what is data flow diagram (DFD) in hindi?

Data flow diagram (DFD) in hindi:-

data flow diagram इनफार्मेशन सिस्टम से गुजरने वाले डेटा के flow का एक ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण है.
जैसा कि इसके नाम से पता चल रहा है यह केवल डेटा (सूचना) के फ्लो, डेटा कहाँ से आया, यह कहाँ जायेगा, तथा यह कैसे स्टोर होगा इस पर केन्द्रित होता है.

data flow diagram का प्रयोग सॉफ्टवेयर सिस्टम के overview को बनाने के लिए किया जाता है.

data flow diagram जो है वह आने वाले (इनपुट) डेटा फ्लो, जाने वाले (आउटपुट) डेटा फ्लो तथा स्टोर किये हुए डेटा को डायग्राम अर्थात् ग्राफिकल रूप में प्रस्तुत करता है लेकिन DFD इसकी प्रोसेस के बारें में विस्तार से नहीं बताता है. लेकिन इसके लिए flow chart है. flow chart और DFD दोनों अलग अलग टॉपिक है.

types of DFD in hindi:-

DFD दो प्रकार का होता है.
1:- लॉजिकल DFD
2:- फिजिकल DFD

1:- logical DFD:- लॉजिकल DFD बिज़नेस एक्टिविटी पर केन्द्रित रहता है अर्थात् यह सिस्टम में डेटा के फ्लो तथा सिस्टम के प्रोसेस पर केन्द्रित रहता है.

2:- physical DFD:- फिजिकल DFD इस बात पर केन्द्रित रहता है कि वास्तव में डेटा फ्लो सिस्टम में किस प्रकार implement (कार्यान्वित) हुआ है.

Data flow diagram का सबसे पहला प्रयोग 1970 के दशक में किया था तथा इसे larry constantine तथा Ed yourdon ने वर्णित किया था.

DFD components:-

Dfd components
DFD में निम्न चार मुख्य कंपोनेंट्स होते है.

1:- entities
2:- data storage
3:- processes
4:- data flow

1:- entities:- डेटा के source तथा destination को entities कहते है. entities को rectangle (आयत) के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है.

2:- data storage:- ऐसी जगह जहाँ डेटा स्टोर होता है. इसे एक ऐसे आयत से प्रदर्शित किया जाता है जिसकी एक साइड नहीं होती या दोनों साइड नहीं होती है.

3:- process:- यह एक कार्य होता है जो कि सिस्टम के द्वारा किया जाता है. इसे circle (वृत्त) या round-edged rectangle (गोल-धारित आयत) के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है.

4:- data flow:- यह डेटा के movement (गति) को दिखाता है. इसे arrow (तीर) द्वारा पर्दर्शित किया जाता है.

निवेदन:- आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें comment के माध्यम से बताएं तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

23 thoughts on “what is data flow diagram (DFD) in hindi?”

  1. Sr ji nice. . But eska diagram bda vala dusra tha. .
    Sr ji ye topic provide kra do plzz 2 3 din me @@@ preliminary investigation , fourth generation techniques, agile techniques. .planning process phase of planning , documentation guidelines, control objects. Gathering!!!!?????plzz sr 2 ya 3 din me plzz

    Reply
  2. Dear Sir soory per starting me kafi accha lggta tha iss page se pddme me per ab topics k beech me jo adds de dete ho naa sbssee ghhtiya triika lggta he mind distract ho jata he aapke topics ko pdne k bjaay falltu k adds me chla jata he innko thoda kisska k niichee lgaa dejiyee nAaa

    Reply
  3. Explain coupling and cohesion and its types?
    Plz sir full explain krke post krna and plz jldi krna my exam is near

    Reply
  4. You provide very good information about every topics.I always check your website when may exams are coming.Thankyou so much for providing such a better information.

    Reply
  5. Outstanding
    Mai sare subject k topic apke se hi read krti hu bht ache se likhte h aap
    Thank you sir
    Itne easy trike se aap smjha dete h ek baar me hi yaad ho jaye
    Mere abhi exam chal rhe h pr apka pdh kr to koi dar nhi lg rha sab kuch bht easily learn kr pa rhi hu
    Thanks a lot sir

    Reply

Leave a Comment