साइबर क्राइम क्या है? – Cyber Crime in Hindi

Crime वह काम है जो क़ानून के विरुद्ध तथा मानवता के विरुद्ध किये जाते है. और वह क्राइम जो इन्टरनेट, साइबर तथा नेटवर्क पर किये जाते है, वह सारें के सारें cyber crime कहलाते है।

दूसरे शब्दों में कहें तो, “साइबर क्राइम (Cyber Crime) वह अपराध है जो internet या digital devices के माध्यम से किया जाता है। इसमें hackers, fraudsters या cyber criminals लोगों को ठगने, डेटा चोरी करने या नुकसान पहुंचाने के लिए technology का इस्तेमाल करते हैं।”

यह एक illegal activity है जिसे कंप्यूटर या इन्टरनेट के द्वारा किया जाता है।

साइबर क्राइम के प्रकार (Types of Cyber Crime in Hindi)

Cyber Crime के प्रकार निम्नलिखित होते हैं:-

  1. फिशिंग (Phishing) – ईमेल या वेबसाइट के ज़रिए धोखा देकर लोगों की पर्सनल जानकारी (जैसे बैंक डिटेल्स) चुराना।
  2. हैकिंग (Hacking) – जब कोई व्यक्ति बिना अनुमति के किसी के कंप्यूटर, मोबाइल या नेटवर्क में प्रवेश करता है और जानकारी चुराता या नुकसान पहुंचाता है।
  3. आइडेंटिटी थेफ्ट (Identity Theft) – किसी दूसरे व्यक्ति की identity (जैसे PAN, Aadhaar) का इस्तेमाल करके fraud करना।
  4. मैलवेयर अटैक (Malware Attack) – Virus, ransomware या spyware के जरिए किसी के device को नुकसान पहुंचाना।
  5. ऑनलाइन स्कैम (Online Scams) – Fake websites, lottery scams या investment fraud के जरिए पैसे ठगना।
  6. साइबरबुलिंग (Cyberbullying) – Internet पर किसी को harass या threaten करना।

इसे पढ़ें:-

साइबर क्राइम से बचने के तरीके

  1. Strong Password का उपयोग करें – हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर बदलते रहें।
  2. Unknown Links पर क्लिक न करें – किसी भी अनजान ईमेल या वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  3. Antivirus Software इंस्टॉल करें – कंप्यूटर और मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए अच्छे एंटीवायरस का इस्तेमाल करें।
  4. Two-Factor Authentication को on करें – ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह बहुत जरूरी है।
  5. सोशल मीडिया पर सावधानी बरतें – अपनी private जानकारी को public न करें और अनजान लोगों से संपर्क न करें।
  6. Secure Website का उपयोग करें – जब भी online transaction करें, तो https:// से शुरू होने वाली वेबसाइट ही इस्तेमाल करें।

निवेदन:- अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिए और आपके जो भी questions हैं, उन्हें नीचे comment करके बताइए। धन्यवाद।

Leave a Comment