what is checksum in hindi?

Checksum verification in hindi:-

“checksum का प्रयोग दो समूहों के डेटा की तुलना करने के लिये किया जाता है और यह सुनश्चित किया जाता है कि दोनों समूहों का डेटा समान है और उसमें कोई त्रुटि नही है।”

इस विधि में sender डेटा की checksum वैल्यू को generate करता है तथा डेटा को receiver को send कर देता है। इसके बाद receiver उस डेटा की इसी तरह calculation करता है और checksum वैल्यू को generate करता है। यदि दोनों वैल्यू match करती है तो ये समझा जाता है कि डेटा का transmission सही तरीके से हुआ है उसमें कोई त्रुटि नही है।

checksum डेटा में त्रुटियों को detect करने की विधि है। checksum को हम hash sum भी कहते है।

checksum का प्रयोग डेटा( जो कि एक स्टोरेज एरिया से दूसरे में transmit हुई है) की integrity को सुनश्चित करने के लिए किया जाता है।

निवेदन:-अगर आपका किसी computer से सम्बंधित subjects को लेकर कोई सवाल या कोई topics है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ हिंदी में प्रकाशित करेंगे। तो देर किस बात की….

11 thoughts on “what is checksum in hindi?”

  1. Hello sir your website is osm and all topics are describe in very easy language
    Sir I wanted to know what is access central, IPsec and digital certification.

    Reply

Leave a Comment