog, Ahref, और SEMRUSH आदि।

Leave a Comment