what is gray box testing in hindi? software testing

Grey box testing (ग्रे बॉक्स टेस्टिंग) in hindi:-

grey box testing एक सॉफ्टवेर टेस्टिंग तकनीक है जो कि white box तथा black box टेस्टिंग का एक मिश्रण (combination) है.
image

black box टेस्टिंग में टेस्टर को सॉफ्टवेर के आंतरिक स्ट्रक्चर का ज्ञान नही होता है तथा white box टेस्टिंग में टेस्टर को सॉफ्टवेर के आंतरिक स्ट्रक्चर का ज्ञान होता है जबकि gray box testing में टेस्टर को आंतरिक तथा बाहरी दोनों भाग के functions का ज्ञान होता है.

इस टेस्टिंग का नाम gray इसीलिए पड़ा क्योंकि इसमें टेस्टर के लिए सॉफ्टवेर अर्धपारदर्शी बॉक्स की तरह होता है जिसमे वह इसके अन्दर आंशिक रूप से देख सकता है.
image

grey box testing का लाभ यह है कि हम इसके द्वारा सॉफ्टवेर के बाहरी भाग तथा आंतरिक भाग (कोडिंग) को टेस्ट कर सकते है.

इसका प्रयोग इंटीग्रेशन टेस्टिंग में किया जाता है.

इसका प्रयोग ज्यादातर इन्टरनेट पर आधारित सॉफ्टवेर एप्लीकेशन को टेस्ट करने के लिए किया जाता है.

इस टेस्टिंग को translucent testing भी कहते है.

उदाहरण के लिए:- माना कि टेस्टर एक वेबसाइट को टेस्ट करता है अगर उसे उसमें broken links तथा अन्य अनुपयुक्त लिंक मिलते है तो वो उन्हें वेबसाइट के HTML भाग में जाकर उन्हें ठीक कर सकता है तथा उनकी उसी समय जांच कर सकता है.

निवेदन:- अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो हमें comment के माध्यम से बताएं तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

6 thoughts on “what is gray box testing in hindi? software testing”

Leave a Comment