मैग्नेटिक टेप क्या है? – What is Magnetic Tape in Hindi?

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस पोस्ट में What is Magnetic Tape in Hindi (मैग्नेटिक टेप क्या है?) के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:-

Magnetic Tape in Hindi – मैग्नेटिक टेप क्या है?

  • Magnetic Tape एक सेकेंडरी मेमोरी है जिसका इस्तेमाल बहुत बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है.

  • दूसरे शब्दों में कहें तो, “मैग्नेटिक टेप एक स्टोरेज डिवाइस होती है जिसमें डेटा को स्टोर करने के लिए एक पतले प्लास्टिक के रिबन का इस्तेमाल किया जाता है.

  • मैग्नेटिक टेप एक non volatile मेमोरी है जिसका मतलब यह कि इसमें डेटा हमेशा के लिए स्टोर रहता है और बिजली के जाने पर भी डेटा delete (नष्ट) नहीं होता.

  • दूसरे स्टोरेज डिवाइस की तुलना में मैग्नेटिक टेप काफी सस्ता होता है और इसका उपयोग करना काफी सरल होता है। लेकिन इसकी डेटा को ट्रांसफर करने की स्पीड काफी कम होती है।

  • मैग्नेटिक टेप का इस्तेमाल पुराने समय में बहुत अधिक किया जाता था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है क्योंकि अब इसके स्थान पर दूसरे स्टोरेज डिवाइस (जैसे कि- पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क आदि) का इस्तेमाल किया जाता है.

  • मैग्नेटिक टेप डेटा को स्टोर करने की सबसे पुरानी तकनीक है। शुरुआती दौर में इसका उपयोग बाइनरी और ऑडियो डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता था।

  • मैग्नेटिक टेप में जिस प्लास्टिक रिबन का प्रयोग किया जाता है उसकी चौड़ाई 4 mm से 1 इंच तक हो सकती है।

  • मैग्नेटिक टेप 100 MB से लेकर 200 GB तक के डेटा को स्टोर कर सकती है।

  • Magnetic Tape डेटा को बहुत धीमी गति से read और write करती है क्योंकि यह डेटा को सीधे (direct) एक्सेस नहीं कर पाती।

  • मैग्नेटिक टेप का अविष्कार Fritz Pfleumer ने 1928 में किया था.
magnetic tape kya hai hindi

Features of Magnetic Tape in Hindi – मैग्नेटिक टेप की विशेषताएँ

Magnetic tape की निम्नलिखित विशेषताएँ होती है :-

1- मैग्नेटिक टेप एक पतले प्लास्टिक के रिबन का बना होता है जिस पर मैटल ऑक्साइड की परत चढ़ाई जाती है।

2- इसकी स्टोरेज छमता 100 MB से लेकर 200 GB तक होती है।

3- यह एक नॉन – वोलेटाइल मेमोरी होती है। यानी बिजली के चले जाने पर पर भी इसमें मौजूद डेटा डिलीट नहीं होता.

4- मैग्नेटिक टेप बहुत ही विश्वसनीय (reliable) है क्योंकि इसमें डेटा लम्बे समय तक सुरक्षित रहता है.

5- आधुनिक समय में यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं है क्योकि इस टेप की जगह अन्य स्टोरेज डिवाइस ने ले ली है।

6- मैग्नेटिक टेप को सीधे (direct) एक्सेस नहीं किया जा सकता इसे केवल sequence (क्रम) में ही एक्सेस किया जा सकता है.

इसे पढ़ें:-

Advantages of Magnetic Tape in Hindi – मैग्नेटिक टेप के लाभ

इसके फायदे नीचे दिए गये हैं:-

1- Cost (कीमत)

यह एक सस्ता स्टोरेज डिवाइस है. इसकी कीमत बहुत ही कम होती है।

2- Storage capacity (स्टोरेज क्षमता)

मैग्नेटिक टेप की स्टोरेज छमता अधिक होती है जिसकी वजह से यह अधिक मात्रा में डेटा को स्टोर कर सकता है। इसकी स्टोरेज छमता 100 MB से लेकर 200 GB तक हो सकती है।

3- Portable (वहनीय)

यह एक पोर्टेबल डिवाइस है अर्थात् इसे कही पर भी आसानी से लेकर जाया जा सकता है।

4- Reusable (दुबारा प्रयोग)

