Routing protocol क्या है और इसके प्रकार

Hello दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is Routing protocol in Hindi (राउटिंग प्रोटोकॉल क्या है?) के बारें में पढेंगे और इसके types को भी जानेंगे. इसे आप पूरा पढ़िए, आपको यह आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए start करते हैं:-

Routing protocol in Hindi

Routing protocol का प्रयोग router के द्वारा internetwork में networks को dynamic तरीके से ढूढ़ने (खोजने) के लिए किया जाता है.

दुसरें शब्दों में कहें तो, “Routing protocol नियमों का एक समूह होता है जिनका प्रयोग router के द्वारा सबसे बेहतर paths (रास्तों) को खोजने के लिए किया जाता है जिससे कि router उन paths से डेटा पैकेट्स को अपने destination तक भेज सके.”

Routing protocol जो है वह सॉफ्टवेर तथा routing algorithms का प्रयोग नेटवर्क नोड्स के मध्य डेटा ट्रान्सफर तथा कम्युनिकेशन paths को निर्धारित करने के लिए किया जाता है.

Routing protocol को routing policy भी कहा जाता है.

इसे पढ़ें:-

Types of Routing Protocol in Hindi

routing protocol के प्रकार निम्नलिखित है

  1. RIP (routing information protocol)
  2. OSPF (open-source path first)
  3. BGP (border gateway protocol)

RIP (routing information protocol) in Hindi

RIP जो है वह एक ओपन स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है अर्थात् यह किसी भी कंपनी के राऊटर के साथ काम कर सकता है. इसे कभी कभी IP RIP भी कहते है.

RIP एक classful राऊटिंग प्रोटोकॉल है इस कारण यह VLSM (variable length subnet mask) को सपोर्ट नहीं करता.

RIP एक distance vector राऊटिंग प्रोटोकॉल है.

इसमें hop count का प्रयोग मैट्रिक्स के रूप में सबसे उपयुक्त path (मार्ग) को निर्धारित करने के लिए किया जाता है. जिससे कि उस path से डेटा पैकेट्स डेस्टिनेशन तक पहुँच सकें.

RIP में hops की अधिकतम संख्या केवल 15 तक हो सकती है तथा इसमें hop count 16 को अनंत (infinite) माना जाता है. hop count 16 का प्रयोग ऐसे नेटवर्क को इंगित करने के लिए किया जाता है जिन्हें एक्सेस नहीं किया जा सकता है.

इसका प्रयोग छोटे नेटवर्कों में किया जाता है. RIP, route updates के लिए UDP port 250 का प्रयोग करता है.

इसे पूरा पढने के लिए क्लिक करें:- RIP Protocol क्या है?

OSPF (open shortest path first) in Hindi

OSPF एक link state routing protocol है.

यह SPF (shortest path first) या dikistra अल्गोरिथम का प्रयोग करता है.

यह classless routing protocol है इस कारण यह VLSM को सपोर्ट करता है.

यह cost का प्रयोग मैट्रिक्स के रूप में न्यूनतम cost paths को ढूढ़ने के लिए करता है.

OSPF जो है वह एक डायनामिक प्रोटोकॉल है जो कि अपने नजदीक के राउटरों से सूचना (डेटा) को लेता है और उस सूचना को अन्य सभी router को देता है.

यह सबसे ज्यादा प्रसिद्ध interior gateway protocol (IGP) है.

इसे पूरा पढने के लिए क्लिक करें:- OSPF क्या है?

निवेदन:- आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेन्ट के द्वारा बताइए तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ करें.

6 thoughts on “Routing protocol क्या है और इसके प्रकार”

  1. RIP ka hop counts 15 hota hain yadi isse jyada router network me add hote hain ho to destination unreachable ho jayega,

    Reply

Leave a Comment