Open addressing क्या है? हिंदी में.

hello दोस्तों! आज मैं आपको open addressing in hindi के बारें में बताऊंगा. मैंने पहले ही separate chaining के बारें में लिखा है आप उसे भी पढ़ सकते है.
इसे पढ़ें:- separate chaining क्या है?

open addressing (closed hashing in hindi)

यह data structure में collision resolution techniques है. Open addressing में, सभी keys जो है वह hash table के अंदर स्टोर रहती है.

इसमें hash table के बाहर कोई key स्टोर नहीं रहती है, इसलिए hash table का size हमेशा keys की संख्या से बड़ा या equal होता है. इसे closed hashing भी कहते है.

open addressing में निन्मलिखित techniques का प्रयोग किया जाता है:-
1:- linear probing
2:- quadratic probing
3:- double hashing

linear probing in hindi

इसमें, जब collision होता है तो हम अगले slot के लिए linear prob करते है और तब तक probing की जाती है जब तक कि कोई empty slot ना मिल जाए.

advantage:-
इसे आसानी से compute किया जा सकता है.

disadvantage:-
1. linear probing की मुख्य परेशानी clustering है.
2. empty slot को ढूंडने में समय जयादा लगता है.

time complexity:-
linear probing में किसी element को search करने का worst time O(table size) है.

Quadratic probing in hindi

इसमें, जब collision होता है तो हम ith iteration में i2th slot के लिए probe करते है और हम तब तक probing करते है जब तक कि empty slot मिल नहीं जाता.

double hashing

इसमें, हम दूसरे hash function –hash 2(x) का प्रयोग करते है तथा ith iteration में i*hash 2(x) के लिए probe करते है.
इसको दो hash functions को compute करने के लिए ज्यादा समय की जरुरत होती है.

conclusion:-

• linear probing जो है वह best cache performance देती है परन्तु इसकी परेशानी clustering है.
• quadratic probing में cache performance ठीक है परन्तु linear probing से कम best है और इसमें clustering की परेशानी कम होती है.
• .double hashing की cache performance बहुत ही ख़राब है. परन्तु इसमें clustering नहीं होती है.

open addressing in hindi
इमेज

निवेदन:- अगर आपको open addressing in hindi की यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share कीजिये तथा इस पोस्ट को लेकर या आपके कोई अन्य सवाल हों तो उन्हें कमेंट के द्वारा बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment