Importance of Software testing in hindi

importance of software testing in hindi:-

इस पोस्ट में हम सॉफ्टवेर टेस्टिंग की importance या आवश्यकता जो है उसके बारे में पढेंगे.

सॉफ्टवेर को बनाते समय हम से कुछ न कुछ गलती हो जाती है क्यूंकि हम इंसान है और इंसान लगातार गलतियाँ करता ही है. कुछ गलतियाँ हानिकारक नही होती है तो कुछ गलतियाँ बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकती है.

इन्ही सब गलतियों को सुधारने के लिए हमें सॉफ्टवेर को test करना पड़ता है.

    तो आइये जानते है सॉफ्टवेर टेस्टिंग की आवश्यकता क्यों पडती है?

image

1:-सॉफ्टवेर में सम्भावित सभी defects तथा errors को ढूढ़ने के लिए सॉफ्टवेर टेस्टिंग की जाती है.

2:-सॉफ्टवेर प्रोडक्ट की क्वालिटी को सुनिश्चित करने के लिए भी सॉफ्टवेर टेस्टिंग की जाती है. अगर क्वालिटी बेहतर होगी तो customer अधिक संख्या में सॉफ्टवेर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे.

3:-सॉफ्टवेर की performance को बढाने के लिए.

4:-यह सिद्ध करने के लिए कि सॉफ्टवेर में कोई fault(गलती) नही है.

5:-सॉफ्टवेर की reliability को बढाने के लिए.

6:-यह सुनिश्चित करने के लिए सॉफ्टवेर customer की आवश्यकतानुसार बना है या नही?

7:-बिज़नस में बने रहने के लिए भी सॉफ्टवेर टेस्टिंग की जाती है.

8 thoughts on “Importance of Software testing in hindi”

  1. sir
    pls send fpllowing topic notes SQA,tipes of testing,functional and non functional testing, buddy and pair testing, project managment,managers role,WBS and cocomo model in hindi

    Reply

Leave a Comment