FORMAL TECHNICAL REVIEW IN HINDI:-
FTR जो है वह Software Quality Assurances(SQA) का एक क्रियाकलाप है जिसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के द्वारा परफॉर्म किया जाता है।
FTR के द्वारा सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट में सम्भावित faults या defects को identify किया जाता है।
अगर defects को पहले ही identify कर लिया जाये तो बेहतर होगा क्योंकि बाद में इनको ढूंढना तथा सही कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
इसमें सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए प्रोडक्ट को analyze किया जाता है।
FTR का उद्देश्य:-
इसको निम्नलिखित उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जाता है:-
1:-त्रुटियों को detect करने के लिए।
2:-सॉफ्टवेयर की जरूरतों को verify करने के लिए।
3:-यह देखने के लिए कि सॉफ्टवेयर सही तरीके से विकसित हुआ है या नही।
4:-यह सुनश्चित करने के लिए कि सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट को पहले से तय किये गए standards के अनुसार represent किया गया है।
5:-प्रोजेक्ट को और अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए।
FTR के अंदर walkthroughs, inspections तथा formal reviews इत्यादि आते है।
अंत में यही कहना चाहूँगा कि “कोई भी FTR तभी सफल हो सकता है जब उसे सही ढंग से plan, control और attend किया जाये।
अगर यह पोस्ट आपके लिए helpful रही है तो आप अपने friends के साथ share कर सकते है। आपके कोई suggestions या questions है तो आप comment के माध्यम से बताएँ।
Mujay apki website pr 80 persent notes mile so thank you so very much sir
Thanks so much sir this is helpful for our study
Thankqqq so much sir, helpfull for our study
Very nice explanation ❤️
Thanks for you☄️