hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Advantage and disadvantage of file oriented system in hindi (फ़ाइल ओरिएंटेड सिस्टम के लाभ और हानियों) के बारें में बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है:-
इसे पढ़ें:- फाइल सिस्टम क्या है?
टॉपिक
Advantage of file oriented system in hindi (फ़ाइल ओरिएंटेड सिस्टम के लाभ)
इसके निम्नलिखित लाभ है :-
1.Backup :- computer systems की files में स्टोर database का backup बहुत ही fast तथा automatically ले सकते है!
- compactness :- इसमें हम बहुत ही compact (सघन) तरीके से डाटा को स्टोर कर सकते है!
- Data retrieval:- इसमें हम बहुत ही अच्छी data retrieval तकनीकों का प्रयोग करके बहुत ही तेज और प्रभावी तरीके से files में स्टोर डाटा को retrieve कर सकते है !
- Editing:- computers में उपस्थित किसी file की information को Edit करना बहुत ही आसान है Editing के लिए इसमें विशिष्ट application programs या editing software का प्रयोग किया जाता है !
- Remote Access:- इसमें हम data को remotely access कर सकते है इसलिए user को उस data को access करने के लिए present location में उपस्थित रहना जरूरी नही होता है (present location मतलब जहाँ डाटा को रखा होता है)
- Sharing:- computer system की files में स्टोर data को हम बहुत सारें users के मध्य same time में share कर सकते है !
Disadvantage of file oriented system in hindi (फ़ाइल ओरिएंटेड सिस्टम की हानियाँ)
इसकी निम्नलिखित हानियाँ है:-
1:- Data redundancy:- Data redundancy का अर्थ है कि एक ही तरह के data का बहुत सारीं जगह duplication होना. Data redundancy से memory wastage होता है!
2:- Data inconsistency:- Data redundancy के कारण data inconsistent बनता है.
3:- इसमें डाटा को access करने में मुश्किल आती है क्योंकि इसका file processing system प्रभावी तथा सुविधाजनक नही होता है!
4:– इसमें data का isolation होता है इसलिए डाटा को विभिन application में share कर पाना कठिन होता है!
5:- integrity problem :-
Data integrity का अर्थ होता है की database में जो data स्टोर किया है वह correct तथा consistent दोनों हों. चूँकि file oriented system में data inconsistent रहता है इसलिए इसमें data integrity की परेशानी रहती है!
6:- Atomicity problem :- इसमें database का ऑपरेशन atomic नही है!
7:- security problem :- इसमें security अच्छी नही है क्योंकि कोई भी user किसी भी डाटा को access कर सकता है
निवेदन:- आपको advantage of file oriented system in hindi यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ share कीजिये तथा आपको कोई questions है आप उन्हें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.
Nice example sir.I like this page.