what is software risks in hindi & types of software risks in hindi.

What is software risks in hindi:-

सबसे पहले हम यह समझंगे कि risk क्या है?

“RISK भविष्य की एक संभावित(अनिश्चित) घटना है जिसमें हमें नेगेटिव तथा अवांछनीय(undesirable) परिणाम मिल सकते है. जिसकी प्रायिकता 0 से 100% तक हो सकती है लेकिन यह प्रायिकता है सत्यता नही.”
image

types of software risks in hindi(सॉफ्टवेर रिस्क के प्रकार):-

software risk निम्लिखित प्रकार के होते है:-

1:-management risks
2:-technical risks
3:-financial or budget risks
4:-schedule risks
5:-contractual & legal risks
6:-operational risks

1:-management risks:-इस risk के मुख्य कारण निम्नलिखित है:-

*अच्छी तरीके से प्लानिंग ना हो पाना.
*मैनेजमेंट का अनुभव निम्नस्तरीय होना तथा प्रशिक्षण की कमी.
*सही ढंग से कम्युनिकेशन ना हो पाना.
*organisation के मुद्दों का हल ना मिल पाना.
*प्राधिकरण के अभाव का होना.

2:-Technical risks:-इस risk के मुख्य कारण निम्नलिखित है:-

*जरूरतों में लगातार परिवर्तन होते रहना.
*नयी तकनीक का उपलब्ध न होना.
*कोडिंग का उच्चस्तरीय भाषा में ना होना.
*सॉफ्टवेर की कार्यछमता अच्छी न होना.

3:-Budget risk:-किसी भी प्रोजेक्ट में पैसा एक बहुत ही महत्वपूर्ण factor होता है इसलिए इसमें risks भी बहुत होता है. इस risk के होने के मुख्य कारण निम्नलिखित है:-

*अनुमानित बजट के अंदर सॉफ्टवेर का पूरा ना होना.
*संशाधनो की लागत में लगातार वृद्धि होना.
*सॉफ्टवेर प्रोजेक्ट का बढ़ जाना.
*सॉफ्टवेर प्रोजेक्ट में देरी का होना.

4:-schedule risks:- इस risk के मुख्य कारण निम्नलिखित है:-

*अनुमानित समय के अंदर प्रोजेक्ट का पूरा ना होना.
*संशाधनों का आबंटन गलत हो जाना.
*अचानक से प्रोजेक्ट का विस्तार हो जाना.
*संशाधनो को सही ढंग से track ना कर पाना.

5:-Contractual तथा legal risks:- किसी भी प्रोजेक्ट में legal तथा contractual risks भी होते है जो निम्न है:-

*सरकारी नियम तथा अधिनियम के अंदर सॉफ्टवेर का निर्माण ना होना.
*सॉफ्टवेर की वारंटी के अन्दर ही सॉफ्टवेर में कोई खराबी आ जाना.
*सॉफ्टवेर की रिक्वायरमेंट्स में बदलाव होना.
*सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के मुद्दे आदि.

6:-operational risks:- इस risk के मुख्य कारण निम्नलिखित है:-

*प्रोसेस का सही ढंग से लागू ना हो पाना.
*team spirit(सहयोग भावना) की कमी का होना.
*अपनी जिम्मेदारियों में स्पष्टता की कमी का होना अर्थात अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से पालन ना करना.
*अभ्यास की कमी का होना.
*सही ढंग से कम्युनिकेशन का ना हो पाना अर्थात टीम में कम्युनिकेशन का अभाव.

7:-अन्य risks:- उपर दिए गये risks के अलावा और भी risks होते है जो निम्लिखित है:-

*सरकार की policy में बदलाव का हो जाना.
*टूल्स का पर्याप्त न होना.
*सुविधाओं का पर्याप्त ना होना.
*कंप्यूटर रिसोर्स का उपलब्ध ना होना.
*contracts का ना मिलना या मिले हुए contracts खो देना.

निवेदन:- अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो हमें comment के माध्यम से बताइये तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

5 thoughts on “what is software risks in hindi & types of software risks in hindi.”

Leave a Comment