इसका इस्तेमाल हम एक से अधिक बार कर सकते है। इस डिवाइस में डेटा को डिलीट करके उसकी जगह दुसरे डेटा को स्टोर किया जा सकता है।

5- Large File (बड़ी फ़ाइल)

यह बड़ी आकार वाली फाइलों को स्टोर करने में सक्षम होता है।

6– Easy To Use (इस्तेमाल करने में आसान)

इसका इस्तेमाल करना काफी सरल होता है। यूजर आसानी से इस मेमोरी का उपयोग कर सकता है।

7- Long Life (लम्बी लाइफ)

इसकी लाइफ बहुत अधिक होती है. ये जल्दी ख़राब नहीं होते.

Disadvantages of Magnetic Tape in Hindi – मैग्नेटिक टेप के नुकसान

इसके नुकसान निम्नलिखित हैं:-

1- मैग्नेटिक टेप में मौजूद डेटा को एक्सेस करने में बहुत अधिक समय लगता है।

2इसकी डेटा को ट्रांसफर करने की स्पीड काफी धीमी होती है।

3- इस टेप में जो डेटा स्टोर होता है उसे मनुष्य नहीं पढ़ सकता।

4- धुल मिट्टी के कारण मैग्नेटिक टेप खराब हो जाते है।

5- इस टेप में जो डेटा स्टोर रहता है यूजर उसे अपडेट या चेंज नहीं कर सकता।

6- इसमें डेटा को केवल sequence (क्रम) में ही एक्सेस किया जा सकता है.

Applications of Magnetic in Hindi – मैग्नेटिक टेप के अनुप्रयोग  

इसका प्रयोग बहुत सारें कार्यों के लिए किया जाता है जिसके बारें में नीचे दिया गया है:-

1- मैग्नेटिक टेप का इस्तेमाल बाइनरी और ऑडियो डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

2- इसका इस्तेमाल डेटा का बैकअप लेने के लिए किया जाता है।

3- इसका उपयोग बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

4- इसका उपयोग डेटा को हमेशा के लिए स्टोर करने के लिए किया जाता है। 

5- इसका इस्तेमाल डेटा को ट्रांसफर करने के लिए भी किया जाता है।

6- यह ऑडियो और म्यूजिक को स्टोर करने में मददगार है।

Magnetic Tape और Magnetic Disk के बीच अंतर

इनके बीच अंतर को नीचे table के माध्यम से बताया गया है:-

Magnetic TapeMagnetic Disk
यह प्लास्टिक के रिबन का उपयोग data को स्टोर करने के लिए करता है.यह circular disk का उपयोग data को स्टोर करने के लिए करता है.
इसकी कीमत कम होती है.इसकी कीमत अधिक होती है.
इसका access time अधिक होता है.इसका access time कम होता है.
यह कम विश्वसनीय होता है.यह ज्यादा विश्वसनीय है.
इसके डेटा को ट्रान्सफर करने की speed (गति) कम होती है.इसके डेटा को ट्रान्सफर करने की speed (गति) अधिक होती है.
इसका इस्तेमाल backup memory के रूप में किया जाता है.इसका इस्तेमाल सेकेंडरी स्टोरेज के रूप में किया जाता है.
इसे update नहीं किया जा सकता.इसे update किया जा सकता है.
ये अधिक portable होते हैं.ये कम portable होते हैं.
यह magnetic disk से कम डेटा स्टोर करता है.यह magnetic tape से अधिक डेटा स्टोर कर सकता है.

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न –

मैग्नेटिक टेप से आप क्या समझते हैं?

मैग्नेटिक टेप में रिबन का केवल एक साइड ही डेटा को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह एक non volatile मेमोरी है जिसमें डेटा को स्टोर करने के लिए पतली चुंबकीय रिबन होती है.

चुंबकीय टेप किसकी बनी होती है?

चुम्बकीय टेप प्लास्टिक के रिबन से बना होता है जिस पर मैटल ऑक्साइड की परत चढ़ाई जाती है।

Reference:https://www.geeksforgeeks.org/magnetic-tape-memory/

निवेदन:- अगर आपके लिए What is Magnetic Tape in Hindi (चुम्बकीय टेप क्या है?) का यह आर्टिकल उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.

Leave a Comment