ADO.NET object model in hindi:-
ActiveX Data Objects(ADO).NET का उद्देश्य ASP.net में हमारे objects तथा हमारे back ends database के मध्य पुल(ब्रिज) को उपलब्ध कराना है। ADO.NET, .NET फ्रेमवर्क में सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी की तरह कार्य करता है। ADO.NET में सिर्फ ऑब्जेक्ट्स होते है जिनको जानना बहुत जरुरी है तो आइये जानते है:-
Fig:-ADO.NET object model
ADO.NET OBJECTS:- ADO.NET में निम्न ऑब्जेक्ट्स है:-
connection:- कनेक्शन ऑब्जेक्ट data source के साथ physical कनेक्शन को उपलब्ध कराता है। सभी प्रकार के connections इसके अंतर्गत आते है। इसका प्रयोग DataSource और एप्लीकेशन के मध्य ब्रिज बनाने के लिए किया जाता है। कनेक्शन को खोलने तथा बन्द करने के लिए
connection object क्रमश open() और close() फंक्शन उपलब्ध कराता है।
Commander:- Commander ऑब्जेक्ट SQL स्टेटमेंट्स तथा stored procedures को execute करता है। इसका प्रयोग data source में action को perform करने के लिए किया जाता है।
DataReader:- DataReader का प्रयोग डेटा को forward only तथा read only फॉर्म में execute तथा examine करने के लिए किया जाता है। DataReader में Read() फंक्शन का प्रयोग DataReader से rows को read करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
DataAdapter:- यह datasets तथा datasource के मध्य ब्रिज की तरह कार्य करता है। DataAdapter, data source में Insert , Update और Delete SQL ऑपरेशन को परफॉर्म कर सकता है।
keep learning………
sir awp mae servlet architecture servlet API , java servlet package , cookies- session tracking , session , thread management ,topic kao provide kar dijeyae plz
Give me fast asp &jsp Hindi note
Plz
Give me fast asp &jsp Hindi note
Plz
Variables, delegate ,
Ok I will try to add these topics
sir dot net mvc and .net core